Maharashtra Updates: दिव्यांग महिला को धमकाने पर तीन पर मुकदमा; एटीएस ने नक्सली संबंधों के आरोप में युवक पकड़ा


ठाणे के एक गांव में सरकारी दुकान चलाने वाली दिव्यांग महिला को धमकाने और गाली-गलौज करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पोलियो से पीड़ित 49 वर्षीय शिकायतकर्ता प्रहार दिव्यांग क्रांति संगठन की ठाणे जिला इकाई की अध्यक्ष हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों में से एक रामदास खोत 15 मार्च को उसके स्टॉल पर आया, अभद्र भाषा में गालियां दीं और धमकी देते हुए प्रहार दिव्यांग क्रांति संगठन से संबंध तोड़ने की चेतावनी दी। खोत ने धमकी दी थी कि उसके साथी कृष्णा शिंदे और रिजवान सैयद उसके घर आएंगे और उसके साथ मारपीट करेंगे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महाराष्ट्र ATS को बड़ी सफलता: 2011 से वांछित शख्स 14 साल बाद रायगड से गिरफ्तार
प्रशांत जलिंदर कांबले उर्फ लैपटॉप (44) नाम के व्यक्ति को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस ने बताया कि 3 मई को प्रशांत जलिंदर कांबले उर्फ लैपटॉप (44) गिरफ्तार किया गया। साल 2011 से फरार प्रशांत वांछित नक्सली है। पुणे पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार करने के बाद ठाणे ATS के हवाले कर दिया। ठाणे एटीएस ने उसे 4 मई को मुंबई सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद 13 मई तक रिमांड पर ले लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुणे एटीएस ने प्रशांत की तस्वीर भी जारी की है, जिसमें उसे पीठ पर एक बैग के साथ हरे रंग की टीशर्ट में देखा जा सकता है।
नागपुर के शिवसेना नेता पर होटल मालकिन के यौन शोषण का मामला दर्जMaharashtra | Pune Anti Terrorism Squad (ATS) on May 3 arrested a wanted Naxal operative identified as Prashant Jalindar Kamble alias Laptop (44). He was absconding since 2011. He was handed over to ATS Thane Unit. On May 4, Thane ATS produced him in Mumbai Sessions Court and the… pic.twitter.com/DArU9BbsEJ
— ANI (@ANI) May 4, 2025
स्थानीय शिवसेना नेता मंगेश काशीकर पर एक महिला होटल मालकिन का यौन शोषण करने, धोखाधड़ी करने और बंदूक दिखाकर धमकाने का केस नागपुर पुलिस ने दर्ज किया है। काशीकर शिवसेना के संपर्क प्रमुख हैं। बजाज नगर पुलिस स्टेशन के अनुसार, महिला ने 1.5 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल का नवीनीकरण किया था। इस पर काशीकर ने दावा किया था कि होटल उसकी संपत्ति है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शिवसेना नेता ने महिला को प्रताड़ित किया, यौन अनुग्रह की मांग की और जबरन होटल पर कब्जा कर लिया। जब महिला ने विरोध किया तो उसने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस काशीकर की तलाश कर रही है। वह फरार हो गया है।
महाराष्ट्र के लातूर में माहेश्वरी बहुउद्देशीय सहकारी संस्था से 8.18 करोड़ के गबन के आरोपी कैशियर सोमनाथ पंडित को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने धाराशिव से गिरफ्तार कर लिया। वह 18 माह से फरार था। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी को लातूर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 7 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। फंड की हेराफेरी का मामला पिछले साल फरवरी में दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने सहकारी संस्था के अध्यक्ष, सचिव, शाखा प्रबंधक और कैशियर पंडित के खिलाफ केस दर्ज किया था।