सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Nagpur Thane Mumbai Palghar Pune Pawar Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra: सीमेंट के गोदाम से 8.15 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार; बीबी का मकबरा के लिए ASI का प्रस्ताव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 28 Apr 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Nagpur Thane Mumbai Palghar Pune Pawar Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos
मुंबई में सीमेंट के एक गोदाम से 8.15 करोड़ रुपये की मेफेड्रॉन जब्त की गई है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बांद्रा निवासी आरोपी सादिक सलीम शेख और मीरा रोड के सिराज पंजवानी को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
Trending Videos


उन्होंने बताया कि शेख को पिछले सप्ताह साकीनाका के काजूपाड़ा इलाके से पकड़ा गया था। उसके पास से 10 लाख रुपये की मेफेड्रोन बरामद की गई थी। पूछताछ के दौरान शेख ने बताया कि उसने पंजवानी से यह ड्रग्स खरीदी थी। इसके बाद, पंजवानी को मीरा रोड से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह ड्रग्स कालूराम चौधरी के सीमेंट गोदाम में बनाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापा मारा और 4.5 किलो की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। हालांकि, चौधरी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के ड्रग माफिया से संबंध हो सकते हैं। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ठाणे में झील में तैरते समय डूबा युवक
ठाणे में एक झील में अपने दोस्तों के साथ तैरते समय 18 वर्षीय एक युवक डूब गया। कई घंटों की खोज और बचाव प्रयासों के बाद उसका शव वागले एस्टेट क्षेत्र में रायलादेवी झील से बरामद किया गया। नागरिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि साठेनगर निवासी साहिल घोरपड़े रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गया था। वह पानी की गहराई और स्तर के चलते डूब गया। अधिकारी ने बताया कि सूचना पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीमें, पुलिसकर्मी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, आपातकालीन टेंडर और बचाव वाहन, एक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे और सोमवार तड़के शव को बाहर निकाला गया।

आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप
मारे गए राकांपा पदाधिकारी सचिन कुर्मी के रिश्तेदारों ने दावा किया है कि पुलिस ने राजनीतिक संरक्षण के कारण जानबूझकर छह महीने बाद भी मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं किया। कुर्मी के भाई महेश कुर्मी ने सोमवार को एक मई को महाराष्ट्र दिवस पर भूख हड़ताल की घोषणा की। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में एनसीपी पदाधिकारी की हत्या के लिए जिम्मेदार षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी की मांग की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बायकुला डिवीजन पदाधिकारी सचिन कुर्मी की तीन अज्ञात हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब तक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। महेश कुर्मी ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या उनके सामाजिक कार्य से नाखुश स्थानीय गुंडों ने की। मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त है।

पवार बोले- पहलगाम पर शाह-राजनाथ का रुख सराहनीय
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिपक्व रुख अपनाया और स्वीकार किया कि सरकार की ओर से चूक हुई थी। 24 अप्रैल को हुई बैठक में सरकार की तरफ से शाह और सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।पवार ने कहा कि सरकार की तरफ से बुलाई बैठक में उनकी पार्टी की तरफ से लोकसभा में पार्टी की नेता सुप्रिया सुले शामिल हुईं थीं। उन्होंने कहा, एक बात ने मुझे संतुष्टि दी। देश के शीर्ष पर बैठे नेता, चाहे वह रक्षा मंत्री हों या गृह मंत्री, उन्होंने बहुत परिपक्व दृष्टिकोण अपनाया और स्वीकार किया कि कहीं न कहीं हमारी (सरकार) ओर से कमी रही है। यहां एक कार्यक्रम में पवार ने कहा कि हमले से संबंधित कुछ प्रश्नों पर विचार किए जाने की जरूरत है। लेकिन, सरकार ने इस कमी के रूप में स्वीकार कर लिया है तो अभी इस पर बहस करने का समय नहीं है। इस समय सभी के सामने प्राथमिकता यह है कि जिन लोगों पर हमला हुआ है उनके जीवन में विश्वास का माहौल कैसे बनाया जाए।

कैफे मालिक की हत्या के आरोप में गिरोह के पांच सदस्य पकड़े
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक कैफे मालिक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि हिरणवार गिरोह से जुड़े आरोपियों ने 15 अप्रैल को कैफे मालिक अविनाश भुसारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और वे फरार थे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) डिटेक्शन राहुल मकनीकर ने कहा कि गिरोह ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या करने की योजना बनाई थी। लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं आया। इसके बाद गिरोह ने अगली रात गोकुलपेठ इलाके में भुसारी के कैफे के बाहर उन पर हमला किया। उसे अपने मैनेजर के साथ आइसक्रीम खाते समय करीब से पांच बार गोली मारी गई। पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं और संदिग्धों की तलाश की गई। क्राइम ब्रांच ने कुछ आरोपियों को नवेगांव बांध रेलवे स्टेशन और अन्य को गोंदिया बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नागपुर के काचीपुरा निवासी शैलेश उर्फ बंटी हिरणवार (31), अंकित हिरणवार (22), आदर्श उर्फ गोट्या वाल्के (20), शिब्बू राजेश यादव (20), रोहित उर्फ भिक्कू मेश्राम (20) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी भी छह अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

ठाणे में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, आरोपी अरेस्ट
महाराष्ट्र की ठाणे एपीएमसी बाजार में रविवार को एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी चिराग राजकुमार सोनी (21) को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) फूल बाजार में विवाद के चलते सोनी ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति पर कैंची से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में मृतक के परिवार के दो अन्य सदस्य घायल है।

छात्र के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन 
नवी मुंबई के एक प्रमुख स्कूल के बाहर सोमवार सुबह सैकड़ों अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और एक स्कूल वैन चालक द्वारा चार वर्षीय छात्र के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना के सिलसिले में स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिभावकों ने स्कूल के बाहर तख्तियां लेकर नारे लगाए और प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग की। कई प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टियां बांध रखी थीं। एक अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर इस गंभीर मुद्दे के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

बीबी का मकबरा के लिए संरक्षण कार्य के प्रस्ताव पर काम जारी
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, मुगल बादशाह औरंगजेब की पत्नी दिलरुस बानो, जिन्हें राबिया दुर्रानी के नाम से भी जाना जाता है, की कब्र, बीबी का मकबरा की मीनारों, मकबरे और क्षतिग्रस्त दीवार के संरक्षण के लिए प्रस्ताव भेजेगा। मामले में एएसआई अधिकारी ने कहा कि बीबी का मकबरा, जो ताजमहल से काफी मिलता-जुलता है, छत्रपति संभाजीनगर में सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है। दिलरुस बानो की मृत्यु 8 अक्टूबर, 1657 को हुई थी, जिसके बाद इस ढांचे का निर्माण शुरू किया गया था। इससे पहले दिन में, क्षतिग्रस्त दीवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सहारे के लिए मचान भी था।

वीडियो के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि इस दीवार से जुड़े संरक्षण कार्यों के लिए केंद्रीय पीडब्ल्यूडी दरों पर आधारित प्रस्ताव दिल्ली स्थित एएसआई मुख्यालय को भेजा जाएगा। एएसआई अधिकारी ने बताया, 'यहां का सर्किल ऑफिस मीनारों, मुख्य मकबरे और अन्य सिविल कार्यों के संरक्षण के लिए भी प्रस्ताव भेजेगा।"

पहलगाम पीड़ित के परिजनों को सरकार विधि विभाग में नौकरी दे- सुले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने सोमवार को मांग की कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल पुणे निवासी की बेटी को महाराष्ट्र सरकार के विधि विभाग में भर्ती किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर, 22 अप्रैल के नरसंहार में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को उनके साहस और साहस के सम्मान में नागरिक शौर्य पुरस्कार (नागरिक बहादुरी पुरस्कार) दिया जाए।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से - जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे - छह महाराष्ट्र के निवासी थे, जिनमें पुणे के दो लोग - संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे शामिल थे। जगदाले और गणबोटे करीबी दोस्त थे और जब पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया, तब वे अपने परिवारों के साथ जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि सनतश जगदाले की बेटी असावरी जगदाले जल्द ही वकील बनेंगी। पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सांसद ने कहा, 'असावरी जगदाले बहुत होशियार महिला हैं और संकट के दौरान उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाला, उसकी सराहना की जानी चाहिए। आने वाले महीनों में वह वकील बनने जा रही हैं। सरकार से मेरा अनुरोध है कि उन्हें महाराष्ट्र के कानूनी विभाग में नियुक्त किया जाए और राज्य की सेवा करने का अवसर दिया जाए।'

उन्होंने कहा कि मारे गए पर्यटकों के परिवारों को एक दर्दनाक अनुभव से गुजरना पड़ा है और उन्हें भावनात्मक रूप से सहारा दिए जाने की जरूरत है। एनसीपी (एसपी) ने कहा कि पहलगाम नरसंहार पर नई दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई सर्वदलीय बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई थी। आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र का समर्थन करते हुए विपक्षी सांसद ने मौजूदा स्थिति में नरसंहार पर आलोचनात्मक टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी और कहा कि इस तरह के विश्लेषण के लिए भविष्य में पर्याप्त समय होगा। उन्होंने कहा, "अब एकजुट होकर स्थिति से निपटने का समय आ गया है। (पहलगाम हत्याकांड के मद्देनजर) केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसके साथ हैं। भारत सरकार (सर्वदलीय बैठक के दौरान) बहुत सकारात्मक रही और विस्तृत चर्चा हुई। मुझे विश्वास है कि केंद्र उचित कदम उठाएगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed