सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates, Maharashtra Crime, mumbai Crime, palghar, mumbai news, news in hindi

Maharashtra Updates: दाऊद-बिश्नोई के नाम वाली टी-शर्ट बेचने पर कार्रवाई; पालघर में हथियारों के साथ आठ गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 07 Nov 2024 06:37 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates, Maharashtra Crime, mumbai Crime, palghar, mumbai news, news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र में पुलिस की साइबर शाखा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेचने को लेकर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कुछ ई-कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि आपराधिक व्यक्तियों को आदर्श बनाने वाले ये उत्पाद (मूल्यों की) विकृत छवि को बढ़ावा देकर समाज के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं, जिसका युवा मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Trending Videos


अधिकारी ने बताया कि साइबर सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से ऑनलाइन निगरानी के दौरान पाया गया कि फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस और टीशॉपर के साथ-साथ ईटीसी जैसी ई कंपनियों समेत कई 'ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम जैसे गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट बेच रहे थे। पुलिस की तरफ से में कहा गया है कि मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने इन आपत्तिजनक उत्पादों को सूचीबद्ध करने के लिए जिम्मेदार विक्रेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पालघर में झगड़े के बाद पिता की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में झगड़े के बाद अपने पिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मृतक मनोर इलाके का रहने वाला था और शराब पीने के लिए अपने बेटे से पैसे मांगता था, जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार को जब व्यक्ति ने फिर से पैसे मांगे, तो उसके बेटे ने उसे केवल 10 रुपये दिए, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान आरोपी ने कथित तौर पर अपने घर के पास एक खेत में अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी।
 

पालघर में नौ हथियारों और कारतूसों के साथ आठ गिरफ्तार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले, पुलिस ने पालघर जिले में नौ पिस्तौल जब्त की हैं और इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने बताया कि इस साल 23 जुलाई को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने वसई कोलीवाड़ा के पास एक इमारत पर छापा मारा था।

मीरा भयंदर-वसई विरार के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने कहा कि एक 30 वर्षीय व्यक्ति को उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस सात अन्य आरोपियों तक पहुंची, जिनके पास से हाल ही में आठ देसी पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 3.83 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग, जो आग्नेयास्त्रों की खरीद और आपूर्ति में शामिल थे, गुजरात और उत्तर प्रदेश के थे। पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई समेत महाराष्ट्र के तीन जिलों में ईडी की कार्रवाई

ईडी, मुंबई ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत मेसर्स ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (डीएमसीएसएल), सुरेश कुटे और अन्य के मामले में 05.11.2024 को 333.82 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य की अचल और चल संपत्तियां अनंतिम रूप से कुर्क की हैं। अनंतिम रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में महाराष्ट्र के सतारा और अहमदनगर जिलों में स्थित कुटे संस डेयरी लिमिटेड और कुटे संस फ्रेश डेयरी की भूमि, भवन, संयंत्र और मशीनरी शामिल हैं। इस मामले में अब तक कुल जब्ती/फ्रीजिंग और कुर्की 1433.48 करोड़ रुपये (लगभग) है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed