सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane pune crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra Updates: घाटकोपर में मराठी न बोलने पर महिला से अभद्रता; 11 साल के बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 21 Jul 2025 08:23 AM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane pune crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

घाटकोपर में मराठी न बोलने पर कुछ लोगों ने महिला से अभद्रता की। कुछ लोगों ने एक महिला को घेर लिया और उस पर मराठी में बात करने के लिए चिल्लाने लगे। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक संजीरा देवी नामक महिला अपने घर के सामने खड़ी थी। उसने देखा कि कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया है। जब उसने उन लोगों से थोड़ी जगह मांगी, तो उन्होंने उसे मराठी में बात करने को कहा। उसने मना कर दिया। लोग कहने लगे कि मराठी में बोलो। यह महाराष्ट्र है। इस पर महिला ने कहा कि नहीं, आप हिंदी में बात करते हैं। बताइए, क्या आप हिंदुस्तानी नहीं हैं? क्या आप हिंदुस्तान से नहीं हैं? इस पर आदमी ने जवाब दिया कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जब तक पुलिस पहुंची, वे लोग जा चुके थे।

loader
Trending Videos


11 साल के बच्चे पर पिटबुल का हमला
मुंबई में एक 11 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पिटबुल के मालिक ने जानबूझकर उसे बच्चे पर छोड़ दिया था। घटना के वायरल वीडियो में दिखा कि डरा हुआ बच्चा एक ऑटो-रिक्शा के अंदर दिखाई दे रहा है और कुत्ता उसके बगल में बैठा है। उसका मालिक रिक्शा की आगे की सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है, जो बच्चे की डरी हुई प्रतिक्रियाओं से खुश है। उसने कुत्ते का पट्टा भी नहीं पकड़ा हुआ था। कुछ सेकंड बाद लड़का चीखता है और कुत्ता उसकी ठुड्डी पर काटने के लिए झपट पड़ता है। वह किसी तरह रिक्शे से  निकलता है, जबकि पिटबुल उसके कपड़े छीन लेता है। कुत्ते का मालिक बच्चे की मदद करने के बजाय, हंसता रहता है। पीड़ित बच्चे ने बताया कि कुत्ते ने मुझे काट लिया। फिर मैं भाग गया। उसने मेरे कपड़े भी छीन लिए। उसने यह भी बताया कि उसने कुत्ते के मालिक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह हंसता रहा। कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


धनंजय मुंडे बोले- अगर दुश्मनी मुझसे थी, तो बीड को बदनाम क्यों किया
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को कहा कि हो सकता है किसी की उनसे दुश्मनी रही हो, लेकिन एक घटना को लेकर पूरे बीड जिले को बदनाम कर दिया गया। राकांपा नेता बीड में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उनकी पार्टी प्रमुख अजित पवार और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मौजूद थे। मुंडे, जो जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, को दिसंबर 2024 में  सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद हुए भारी हंगामे के बाद कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

ठाणे में मजदूर के सिर पर गिरा खिड़की का फ्रेम, मौत
ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में रविवार को इमारत की मरम्मत के दौरान एक पुरानी इमारत की खिड़की का फ्रेम एक मजदूर के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई जब माया होटल के पास स्थित एक जर्जर इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था। मृतक की पहचान केवल रावसाहेब के रूप में हुई है। दमकल अधिकारी ने कहा, 'फ्रेम के टकराने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।' उन्होंने आगे बताया कि उसे सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट के घर घुसने की कोशिश
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने दावा किया है कि रविवार रात एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। यह घटना मुंबई के लिंक रोड स्थित उनके आवास पर रात करीब 10:30 बजे से 11 बजे के बीच घटी। मंत्री संजय शिरसाट ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआत में मुझे लगा कि कोई नशे में धुत व्यक्ति हंगामा कर रहा है। लेकिन बाद में पुलिस से जानकारी मिली कि वह व्यक्ति आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है, जो समता नगर से मेरे घर गलत इरादे से आया था। शिरसाट ने आगे कहा कि अभी जांच चल रही है, इसलिए मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

जलना में एनसीपी कार्यालय को जलाने की कोशिश, छावा संगठन के पांच कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
महाराष्ट्र के जलना जिले में छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यालय को आग लगाने की कोशिश की। यह घटना रविवार देर रात की है और पुलिस ने इस मामले में पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे कुछ लोग पेट्रोल की बोतल लेकर एनसीपी कार्यालय पहुंचे और शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि वहां मौजूद स्टाफ की सूझबूझ से समय पर आग बुझा दी गई और बड़ा हादसा टल गया।

नारेबाजी भी की गई
आरोपियों ने मौके पर एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस घटना से कुछ घंटे पहले लातूर में एनसीपी कार्यकर्ताओं और छावा संगठन के सदस्यों के बीच झड़प हो गई थी। छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

नवी मुंबई में एमएनएस और अन्य दलों का विरोध, भाजपा विधायक के कार्यालय से गुजराती बोर्ड हटवाया गया
नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती बोर्ड को हटवा दिया। यह बोर्ड गुजरात के भाजपा विधायक वीरेंद्रसिंह जाडेजा के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर लगा था। विरोध के बाद पुलिस की मौजूदगी में यह बोर्ड हटाया गया। बता दें कि भाजपा विधायक वीरेंद्रसिंह जाडेजा गुजरात के रापर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके नवी मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर गुजराती भाषा में एक पट्टिका (बोर्ड) लगी थी, जिसे लेकर एमएनएस और अन्य दलों ने आपत्ति जताई थी। पिछले हफ्ते एमएनएस ने बोर्ड हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed