{"_id":"68231330217ebd1cd90771d9","slug":"telecom-bsnl-users-trouble-of-not-getting-network-will-end-company-has-installed-84000-4g-towers-now-this-wor-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telecom: BSNL यूसर्ज की नेटवर्क नहीं मिलने की झंझट होगी खत्म? कंपनी ने लगाए 84 हजार 4G टॉवर, अब बचा है ये काम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telecom: BSNL यूसर्ज की नेटवर्क नहीं मिलने की झंझट होगी खत्म? कंपनी ने लगाए 84 हजार 4G टॉवर, अब बचा है ये काम
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 13 May 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
सरकारी टेलीकॉम कंपनी पिछले साल से ही अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम कर रही है। कंपनी को सरकार की तरफ से इसके लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

BSNL 4G
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के उपभोक्ताओं को जल्द ही नेटवर्क की समस्या से निजात मिलने जा रही है। कंपनी अपने नेटवर्क को सुधारने के लिए मोबाइल टावर को बेहतर बनाने में जुटी हुई है। दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल से पोस्ट करके बताया कि स्वदेशी तकनीक से बने 1 लाख में से 84 हजार 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिया गया है। दूरसंचार विभाग द्वारा शेयर किए गए 8 सेकेंड के वीडियो में बताया कि 1 लाख मोबाइल टावर लगाने का काम 83.99 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसका मतलब है कि लगभग 84 हजार टावर लगा दिए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, कंपनी पिछले वर्ष से ही स्वदेशी तकनीक वाले 4 जी मोबाइल टावर पूरे देश में लगा रही है, जिसे बाद में 5 जी में अपग्रेड किया जाएगा। बीएसएनएल ने पूरे भारत में 1 लाख नए 4 जी मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है, ताकि कंपनी के 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। भारत संचार निगम लिमिटेड लगातार नए मोबाइल टावर लगा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी टेलीकॉम कंपनी पिछले साल से ही अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम कर रही है। कंपनी को सरकार की तरफ से इसके लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने के बाद कंपनी अपनी 5जी सर्विस को भी लॉन्च करेगी। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल जून में कंपनी अपनी 5 जी सर्विस लॉन्च कर सकती है।
चुनिंदा शहरों में मौजूद होगा बीएसएनएल 5जी नेटवर्क
हाल ही में बीएसएनएल की तरफ से कहा गया था कि कंपनी दिल्ली में नेटवर्क-एज-ए-सर्विस के जरिए अपनी 5जी नेटवर्क शुरू करने जा रही है। बीएसएनएल इसे तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। बीएसएनएल 5G नेटवर्क को सबसे पहले किन शहरों में लॉन्च किया जाए? इस पर सरकारी कंपनी का कहना है कि, इस पर विचार किया जा रहा है। कंपनी अगले कुछ माह में चुनिंदा शहरों में जल्द से जल्द 5 जी शुरू कर सकती है।