सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 13th May North East West South India Politics Crime National News In Hindi

Updates: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने की पीएम मोदी की तारीफ; पूर्व राज्यसभा सांसद नेपालदेब भट्टाचार्य का निधन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 13 May 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
News Updates 13th May North East West South India Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
loader

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की नई नीति बनाई और राष्ट्र के नाम अपने संबोधन को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए कड़ी चेतावनी बताया। सीएम नायडू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण नहीं दिया, उन्होंने भारत की नई नीति बनाई। उनका संबोधन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए कड़ी चेतावनी और दुनिया को ताकत का स्पष्ट संदेश था।'

विज्ञापन
Trending Videos


मुख्यमंत्री के अनुसार, भारत आज अपनी प्राचीन आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक आधुनिक क्षमताओं के लिए वैश्विक सम्मान प्राप्त करता है। उन्होंने सोमवार को कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमने सीमा पार राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन और हथियारों को सफलतापूर्वक तैनात किया।' सीएम नायडू ने कहा कि हमारी भारत निर्मित रक्षा तकनीक ने हमारे देश की रक्षा के लिए आधुनिक युद्ध के लिए हमारी तत्परता को दिखाया है, जिससे हर भारतीय को गर्व है। इसके अलावा, केंद्र में एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी टीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत, शांतिपूर्ण इरादे, ताकत में दुर्जेय और उद्देश्य में अडिग है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीपीआई (एम) के पूर्व राज्यसभा सदस्य नेपालदेब भट्टाचार्य का 75 वर्ष की आयु में निधन
पूर्व राज्यसभा सांसद और एसएफआई के पूर्व अखिल भारतीय महासचिव नेपालदेव भट्टाचार्य का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। माकपा के एक नेता ने बताया कि माकपा राज्य समिति के पूर्व सदस्य भट्टाचार्य का दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने बताया कि 75 वर्षीय माकपा नेता के परिवार में उनकी पत्नी हैं। भट्टाचार्य 1981 से 1988 तक राज्यसभा सदस्य रहे।

त्रिपुरा के सीएम ने पीएम मोदी के संबोधन की सराहना
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ देश के अडिग रुख को दर्शाता है। सीएम ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में नैतिक शक्ति और सैन्य संकल्प का समावेश है, जो देश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सशक्त संबोधन आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को दर्शाता है, जो हमारे सशस्त्र बलों और नागरिकों में समान रूप से आत्मविश्वास भरता है।' इस बीच, राज्य कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि जब पूरा देश और पूरा विपक्ष उनका समर्थन कर रहा था, तो भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस क्यों नहीं लिया। फेसबुक पर एक पोस्ट में यह भी पूछा गया, 'पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी कहां हैं? अमेरिका के दबाव के बाद देश ने तत्काल युद्ध विराम पर सहमति क्यों जताई? पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद बीएसएफ जवान पूर्णम साहू कब वापस आएंगे?' 

सौर ऊर्जा निगम के सीएमडी हटाए गए
केंद्र सरकार ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम लि. (एसईसीआई) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। 1987 बैच के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रामेश्वर गुप्ता जून, 2023 से इस पद पर थे। दो साल का उनका कार्यकाल जून में पूरा होने वाला था। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव संतोष कुमार सारंगी को एसईसीआई प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

गुप्ता को पद से हटाए जाने की वजह नहीं बताई गई है। एसईसीआई सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख नवरत्न कंपनी है, जो देश में अक्षय ऊर्जा क्षमता के विकास व विस्तार के लिए समर्पित है। कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मंजूरी दे दी है।

गुजरात : 10 दिनों में सूरत से 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार
तेलंगाना पुलिस ने एक अभियान के तहत 10 दिनों में सूरत से 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें निजी कर्मचारी, व्यवसायी और एक निजी बैंक कर्मचारी शामिल हैं। तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने सोमवार को दावा किया कि ये सभी तेलंगाना के 60 सहित देशभर में साइबर अपराध के 515 मामलों में शामिल थे। ये गिरफ्तारियां एक से 10 मई के बीच की गईं। ब्यूरो की निदेशक शिखा गोयल ने कहा कि आरोपी निवेश और ट्रेडिंग का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि आरोपियों ने 27 फर्जी खातों के जरिये लगभग 4.37 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया। मामले की जांच जारी है।  

नगालैंड : 16 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में 5 से 12 मई के बीच संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंधित समूहों के 16 कैडरों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 17 हथियार, 17 आईईडी, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई। यह अभियान इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, तेंगनौपाल, चंदेल और सेनापति जिलों में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, 4 से 5 मई को इंफाल पश्चिम और चंदेल से एक एके-47, एक संशोधित .303 राइफल, 11 आईईडी और गोला-बारूद बरामद किया गया। तेंगनौपाल से 7 मई को एक एके-56, इनसास राइफल और छह आईईडी जब्त किए गए। 8 मई को सेनापति जिले से दो बोल्ट-एक्शन राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई थी, जबकि 10 मई को इंफाल पश्चिम से एसएलआर, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए।  

आंध्र के गांवों में रहने वाले रक्षा कर्मियों को संपत्ति कर में छूट
आंध्र प्रदेश सरकार ने गांवों में रहने वाले रक्षा कर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता जताते हुए उन्हें संपत्ति कर में छूट देने की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने रविवार की रात सोशल मीडिया में लिखा, सरकार ने ग्राम पंचायत की सीमा क्षेत्र के भीतर भारतीय रक्षा बलों के कर्मियों के घरों को संपत्ति कर में छूट देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह छूट पहले सेवानिवृत्त सैनिकों या सीमाओं पर तैनात कर्मियों तक सीमित थी, लेकिन अब सभी सक्रिय रक्षा कर्मियों को भी मिलेगी, भले ही वे देश में कहीं भी तैनात हों।  

शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस की कर्मचारी के परिवार को 62 लाख का मुआवजा देने का फैसला बरकरार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता शाहरुख खान के ‘प्रोडक्शन हाउस’ की एक कर्मचारी के परिवार को 62 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला बरकरार रखा। अदालत ने कहा कि पूर्ण मुआवजा मिलना मुश्किल होता है, लेकिन उचित मुआवजा मिलना नियम होना चाहिए।शाहरुख खान के ‘प्रोडक्शन हाउस’ की कर्मचारी एक ‘हिट एंड रन’ मामले में घायल हो गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई। जस्टिस गिरीश कुलकर्णी और जस्टिस अद्वैत सेठना की पीठ ने नौ मई को कहा कि उसे मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण की ओर से नवंबर, 2020 में पारित आदेश में कोई विकृति, अवैधता या अनियमितता नहीं मिली और उसने इसे रद्द करने से इन्कार कर दिया। पीठ ने न्यायाधिकरण के आदेश को चुनौती देने वाली ‘चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि.’ की याचिका को खारिज कर दिया।  

एफटीए : भारत ने ब्रिटेन की डाटा विशिष्टता मांग को नहीं किया स्वीकार
भारत ने घरेलू जेनेरिक दवा उद्योग के हितों की रक्षा के लिए 6 मई को घोषित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में 'डाटा विशिष्टता' प्रावधान को शामिल करने की ब्रिटेन की मांग को स्वीकार नहीं किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत के दौरान ब्रिटेन ने व्यापार समझौते में इस प्रावधान को शामिल करने को कहा था, लेकिन भारत ने इसे अस्वीकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि जेनेरिक दवा उद्योग को फलने-फूलने देना हमारा बहुत महत्वपूर्ण उद्देश्य है। डाटा एक्सक्लूसिविटी इनोवेटर कंपनियों ने अपने उत्पादों की उपयोगिता साबित करने के लिए तैयार किए गए तकनीकी डाटा को सुरक्षा प्रदान करती है।  

पांच दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे संघ प्रमुख भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम ओडिशा पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच वह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाईअड्डे पर पहुंचे। यात्रा के दौरान भागवत संगठनात्मक बैठकों और प्रशिक्षण सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। आरएसएस के एक नेता ने बताया कि भागवत कटक के गतिरौटपटना में संघ शिक्षा शिविर में रहेंगे।  

फोनपे से भुगतान में गड़बड़ी से हजारों यूजर्स हुए परेशान
फिनटेक एप फोनपे में सोमवार को व्यवधान उत्पन्न हो गया। उपयोगकर्ताओं ने भुगतान और फंड ट्रांसफर में परेशानी की शिकायत करते हुए कहा कि उनका एप नहीं चल रहा है। फोनपे ने शिकायत के जवाब में कहा, वह समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। इस गड़बड़ी ने पेटीएम और गूगल पे जैसे अन्य यूपीआई एप को भी प्रभावित किया। डाउनडिटेक्टर पर हजारों यूजर्स ने समस्या को लेकर रिपोर्ट की।  

मणिपुर में 11 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 11.05 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शनिवार को न्यू लामका के पास एक चार पहिया वाहन को रोका। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर 1.16 किलोग्राम हेरोइन से भरे 97 साबुन के डिब्बे मिले। इसके बाद वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक को मिली जान से मारने की धमकी
तथ्य-जांच करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके घर का पता और मोबाइल नंबर कथित तौर पर लीक होने के बाद मिली धमकी के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सोमवार रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में, उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों ने उनके घर का पता और मोबाइल नंबर लीक कर दिया है। उन्होंने आगे दावा किया कि जब उन्होंने पिछली बार इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी, तो कुछ महीनों के बाद एफआईआर बंद कर दी गई थी।

उन्होंने उन हैंडल को भी साझा किया, जिन्होंने उनका व्यक्तिगत पता और मोबाइल नंबर लीक किया था और कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को उस पते पर रहने की धमकी है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें इस संबंध में उनसे शिकायत मिली है। लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। शिकायत को आर टी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया जाएगा क्योंकि वह वहीं रहते हैं।'

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री ने दी बम की धमकी
इंफाल से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बम की धमकी दी। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री ने पूछा कि क्या मेरे पास बम है? यह सुनते ही सुरक्षा बलों ने उसकी जांच की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed