सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Mumbai Pune Thane Nagpur Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra Updates: शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म; नागपुर हिंसा के बाद तीन इलाकों से हटा कर्फ्यू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 23 Mar 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Mumbai Pune Thane Nagpur Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उससे 3.42 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के मुलुंड निवासी 37 वर्षीय आरोपी और मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली पीड़िता नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिये जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने पीड़िता से शादी करने का वादा किया और उसे ठाणे जिले के विभिन्न होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने एक बार उसे अपने जन्मदिन समारोह में बुलाया और दुष्कर्म किया। साथ ही उससे 3.42 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। जब पीड़िता ने शादी के वादे और अपने पैसे वापस करने के बारे में पूछा तो आरोपी ने धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। 

Trending Videos


नागपुर में तीनों क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा
नागपुर हिंसा के बाद शहर के कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है। पुलिस आयुक्त रविंदर सिंगल ने बताया कि तीनों क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वृद्धा ने की आत्महत्या
ठाणे में 85 वर्षीय एक वृद्ध महिला ने आग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि अंबरनाथ कस्बे के सर्वोदय नगर में महिला पार्वतीबाई राघव अहिरे अपने जीवन से तंग आ चुकी थी। उसे घर पर खुद पर केरोसिन छिड़का और आग लगा ली। महिला की बहू शाम को घर लौटी और उसने देखा कि वृद्धा बालकनी में जली पड़ी है। वह उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

आदित्य ठाकरे बोले- मुंबई में सड़क निर्माण की जांच हो
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से 2023-24 में शहर में हुए सड़क निर्माण की जांच की मांग की। ठाकरे ने कहा कि कई दलों के विधायकों ने इस सप्ताह विधानसभा में कंक्रीट निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुंबई में सड़कें या तो खोदी हुई हैं या अधूरी हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। उन्होंने कहा कि 2023-24 के दौरान हुए सड़कों के कंक्रीटीकरण की जांच होनी चाहिए और टेंडरिंग प्रक्रिया की भी ईओडब्ल्यू जांच होनी चाहिए। ठेकेदारों, अधिकारियों और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि, ठाकरे ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के प्रमुख हैं, उस अवधि के दौरान मुख्यमंत्री थे।

मुंबई के दो कारोबारियों के खिलाफ काला धन मामले में शिकायत दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय ने काला धन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई के दो कारोबारियों सिद्धार्थ अभय चोकसी और अभय सजनलाल चोकसी के खिलाफ अभियोजन की शिकायत दर्ज की है। एजेंसी ने शनिवार को बताया कि आरोपी कारोबारी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में पंजीकृत विदेशी कंपनी ब्ल्यू मिस्ट इंटरनेशनल इंक के लाभार्थी स्वामी हैं। इस कंपनी का बैंक खाता सिंगापुर में है। एजेंसी ने कहा कि दोनों के पास अघोषित विदेशी संपत्तियां भी हैं। इस मामले में ईडी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने 13 मार्च को विशेष पीएमएलए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। विशेष अदालत ने इस अभियोजन शिकायत पर 19 मार्च को संज्ञान लेते हुए आरोपी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। इस मामले में मुंबई के एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोनों कारोबारियों के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू की। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा, जांच में पता चला है कि सिद्धार्थ अभय चोकसी और अभय सजनलाल चोकसी विदेशी कंपनी ब्ल्यू मिस्ट इंटरनेशनल इंक के लाभार्थी हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने पानी फाउंडेशन के काम की सराहना की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में पानी फाउंडेशन के काम की सराहना की। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह परफेक्शनिस्ट हैं, जो किसी भी काम को पूर्णता तक पहुंचाने तक नहीं रुकते। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आमिर खान की क्षमताएं अब महाराष्ट्र के किसानों और ग्रामीण इलाकों में भी प्रभाव डाल सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर महाराष्ट्र में कृषि को टिकाऊ बनाना है तो गांवों को पानी से समृद्ध बनाना होगा, साथ ही जल का सही हिसाब रखना होगा और लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी। फडणवीस ने कहा कि जल संरक्षण सबसे जरूरी पहलू है, क्योंकि इसके बिना सूखा समस्या जारी रहेगी। इसके साथ ही, उन्होंने समूह खेती को एक आंदोलन बनाने की बात भी की और राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
 

बुलढाना में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से एक युवक की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसा रविवार दोपहर मल्कापुर के लक्ष्मी नगर इलाके में हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलिंडर को ऑटोरिक्शा में रखा जा रहा था.. तभी उसमें विस्फोट हो गया। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, धमाके का कारण गैस का रिसाव हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed