सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra: चोरी के आरोपी ने पुलिस स्टेशन में की आत्महत्या; महाराष्ट्र विधानमंडल ने सीजेआई गवई का किया सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला

चोरी के एक मामले में गिरफ्तार 26 वर्षीय युवक ने मुंबई के सहार पुलिस थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अंकित रामजी राय के रूप में हुई और उसे पिछले महीने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। रविवार रात को उसने कथित तौर पर पुलिस थाने के बाथरूम में खिड़की से रूमाल का उपयोग कर फांसी लगा ली। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और घटना की जांच जारी है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


महाराष्ट्र विधानसभा ने सीजेआई गवई का किया अभिनंदन
महाराष्ट्र विधानसभा ने मंगलवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई को शीर्ष पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी। अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधानसभा में बधाई प्रस्ताव पेश किया और कहा कि गवई की नियुक्ति गर्व की बात है। प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे न्यायमूर्ति गवई को 14 नवंबर 2003 को बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। उन्होंने 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली, उन्होंने मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का स्थान लिया। उनके पिता आरएस गवई महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष के साथ-साथ बिहार, सिक्किम और केरल के राज्यपाल भी रह चुके थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


मनसे नेता पुलिस हिरासत में
ठाणे में फूड स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारने के खिलाफ व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में रैली से पहले मनसे नेता अविनाश जाधव को पुलिस हिरासत में लिया गया। 


नए कानून से नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा
महाराष्ट्र सरकार शहरी इलाकों में नक्सलवाद और उससे सहानुभूति रखने वालों पर लगाम लगाने के लिए नया कानून लाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को इस प्रस्तावित कानून के मसौदे की समीक्षा की। यह नए कानून से नक्सलियों पर कसेगा शिकंजाबिल मानसून सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक का नाम महाराष्ट्र विशेष लोक सुरक्षा विधेयक है, जिसे राज्य विधानमंडल की संयुक्त चयन समिति ने अंतिम रूप दिया है।

मामले में एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्तनए कानून से नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा समिति द्वारा तैयार मसौदे की प्रस्तुति की गई और यह विधेयक इस सप्ताह या अगले सप्ताह विधानसभा में पेश किया जाएगा। यह कानून ऐसे व्यक्तियों और संगठनों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिनका नक्सलवाद से सीधा या परोक्ष संबंध है।
 

बता दें कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस बिल को सबसे पहले दिसंबर में नागपुर में हुई शीतकालीन सत्र के दौरान दोबारा पेश किया था। इसके बाद इसे राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता वाली समिति को विचार के लिए भेजा गया था। इस समिति को लगभग 12,000 आपत्तियां और सुझाव इस बिल के संबंध में प्राप्त हुए, जिन्हें ध्यान में रखते हुए इसे संशोधित किया गया है।

महाराष्ट्र में सोमवार को मिले कोविड के छह नए मरीज
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस साल जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 2,583 हो गई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। नई रिपोर्ट के मुताबिक, 6 में से 5 मामले मुंबई में और 1 मामला नागपुर में दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से अब तक राज्यभर में कुल 33,556 कोविड टेस्ट किए गए हैं। वहीं, 2,483 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।बता दें कि मुंबई में अब तक कुल 1,017 केस सामने आए हैं, जिनमें से 551 मामले जून में और 25 मामले जुलाई में दर्ज किए गए हैं।

 

पुणे रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार देर रात एक 35 वर्षीय युवक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी सूरज शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बुंद गार्डन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र गायकवाड़ ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मामले में पुलिस अधिकारी मिलिंद मोहिटे के अनुसार, सूरज शुक्ला की बहन की हाल ही में मृत्यु हुई थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। उसके पास से कुछ धार्मिक पुस्तकें और एक तेज़धार हथियार (बिलहुक) मिला है। उसी हथियार से वह मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हथियार सातारा जिले के वाई इलाके से नारियल छीलने के लिए खरीदा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पत्नी एक आईटी कंपनी में काम करती है और कुछ दिनों पहले शहर से बाहर गई है। अब तक की जांच में आरोपी का किसी चरमपंथी संगठन से कोई संबंध नहीं मिला है, लेकिन उसका फोन जब्त कर जांच जारी है।

रायगढ़ तट पर बहकर आई संदिग्ध नाव निकली मछली पकड़ने वाला जाल
महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर अरब सागर में देखी गई संदिग्ध नाव की पहचान हो गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि संदिग्ध नाव की पहचान मछली पकड़ने वाले जाल के रूप में हुई है, जिसमें एआईएस ट्रांसपोंडर लगा था। नाव भारतीय जलक्षेत्र में बहकर आई थी। पुलिस ने बताया कि कई एजेंसियों की मदद से 20 घंटे के तलाशी अभियान के बाद इसकी पहचान की गई। रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक आंचल दलाल ने बताया कि हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए संवेदनशील अभियान को अभी तक बंद नहीं किया गया है। दरअसर, भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार रात पुलिस को सूचना दी कि संदिग्ध पाकिस्तानी नाव 'मुकदर बोया 99' जिसका नाव नंबर एमएमएसआई-463800411 है, को कोरलाई किले के पास देखा गया है, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।

एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के लिए विशेषाधिकार समिति कामरा को जारी करेगी कारण बताओ नोटिस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है। अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी प्रसाद लाल की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति ने पिछले सप्ताह हुई बैठक में कुनाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान भाजपा एमएलसी प्रवीण दारकेकर ने कॉमेडियन कामरा और शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया था। इसमें कहा गया कि कामरा के पैरोडी गीत में एकनाथ के लिए अपमानजनक संदर्भ थे और उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसका शिवसेना (यूबीटी) सुषमा ने समर्थन किया था।

22 सुनसान स्थानों पर निगरानी बढ़ाएगी पुणे पुलिस
पुणे पुलिस आपातकालीन कॉल बॉक्स (ईसीबी), एआई-सक्षम कैमरे, सार्वजनिक घोषणा (पीए) प्रणाली, स्मार्ट फ्लडलाइट और अन्य उपकरण लगाकर पहाड़ियों और घाटों सहित 22 एकांत स्थानों पर निगरानी बढ़ाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बोपदेव घाट पर प्रणाली स्थापित की जा चुकी है। सहायक पुलिस आयुक्त (आईटी) विवेक पवार ने कहा कि इन स्थानों की कमांड सेंटर से लाइव निगरानी की जाती है। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि देखी जाती है, तो दूर से घोषणा करके लोगों से क्षेत्र खाली करने को कहा जा सकता है। फिलहाल बोपदेव घाट पर परीक्षण के लिए रखे गए ईसीबी में एक पैनिक बटन है जो कमांड सेंटर पर अलर्ट भेजता है। इसके अलावा खादी मशीन चौक से बोपदेव घाट तक फाइबर-ऑप्टिक लाइन बिछाई गई है। वहीं नियंत्रण कक्ष से दूर से संचालित स्मार्ट फ्लडलाइट्स भी लगाई गई हैं। निगरानी में आने वाले अन्य क्षेत्रों में तलजाई हिल, हनुमान टेकड़ी, वेताल टेकड़ी, बानेर हिल्स, एआरएआई हिल्स, खडकवासला बांध, अर्नेश्वर मंदिर, दिघी घाट, पाषाण झील, पार्वती हिल्स, बोलाई माता मंदिर, जोगेश्वर मंदिर, गंगाधाम टेकड़ी, दिघी हिल्स, कात्रज की पुरानी सुरंग, चतुश्रृंगी हिल्स, पुणे विश्वविद्यालय प्रवेश/निकास बिंदु, पारसी ग्राउंड, एनआईबीएम वन क्षेत्र, रामटेकड़ी, वासहाट कैनाल रोड और जनता शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed