सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Sharad Pawar PM Modi aid to Palestine BJP leaders criticism more loyal than king

Sharad Pawar: फलस्तीन को मदद पर पीएम मोदी की तारीफ, NCP चीफ बोले- निंदा करने वाले BJP नेता राजा से अधिक वफादार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 20 Oct 2023 11:11 PM IST
सार

शरद पवार ने प्रधानमंत्री की तारीफ की। फलस्तीन को मानवीय मदद भेजना जारी रखने की घोषणा पर पवार ने कहा, इस्राइल का समर्थन करने की बात कहने पर प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले भाजपा नेता राजा से अधिक वफादार हैं।

विज्ञापन
Maharashtra Sharad Pawar PM Modi aid to Palestine BJP leaders criticism more loyal than king
Sharad Pawar - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि इस्राइल-फलस्तीन मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों की आलोचना करने वाले भाजपा नेता "राजा से भी अधिक वफादार" हैं। फलस्तीनियों को सहायता पर प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत करते हुए पवार ने कहा कि भारत का मानवीय मदद भेजना जारी रखने का फैसला पूर्व प्रधानमंत्रियों के रूख के मुताबिक है।
Trending Videos


इस्राइल और फलस्तीन पड़ोसी
शुक्रवार को पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- उनके (पवार) विचार, जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी सहित पूर्व प्रधानमंत्रियों के रुख के अनुरूप हैं। भारत ने लंबे समय से चले आ रहे विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किया है। समाधान ऐसा हो जहां इस्राइल और फलस्तीन पड़ोसी के रूप में शांति से रह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पवार ने क्यों की मोदी की सराहना
बता दें कि पवार पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने फलस्तीन के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के विचार पर कहा, युद्धग्रस्त इलाकों में मानवीय सहायता जारी रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा, "इस्राइल-फलस्तीन मुद्दे पर पिछले प्रधानमंत्रियों द्वारा उठाए गए रुख का समर्थन करने के लिए मैं मोदी की सराहना करता हूं।"

भाजपा नेताओं के बयान पर क्या बोले पवार
उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में, भाजपा नेताओं नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, देवेंद्र फडणवीस और हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी टिप्पणियों को समझे बिना "अनचाही सलाह और टिप्पणियां" की। पवार ने कहा कि मोदी के बयान से, उन्हें उम्मीद है कि मेरे बयान को गलत समझने वाले भाजपा नेता ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर देश के रुख को समझेंगे।''

पीएम मोदी के बयान पर पवार का पुराना बयान
पवार ने अंग्रेजी वाक्यांश ''राजा से भी अधिक वफादार'' (more loyal than the king) का इस्तेमाल कर कहा, शायद ये बात भाजपा नेताओं का रवैया दिखाती है। इससे पहले, पवार ने कहा था कि इस्राइल में हमास की घुसपैठ के बाद मोदी का प्रारंभिक बयान विदेश मंत्रालय से अलग स्थिति बताता है।

भारत हमेशा फलस्तीन के साथ
एनसीपी प्रमुख ने कहा था, "विदेश मंत्रालय के बयान से साफ होता है कि भारत ने हमेशा फलस्तीन मुद्दे का समर्थन किया है। हम ऐसा करना जारी रखेंगे, लेकिन हम किसी भी संगठन के खिलाफ हैं जो (आतंकवादी) हमलों में शामिल है। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस्राइल को आश्वासन दिया कि हम इस्राइल के साथ हैं।"

बीजेपी के निशाने पर पवार
इस बयान के बाद पवार बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए थे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि पवार को आतंकवाद की कड़ी निंदा करनी चाहिए और "वोट-बैंक की राजनीति" के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed