सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Uddhav Thackeray said Anant Tare had warned me about Eknath Shinde I should have listened to hi

Politics: 'ये आदमी एक दिन धोखा देगा...2014 में अनंत तरे ने चेताया था'; उद्धव ने शिंदे को लेकर किया बड़ा दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 11 Oct 2025 11:18 PM IST
सार

ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता अनंत तरे ने 2014 में ही एकनाथ शिंदे को लेकर आगाह किया था कि ये आदमी एक दिन धोखा देगा, लेकिन मैंने बात गंभीरता से नहीं ली।

विज्ञापन
Maharashtra Uddhav Thackeray said Anant Tare had warned me about Eknath Shinde I should have listened to hi
उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता और तीन बार ठाणे के मेयर रहे अनंत तरे ने उन्हें 2014 में ही एकनाथ शिंदे को लेकर आगाह किया था। उन्होंने कहा, "तरे जी ने उस वक्त मुझे कहा था कि 'यह आदमी' एक दिन धोखा देगा, लेकिन मैने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, मुझे उनकी बात गंभीरता से लेनी चाहिए थी।

Trending Videos

उद्धव ठाकरे ये बात ठाणे में अनंत तरे पर लिखी एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिंदे का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग वफादारी का मुखौटा पहनकर हमारे बीच घूमते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। ठाकरे ने कहा कि अगर मैंने तरे जी की बात मानी होती, तो आज जो स्थिति है, वह नहीं होती।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में मुआवजे पर सियासत: उद्धव बोले- किसानों के साथ सबसे क्रूर मजाक, एकनाथ शिंदे बोले- घड़ियाली आंसू..

ठाणे ठेकेदारों का शहर बन गया- उद्धव
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाणे अब 'शिवसैनिकों का शहर' नहीं, ठेकेदारों का शहर बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाणे में विकास के नाम पर केवल धन की लूट हुई है। पैसे तो खर्च किए गए हैं, लेकिन विकास कहां है? शहर का खजाना लूटा जा रहा है। हम जल्द ही मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के खजाने को लूटने वालों के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे। दरअसल ठाणे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है। 

ये भी पढ़ें:- Odisha Fishery Projects: ओडिशा को पीएम मोदी की सौगात, 160 करोड़ की दो मत्स्य परियोजनाओं की रखी आधारशिला

भाजपा पर भी साधा निशाना
इस दौरान ठाकरे ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 में शिवसेना ने भाजपा से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ा था क्योंकि भाजपा पार्टी को खत्म करने की साजिश कर रही थी। गौरतलब है कि जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिससे उनकी सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे ने भाजपा से हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री पद संभाला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed