{"_id":"6793655a89b4e75344076c9a","slug":"maharashtra-teenage-girl-with-earphones-plugged-in-run-over-by-train-while-crossing-tracks-news-in-hindi-2025-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: काल बना ईयरफोन, गाने सुनते हुए पटरी पार करना पड़ा भारी; ट्रेन की चपेट में आने से युवती की हुई मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: काल बना ईयरफोन, गाने सुनते हुए पटरी पार करना पड़ा भारी; ट्रेन की चपेट में आने से युवती की हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 24 Jan 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार
पालघर जिलें 16 वर्षीय किशोरी के लिए ईयरफोन से गाना सुनते-सुनते पटरी पार करना काल बन गया। जहां युवती ने ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनी और उसके चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार
महाराष्ट्र के पालघर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 16 वर्षीय किशोरी का इयरफोन लगाकर ट्रेन की पटरी पार करना भारी पड़ गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मामले में अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 1.10 बजे सफले और केल्वे रोड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। मृतक लड़की वैष्णवी रावल जिले के मकने गांव की रहने वाली थी।
कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस के चपेट में आई किशोरी
अधिकारियों ने मामले में बताया कि जब वैष्णवी ट्रैक पार कर रही थी तभी कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की शायद आने वाली ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई होगी, क्योंकि उसने ईयरफोन लगा रखा था।
अस्पताल में लड़की ने तोड़ा दम
जीआरपी अधिकारी ने आगे बताया कि ट्रेन से टक्कर लगने के बाद लड़की को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह घटना उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 12 यात्रियों की मौत के एक दिन बाद हुई, जब वे आग लगने के डर से जल्दबाजी में 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए, और बगल की पटरियों पर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस के चपेट में आई किशोरी
अधिकारियों ने मामले में बताया कि जब वैष्णवी ट्रैक पार कर रही थी तभी कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की शायद आने वाली ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई होगी, क्योंकि उसने ईयरफोन लगा रखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में लड़की ने तोड़ा दम
जीआरपी अधिकारी ने आगे बताया कि ट्रेन से टक्कर लगने के बाद लड़की को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह घटना उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 12 यात्रियों की मौत के एक दिन बाद हुई, जब वे आग लगने के डर से जल्दबाजी में 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए, और बगल की पटरियों पर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।