सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Badlapur Rajkot Shivaji Thane Mumbai Pune Education Politics Crime and other Hindi News

Maharashtra: संतोष जगदाले के परिजनों से मिले जेपी नड्डा; मुंबई जाने वाले विमान का 'टायर फटा', कोई हताहत नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Sat, 26 Apr 2025 09:38 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Badlapur Rajkot Shivaji Thane Mumbai Pune Education Politics Crime and other Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos
ठाणे जिले में एक महिला के दुष्कर्म और उत्पीड़न के आरोप में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आईटी पेशेवर है और भिवंडी का निवासी है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी, जानबूझकर अपमान करने और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और 10 अगस्त 2024 से इस साल 23 अप्रैल के बीच उसे परेशान किया। आरोपी ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी। इसके बाद महिला ने आरोपी से रिश्ता तोड़ दिया और उससे अपनी सारी तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा। उसने रिश्ता हमेशा के लिए खत्म करने के लिए पीड़िता से दो लाख रुपये की मांग की। जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने कथित तौर पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उनकी तस्वीरें पोस्ट कर दीं। पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos


प्लाईवुड गोदाम में आग लगी, दमकलकर्मी झुलसा
ठाणे जिले में शनिवार तड़के एक प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई। इासमें एक दमकलकर्मी झुलस गया। पुलिस ने बताया कि भिवंडी के रहनाल गांव में तीन मंजिला इमारत में सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई और अग्निशमन अभियान जारी है। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार ने कहा कि घायल अग्निशमन कर्मी को पैर में फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि इमारत के अंदर रखे प्लाईवुड के स्टॉक के कारण आग ने तेजी से इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर हैं। पवार ने कहा कि यह कठिन ऑपरेशन है। गोदाम प्लाईवुड से भरा हुआ है। आग बहुत तेज है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राजकोट में कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएगी शिवाजी की मूर्ति
महाराष्ट्र के राजकोट किले में बन रही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का काम अंतिम चरण में है। एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गई शिवजी महाराज की मूर्ति कुछ ही महीने बाद ढह गई थी। इस मुद्दे पर विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को महीनों तक घेरे रखा था। विपक्ष ने सरकार पर मूर्ति निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह घटना महान योद्धा शिवाजी महाराज का अपमान है। मालवण (जहां किला स्थित है) के राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अजीत पाटिल ने कहा कि मूर्ति का कार्य आने वाले कुछ ही दिनों में संपन्न हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर अब तक करीब 31 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। हालांकि पाटिल ने मूर्ति उद्घाटन की तिथि से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा करने से मना कर दिया। बन रही शिवाजी महाराज की मूर्ति जमीन से 93 फीट ऊंची होगी। सिर से पैर तक की आकृति 60 फीट की होगी, जबकि तलवार 23 फीट की होगी।

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के कागजात CID को सौंपे गए
बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार के कुछ ही घंटे बाद महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग ने शुक्रवार शाम को बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की हत्या से संबंधित मामले के कागजात मुंबई अपराध शाखा को सौंप दिए। एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा कागजात का अध्ययन करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहलगाम हमला से सदमे में आए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे मुंबई के ये चार अस्पताल  
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुंबई के चार नगर निगम अस्पताल अब घायलों और उनके परिजनों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। एक अधिकारी ने बताया कि नायर, केईएम, सायन और कूपर अस्पताल में यह सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दी जाएगी। इन सेवाओं में तनाव का आकलन, परामर्श, PTSD (पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) की जांच और ज़रूरत पड़ने पर दवा व अस्पताल में भर्ती शामिल है।

बयान के मुताबिक, शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक भी इमरजेंसी काउंसलिंग और दवाएं दी जाएँगी। ये सेवाएँ तनाव, अनिद्रा (नींद न आना), बेचैनी और घटना से जुड़ी बुरी यादों को लेकर मदद करेंगी। इसके साथ ही आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन 'HITGUJ' (022-24131212) भी सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चालू रहेगी। प्रशिक्षित काउंसलर लक्षणों की पहचान कर ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को अस्पताल भेजेंगे।

 

चंद्रशेखर बावनकुले बोले- देवेंद्र फडणवीस 2034 तक रहेंगे मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और वरिष्ठ मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अब तक के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री हैं और वे 2034 तक इस पद पर बने रहेंगे। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बावनकुले ने कहा कि फडणवीस ने 'विकसित महाराष्ट्र' का जो रोडमैप तैयार किया है, उसे पूरा करने के लिए उनका नेतृत्व अगले 9 साल तक जरूरी है। उन्होंने फडणवीस को "दृष्टिकोण वाला नेता" बताया और कहा कि उनकी योजना से राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा।

किहिम बीच पर कछुए के 68 अंडों से निकले बच्चे, ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग
किहिम बीच पर एक खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला, जब एक कछुए के दिए गए अंडों में से 68 बच्चे बाहर निकले और उन्हें सुरक्षित रूप से समुद्र में छोड़ा गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये अंडे 3 मार्च को किहिम बीच पर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि आज कुल 68 अंडे फूटे और उनमें से बच्चे बाहर आए। इन अंडों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने अस्थायी जाल लगाया था ताकि किसी जानवर या खतरे से उन्हें बचाया जा सके।

एक 60 साल के स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले कई दशकों में ये पहली बार है कि किसी कछुए ने हमारे बीच पर अंडे दिए हैं। यह हमारे लिए गर्व और खुशी का पल है। इस घटना ने किहिम गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है और समुद्री जीवों की सुरक्षा को लेकर लोगों की जागरूकता भी दिखाई दी है।

लड़की बहन योजना और किसानों के बिजली बिल माफी पर 65,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही सरकार- अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि 7 लाख करोड़ रुपये के बजट में से राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और ऋण पर 3.5 लाख करोड़ रुपये और लड़की बहन योजना और किसानों के लिए बिजली माफी योजना पर 65,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि इन मदों में 4.15 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बाद शेष राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।

परभणी में अपनी सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने यह भी कहा कि जो पार्टी कार्यकर्ता राजनीतिक नेता बनना चाहते हैं, उन्हें (सरकारी कार्यों के लिए) ठेकेदार नहीं बनना चाहिए और इसके विपरीत। राज्य सरकार के व्यय के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पवार ने कहा, 'किसानों के लिए बिजली बिल माफी योजना के तहत राज्य सरकार महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) को 17,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपये दे रही है। राज्य को 'लड़की बहन' योजना के लिए एक साल में 45,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।'

संतोष जगदाले के परिजनों से मिले जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंचे।
 

बिलावल भुट्टो के बयान पर बोले मंत्री सीआर पाटिल

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के कथित बयान पर कहा, 'हम ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं।

नागपुर- बारूद फैक्ट्री में विस्फोट, दो महिलाएं घायल
नागपुर जिले के कमलेश्वर क्षेत्र में बारूद फैक्ट्री में विस्फोट में दो महिला श्रमिक घायल हुई हैं। नागपुर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

मुंबई जाने वाले विमान का 'टायर फटा', कोई हताहत नहीं
मुंबई जाने वाले एक निजी विमान को शनिवार को उड़ान भरने की तैयारी के दौरान 'टायर फटने' के कारण लगभग दो घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। मामले में हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि, विमान का एक टायर उस समय 'फट गया' जब वह शाम करीब 4.40 बजे उड़ान भरने की तैयारी करते हुए रनवे पर था। उन्होंने बताया कि इसके बाद 156 यात्रियों के साथ विमान वापस लौट आया और विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि टायर को बदला गया और विमान करीब दो घंटे की देरी के बाद अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed