{"_id":"68ca673d317563d29c02d474","slug":"maharashtra-tribal-man-body-was-dumped-near-highway-man-death-was-ruled-murder-brother-sister-in-law-arrested-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: ठाणे में हाईवे के पास आदिवासी का शव फेंका; नागपुर में शख्स की मौत निकली हत्या; भाई-भाभी गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: ठाणे में हाईवे के पास आदिवासी का शव फेंका; नागपुर में शख्स की मौत निकली हत्या; भाई-भाभी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठाणे/नागपुर
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र में चार लोगों ने पुराने विवाद के बाद एक आदिवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को समृद्धि राजमार्ग के पास फेंक दिया। इसके अलावा नागपुर में भाई की कथित तौर पर हत्या करने और इसे आकस्मिक मौत का मामला बताने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे में चार लोगों ने पुराने विवाद के बाद एक आदिवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को समृद्धि राजमार्ग के पास फेंक दिया। शव मंगलवार सुबह मुंबई-नागपुर समृद्धि राजमार्ग पर रतनधाले गांव के पास मिला। शाहपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का प्रधानपाड़ा गांव निवासी 47 वर्षीय पीड़ित रामदास गोरखाने के साथ विवाद था।

Trending Videos
एक तीखी बहस के बाद उन्होंने कथित तौर पर गोरखाने को लात-घूंसों और लाठियों से भी मारा। अधिकारी ने बताया कि जब उनके भतीजे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें एक तरफ हटने को कहा और पीड़ित को जबरदस्ती एक जीप में डालकर ले गए। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे कुछ राहगीरों को हाईवे के पास शव मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि बाद में शव को फोरेंसिक जांच के लिए मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकेश धागे ने बताया कि पीड़िता के भतीजे की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सुनील निमसे नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत अपहरण और हत्या के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नागपुर में क्या हुआ?
दूसरी ओर नागपुर में अपने भाई की कथित तौर पर हत्या करने और इसे आकस्मिक मौत का मामला बताने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। 40 वर्षीय व्यक्ति 2 सितंबर को शिव नगर स्थित इरोस सोसाइटी स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत पाया गया था।
मनकापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उसके परिवार ने दावा किया था कि वह फिसल गया था और उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट के कारण सिर में गंभीर चोटें आने का संकेत मिला है। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की शराब पीने की आदत के कारण परिवार के सदस्यों में तनाव था। संदेह के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मृतक के बड़े भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।