सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Mumbai Pune Nagpur Palghar Politics Crime and other News in Hindi

महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे की मांग- सरपंच हत्याकांड में फांसी हो; फडणवीस बोले- डिटेंशन कैंप के लिए BMC और जमीन दे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 21 Dec 2024 07:05 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Mumbai Pune Nagpur Palghar Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग की। मामले से खुद को जोड़ने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुंडे ने कहा कि आज दिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आदेशित जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा, 'ऐसे वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें सरपंच के भाई को आरोपियों के साथ दिखाया गया है। मैं आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करता हूं। जांच जारी है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।' मुंडे ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी की भावनाएं बहुत गहरी हैं। इससे पहले दिन में, शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने विधान परिषद में दावा किया था कि "मास्टरमाइंड" वाल्मिक कराड नागपुर के एक फार्महाउस में रह रहा है, लेकिन सरकार उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि कराड, जिसका नाम सरपंच हत्या मामले में नहीं है, मुंडे का करीबी सहयोगी है, जो बीड का रहने वाला है। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंडे ने कहा, 'विपक्षी नेता क्या दावा करते हैं, मैं इस बारे में नहीं बोल सकता। अगर वे पुलिस को बताएं कि वाल्मिक कराड नागपुर में कहां हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।' बता दें कि संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को कथित रूप से अपहरण कर यातना देकर मार दिया गया था। 

loader
Trending Videos

सीएम फडणवीस ने बीएमसी से डिटेंशन कैंप के लिए मुंबई में मांगी और जमीन
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नशीली दवाओं, अवैध प्रवेश और अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के मामले बढ़ने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये सभी विदेशी नागरिक हैं और इन्हें सीधे हमारी जेलों में नहीं रखा जा सकता। सीएम ने कहा कि इन लोगों को डिटेंशन कैंप में रखा जाना जरूरी है। इसके लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने जमीन दी है, लेकिन वह जमीन डिटेंशन कैंप बनाने के मानदंडों के अनुरूप नहीं है। सीएम फडणवीस ने कहा कि इसलिए हमने बीएमसी से मुंबई में एक और जमीन मांगी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई नौका त्रासदी में लापता सात वर्षीय लड़के की तलाश जारी
मुंबई में 18 दिसंबर को एक नौसेना जहाज के नाव से टकराने के बाद लापता सात साल के लड़के की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान अगले 72 घंटे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक कोई शव नहीं मिला है। बृहस्पतिवार शाम को 43 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने के साथ ही त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई। अधिकारी ने कहा कि खोज और बचाव (एसएआर) अभियान के तहत लापता यात्रियों की तलाश के लिए नौसेना के एक हेलीकॉप्टर और तटरक्षक बल की नौकाओं को तैनात किया गया। वहीं, नौसेना ने शहर के बंदरगाह क्षेत्र में सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हादसे में दोनों जहाजों पर सवार 113 लोगों में से 14 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया।

राउत के बंगले के बाहर दिखे दो लोग दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी निकले
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के घर के बाहर शुक्रवार सुबह देखे दो लोग एक दूरसंचार कंपनी के लिए मोबाइल नेटवर्क का परीक्षण कर रहे थे। राउत को संदेह था कि वह बंगले की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे भांडुप इलाके में सेना (यूबीटी) नेता के बंगले 'मैत्री' के बाहर मोटरसाइकिल पर दो लोगों को देखा गया। बंगले के बाहर इंतजार कर रहे कुछ लोगों को यह संदिग्ध लगा तो उन्होंने राउत के छोटे भाई विधायक सुनील राउत को इसकी जानकारी दी। कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ये लोग जाने से पहले कुछ देर तक वहां रुके रहे। देर रात एक पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया कि अंततः यह पता चला कि वे 'सेलप्लान' और 'इंस्टा आईसीटी' के कर्मचारी थे, और जियो मोबाइल नेटवर्क के लिए 'टेस्ट ड्राइव' कर रहे थे। पुलिस ने संबंधित फर्मों से संपर्क किया और पुष्टि की कि वे उनके कर्मचारी थे।

धारावी प्रोजेक्ट: आरोपों में दम नहीं, अदाणी के खिलाफ अर्जी खारिज
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना मामले में अदाणी प्रॉपर्टीज प्रा. लि. को बड़ी राहत देते हुए कंपनी को टेंडर मिलने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी।हाईकोर्ट ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन की याचिका में लगाए आरोपों में कोई दम नहीं है। सरकार ने कोई मनमानापन, अनुचितता या गड़बड़ी नहीं थी। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ ने पाया कि याचिका का कोई आधार नहीं है। यह दावा पूरी तरह गलत है कि टेंडर की शर्तें इस तरह तैयार की गई थीं कि वह अदाणी समूह के अनुकूल हों। सेकलिंक ने 2018 की निविदा रद्द करने और उसके बाद 2022 में अदाणी समूह को टेंडर देने को चुनौती दी थी। अदाणी समूह ने 259 हेक्टेयर धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी। 

महाराष्ट्र : बारातियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत...27 घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बारातियों से भरी बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 27 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना शुक्रवार सुबह 9ः15 बजे जिले के मनगांव के निकट ताम्हिनी  घाट पर हुई। उन्होंने कहा कि बस विवाह समारोह से लौटते वक्त पुणे के लोहेगांव से महाड के बीरवाड़ी की ओर जा रही थी। लेकिन एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से हादसा हुआ।

नकली दवाओं की आपूर्ति घोटाले पर विपक्ष का प्रदर्शन

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में नकली दवा आपूर्ति घोटाले को लेकर विपक्ष ने शनिवार को विधान भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सदस्यों ने राज्य विधानमंडल की सीढ़ियों पर तख्तियां लेकर महायुति सरकार के खिलाफ नारे लगाए। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सदस्यों ने विधान मंडल की सीढ़ियों पर तख्तियां लेकर महायुति सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाते हुए कहा, डेढ़ साल पहले मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नकली दवाएं सप्लाई की जाती थीं। किसी भी मंत्री या अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विजय वड्डेतिवार, शिवसेना (यूबीटी) विधायक वरुण सरदेसाई और अन्य विधायक भी इस प्रदर्शन में शामिल थे। 

श्रमिकों की सुरक्षा में सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार तैयार करेगी मानदंड

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को विधान परिषद को बताया कि श्रमिकों की सुरक्षा में सुधार और औद्योगिक रिएक्टरों के निरीक्षण के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विभाग मानदंड और प्रणाली तैयार करेगा। सीएम फडणवीस विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की मांग का जवाब देते हुए कहा कि राज्य के औद्योगिक विभाग को तुरंत नियम बनाने और रिएक्टर निरीक्षण के लिए एक प्रणाली स्थापित करने का निर्देश दिया जाएगा।

महाराष्ट्र विधान परिषद का शीतकालीन सत्र समाप्त

शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र समाप्त हो गया। बजट सत्र अगले साल तीन मार्च से शुरू होगा। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा जारी सत्र समाप्त होने के आदेश को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पढ़ा। छह दिन तक चल इस शीतकालीन सत्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी, परभाणी हिंसा और बीड में सरपंच की हत्या के मुद्दे पर चर्ची हुई। विधान परिषद ने चार विधेयक भी पारित किए। 

ठाणे में पुलिसकर्मी की सतर्कता के कारण नशे में धुत चालक का पता चला

ठाणे के कल्याण में एक यातायात पुलिसकर्मी की सतर्कता के कारण नशे में धुत चालक का पता चला। वह 26 स्कूली छात्रों को एक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए ले जा रहा था। यह घटना शुक्रवार को सुभाष चौक पर घटी। बस उल्हासनगर से पालघर के विरार जा रही थी। कॉन्स्टेबल सुरेश पाटिल ने देखा कि सड़क साफ होने के बावजूद बस तेजी से घूम रही थी। वाहन पर चालक का नियंत्रण नहीं था।  उन्होंने बस को रुकवाया और चालक सुरेंद्र गौतम का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव आया। चालक पर जुर्माना लगाया गया। उसे अब आगे की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बस को जब्त कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed