महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे की मांग- सरपंच हत्याकांड में फांसी हो; फडणवीस बोले- डिटेंशन कैंप के लिए BMC और जमीन दे

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की। मामले से खुद को जोड़ने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुंडे ने कहा कि आज दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आदेशित जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा, 'ऐसे वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें सरपंच के भाई को आरोपियों के साथ दिखाया गया है। मैं आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करता हूं। जांच जारी है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।' मुंडे ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी की भावनाएं बहुत गहरी हैं। इससे पहले दिन में, शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने विधान परिषद में दावा किया था कि "मास्टरमाइंड" वाल्मिक कराड नागपुर के एक फार्महाउस में रह रहा है, लेकिन सरकार उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि कराड, जिसका नाम सरपंच हत्या मामले में नहीं है, मुंडे का करीबी सहयोगी है, जो बीड का रहने वाला है। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंडे ने कहा, 'विपक्षी नेता क्या दावा करते हैं, मैं इस बारे में नहीं बोल सकता। अगर वे पुलिस को बताएं कि वाल्मिक कराड नागपुर में कहां हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।' बता दें कि संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को कथित रूप से अपहरण कर यातना देकर मार दिया गया था।

सीएम फडणवीस ने बीएमसी से डिटेंशन कैंप के लिए मुंबई में मांगी और जमीन
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नशीली दवाओं, अवैध प्रवेश और अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के मामले बढ़ने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये सभी विदेशी नागरिक हैं और इन्हें सीधे हमारी जेलों में नहीं रखा जा सकता। सीएम ने कहा कि इन लोगों को डिटेंशन कैंप में रखा जाना जरूरी है। इसके लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने जमीन दी है, लेकिन वह जमीन डिटेंशन कैंप बनाने के मानदंडों के अनुरूप नहीं है। सीएम फडणवीस ने कहा कि इसलिए हमने बीएमसी से मुंबई में एक और जमीन मांगी है।
मुंबई नौका त्रासदी में लापता सात वर्षीय लड़के की तलाश जारी
मुंबई में 18 दिसंबर को एक नौसेना जहाज के नाव से टकराने के बाद लापता सात साल के लड़के की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान अगले 72 घंटे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक कोई शव नहीं मिला है। बृहस्पतिवार शाम को 43 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने के साथ ही त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई। अधिकारी ने कहा कि खोज और बचाव (एसएआर) अभियान के तहत लापता यात्रियों की तलाश के लिए नौसेना के एक हेलीकॉप्टर और तटरक्षक बल की नौकाओं को तैनात किया गया। वहीं, नौसेना ने शहर के बंदरगाह क्षेत्र में सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हादसे में दोनों जहाजों पर सवार 113 लोगों में से 14 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया।
राउत के बंगले के बाहर दिखे दो लोग दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी निकले
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के घर के बाहर शुक्रवार सुबह देखे दो लोग एक दूरसंचार कंपनी के लिए मोबाइल नेटवर्क का परीक्षण कर रहे थे। राउत को संदेह था कि वह बंगले की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे भांडुप इलाके में सेना (यूबीटी) नेता के बंगले 'मैत्री' के बाहर मोटरसाइकिल पर दो लोगों को देखा गया। बंगले के बाहर इंतजार कर रहे कुछ लोगों को यह संदिग्ध लगा तो उन्होंने राउत के छोटे भाई विधायक सुनील राउत को इसकी जानकारी दी। कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ये लोग जाने से पहले कुछ देर तक वहां रुके रहे। देर रात एक पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया कि अंततः यह पता चला कि वे 'सेलप्लान' और 'इंस्टा आईसीटी' के कर्मचारी थे, और जियो मोबाइल नेटवर्क के लिए 'टेस्ट ड्राइव' कर रहे थे। पुलिस ने संबंधित फर्मों से संपर्क किया और पुष्टि की कि वे उनके कर्मचारी थे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना मामले में अदाणी प्रॉपर्टीज प्रा. लि. को बड़ी राहत देते हुए कंपनी को टेंडर मिलने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी।हाईकोर्ट ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन की याचिका में लगाए आरोपों में कोई दम नहीं है। सरकार ने कोई मनमानापन, अनुचितता या गड़बड़ी नहीं थी। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ ने पाया कि याचिका का कोई आधार नहीं है। यह दावा पूरी तरह गलत है कि टेंडर की शर्तें इस तरह तैयार की गई थीं कि वह अदाणी समूह के अनुकूल हों। सेकलिंक ने 2018 की निविदा रद्द करने और उसके बाद 2022 में अदाणी समूह को टेंडर देने को चुनौती दी थी। अदाणी समूह ने 259 हेक्टेयर धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बारातियों से भरी बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 27 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना शुक्रवार सुबह 9ः15 बजे जिले के मनगांव के निकट ताम्हिनी घाट पर हुई। उन्होंने कहा कि बस विवाह समारोह से लौटते वक्त पुणे के लोहेगांव से महाड के बीरवाड़ी की ओर जा रही थी। लेकिन एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से हादसा हुआ।