{"_id":"680ab3a0addb4e86af003ed3","slug":"maharashtra-updates-railways-mumbai-thane-nagpur-palghar-pune-education-politics-crime-and-other-hindi-news-2025-04-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: कश्मीर से 232 पर्यटकों को लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा; शिवाजी की मूर्ति का पुनर्निर्माण जारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: कश्मीर से 232 पर्यटकों को लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा; शिवाजी की मूर्ति का पुनर्निर्माण जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 25 Apr 2025 10:10 PM IST
विज्ञापन

महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर से निकाले गए 232 पर्यटकों को लेकर एक विशेष विमान शुक्रवार को मुंबई पहुंचा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए हमले के बाद से उत्तरी केंद्र शासित प्रदेश से पर्यटकों को वापस लाने के प्रयासों के तहत महाराष्ट्र सरकार की तरफ से संचालित यह तीसरी विशेष उड़ान थी। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रियों को अकोला और अमरावती में उनके मूल स्थानों तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 800 पर्यटक राज्य में वापस आ चुके हैं। गुरुवार को दो विशेष उड़ानों से 184 पर्यटक वापस आए, जिससे कुल 416 पर्यटक वापस आ गए। अधिकारियों ने बताया कि 380 से अधिक पर्यटक अन्य माध्यमों से वापस आए हैं। उन्होंने बताया कि 60-70 और पर्यटकों से अनुरोध मिले हैं और राज्य सरकार की तरफ से उनकी वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
राज्यपाल ने पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई के आर्कबिशप हाउस में आयोजित प्रार्थना सभा में रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सात माह के बच्चे की इमारत की 21वीं मंजिल से गिरकर मौत
पालघर जिले के विरार इलाके में एक सात महीने के बच्चे की आवासीय इमारत की 21वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बोलिंज कस्बे में मां ने बच्चे को अपनी गोद में पकड़ रखा था, तभी वह खुली खिड़की के पास दरवाजा बंद कर रही थी, तभी बच्चा उसकी पकड़ से फिसल गया। शिशु को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां चीखते हुए फर्श पर गिर पड़ी और शोर मचने पर परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रियों को अकोला और अमरावती में उनके मूल स्थानों तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 800 पर्यटक राज्य में वापस आ चुके हैं। गुरुवार को दो विशेष उड़ानों से 184 पर्यटक वापस आए, जिससे कुल 416 पर्यटक वापस आ गए। अधिकारियों ने बताया कि 380 से अधिक पर्यटक अन्य माध्यमों से वापस आए हैं। उन्होंने बताया कि 60-70 और पर्यटकों से अनुरोध मिले हैं और राज्य सरकार की तरफ से उनकी वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल ने पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई के आर्कबिशप हाउस में आयोजित प्रार्थना सभा में रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्राचे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन यांनी आज कुलाबा मुंबई येथील आर्चबिशप हाऊस येथे आयोजित प्रार्थना सभेत सहभागी होऊन रोमन कॅथोलिक चर्चचे प्रमुख दिवंगत पोप फ्रान्सिस यांना आपली श्रद्धांजली अर्पण केली. pic.twitter.com/mTmtn4jPCk
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) April 25, 2025
सात माह के बच्चे की इमारत की 21वीं मंजिल से गिरकर मौत
पालघर जिले के विरार इलाके में एक सात महीने के बच्चे की आवासीय इमारत की 21वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बोलिंज कस्बे में मां ने बच्चे को अपनी गोद में पकड़ रखा था, तभी वह खुली खिड़की के पास दरवाजा बंद कर रही थी, तभी बच्चा उसकी पकड़ से फिसल गया। शिशु को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां चीखते हुए फर्श पर गिर पड़ी और शोर मचने पर परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
26 साल से फरार हत्यारोपी यूपी से पकड़ा
ठाणे में 1999 में एक पावरलूम मालिक की हत्या के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ठाणे शहर पुलिस ने स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से आरोपी विनोद कुमार श्यामलाल गुप्ता को गिरफ्तार किया। श्यामलाल गुप्ता (49) डुमरियागंज के परसाहतिम (तरकुलवा) गांव में दवा की दुकान चलाते थे। वह 29 मई 1999 को भिवंडी में एक पावरलूम फैक्टरी के मालिक जिगर महेंद्र मेहता के अपहरण और हत्या में कथित रूप से शामिल था।
ठाणे में 1999 में एक पावरलूम मालिक की हत्या के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ठाणे शहर पुलिस ने स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से आरोपी विनोद कुमार श्यामलाल गुप्ता को गिरफ्तार किया। श्यामलाल गुप्ता (49) डुमरियागंज के परसाहतिम (तरकुलवा) गांव में दवा की दुकान चलाते थे। वह 29 मई 1999 को भिवंडी में एक पावरलूम फैक्टरी के मालिक जिगर महेंद्र मेहता के अपहरण और हत्या में कथित रूप से शामिल था।
पहलगाम के पीड़ितों से NIA ने की पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात कर उनसे जानकारी ली। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए तीन लोगों से मिलने ठाणे जिले पहुंची एनआईए की टीम ने पीड़ित परिजनों से डोंबिवली स्थित आवासों का दौरा किया। एक NIA अधिकारी ने बताया, चार सदस्यीय एनआईए की टीम ने शाम पांच से सात बजे के बीच डोंबिवली पश्चिम में अतुल श्रीकांत मोने (43), हेमंत सुहास जोशी (45) और संजय लक्ष्मण लेले (50) के परिजनों से बात की। परिजन काफी सदमे में हैं और उनमें से कई ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं। एनआईए अधिकारी घटनाक्रम को एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। एनआईए की टीम ने अभी आतंकी हमले से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी एकत्र की है। मोने, जोशी और लेले एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। बुधवार शाम तीनों मृतकों के शव महाराष्ट्र लाए जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार कराए गए।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात कर उनसे जानकारी ली। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए तीन लोगों से मिलने ठाणे जिले पहुंची एनआईए की टीम ने पीड़ित परिजनों से डोंबिवली स्थित आवासों का दौरा किया। एक NIA अधिकारी ने बताया, चार सदस्यीय एनआईए की टीम ने शाम पांच से सात बजे के बीच डोंबिवली पश्चिम में अतुल श्रीकांत मोने (43), हेमंत सुहास जोशी (45) और संजय लक्ष्मण लेले (50) के परिजनों से बात की। परिजन काफी सदमे में हैं और उनमें से कई ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं। एनआईए अधिकारी घटनाक्रम को एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। एनआईए की टीम ने अभी आतंकी हमले से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी एकत्र की है। मोने, जोशी और लेले एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। बुधवार शाम तीनों मृतकों के शव महाराष्ट्र लाए जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार कराए गए।
पुणे में 111 पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश
महाराष्ट्र में पुणे जिला प्रशासन ने अब तक जिले में रह रहे 111 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है और उन्हें 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी प्रकार के वीजा को निलंबित करने के बाद की गई है। हालांकि, मेडिकल वीजा अतिरिक्त दो दिनों के लिए वैध रहेगा।
जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि वीजा जारी करने वाले अधिकारियों और पासपोर्ट कार्यालय से पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अब तक हमें 111 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी मिली है। उन सभी को सूचित किया गया है कि उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर देश छोड़ना अनिवार्य है।' कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन और चिकित्सा उपचार समेत कई कारणों से वीजा जारी किए गए थे, उन्होंने कहा, 'चिकित्सा कारणों से यहां आने वालों को 29 अप्रैल तक जाने की छूट दी गई है।'
महाराष्ट्र में पुणे जिला प्रशासन ने अब तक जिले में रह रहे 111 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है और उन्हें 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी प्रकार के वीजा को निलंबित करने के बाद की गई है। हालांकि, मेडिकल वीजा अतिरिक्त दो दिनों के लिए वैध रहेगा।
जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि वीजा जारी करने वाले अधिकारियों और पासपोर्ट कार्यालय से पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'अब तक हमें 111 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी मिली है। उन सभी को सूचित किया गया है कि उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर देश छोड़ना अनिवार्य है।' कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन और चिकित्सा उपचार समेत कई कारणों से वीजा जारी किए गए थे, उन्होंने कहा, 'चिकित्सा कारणों से यहां आने वालों को 29 अप्रैल तक जाने की छूट दी गई है।'
अंतिम चरण में सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में शिवाजी की मूर्ति का पुनर्निर्माण
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर काम अंतिम चरण में है। बता दें कि, दिसंबर 2023 में किले में स्थापित की गई एक मूर्ति पिछले साल 26 अगस्त को कुछ महीने बाद ढह गई थी, जिसके बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया था, जिसने निर्माण में भ्रष्टाचार को चिन्हित किया और दावा किया कि यह घटना महान योद्धा राजा का अपमान है।
मामले में मालवन के राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अजीत पाटिल ने कहा, 'काम अंतिम चरण में है। अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। हम अंतिम तैयारियां कर रहे हैं। काम शुरू होने से पहले मूर्ति की एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म की तरफ से हवा के संपर्क में आने की जांच की गई थी। इस परियोजना पर अब तक लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं'। 'यह मूर्ति जमीन से 93 फीट ऊंची होगी, जिसमें 10 फीट का पेडस्टल और बाकी मूर्ति होगी। उन्होंने कहा, 'सिर से पैर तक की मूर्ति 60 फीट की होगी, जबकि तलवार 23 फीट की होगी। राम सुतार आर्ट क्रिएशन, जो मूर्ति तैयार कर रहा है, अगले दस सालों तक इसका रखरखाव भी करेगा।'
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर काम अंतिम चरण में है। बता दें कि, दिसंबर 2023 में किले में स्थापित की गई एक मूर्ति पिछले साल 26 अगस्त को कुछ महीने बाद ढह गई थी, जिसके बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया था, जिसने निर्माण में भ्रष्टाचार को चिन्हित किया और दावा किया कि यह घटना महान योद्धा राजा का अपमान है।
मामले में मालवन के राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अजीत पाटिल ने कहा, 'काम अंतिम चरण में है। अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। हम अंतिम तैयारियां कर रहे हैं। काम शुरू होने से पहले मूर्ति की एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म की तरफ से हवा के संपर्क में आने की जांच की गई थी। इस परियोजना पर अब तक लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं'। 'यह मूर्ति जमीन से 93 फीट ऊंची होगी, जिसमें 10 फीट का पेडस्टल और बाकी मूर्ति होगी। उन्होंने कहा, 'सिर से पैर तक की मूर्ति 60 फीट की होगी, जबकि तलवार 23 फीट की होगी। राम सुतार आर्ट क्रिएशन, जो मूर्ति तैयार कर रहा है, अगले दस सालों तक इसका रखरखाव भी करेगा।'
दाउद का भाई इकबाल कास्कर जबरन वसूली के सभी आरोपों से बरी
मुंबई की एक विशेष मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को जबरन वसूली के मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश बीडी शेल्के ने इस मामले में सबूतों की कमी को कास्कर को बरी करने की मुख्य वजह बताया। हालांकि, विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है।
ठाणे के एक रियल एस्टेट डेवलपर से 30 लाख रुपये और चार फ्लैट की उगाही करने के आरोप में कास्कर पर आईपीसी की धारा 384, 386, 387 और मकोका के तहत मुकदमा चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, कास्कर ने एक फ्लैट को सह-आरोपी (जिसकी मृत्यु हो चुकी है) के नाम पर रजिस्टर्ड करवा लिया था और 30 लाख रुपये की रकम भी वसूली थी। हालांकि अदालत ने उसे बरी कर दिया, लेकिन कास्कर को ठाणे जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला लंबित है। इस मामले में भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील को भी वांछित आरोपी बताया गया है। पुलिस ने कास्कर के खिलाफ ठाणे के कसरवाडावली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी और पिछले अपराधों के आधार पर मकोका लगाया था।
मुंबई की एक विशेष मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को जबरन वसूली के मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश बीडी शेल्के ने इस मामले में सबूतों की कमी को कास्कर को बरी करने की मुख्य वजह बताया। हालांकि, विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है।
ठाणे के एक रियल एस्टेट डेवलपर से 30 लाख रुपये और चार फ्लैट की उगाही करने के आरोप में कास्कर पर आईपीसी की धारा 384, 386, 387 और मकोका के तहत मुकदमा चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, कास्कर ने एक फ्लैट को सह-आरोपी (जिसकी मृत्यु हो चुकी है) के नाम पर रजिस्टर्ड करवा लिया था और 30 लाख रुपये की रकम भी वसूली थी। हालांकि अदालत ने उसे बरी कर दिया, लेकिन कास्कर को ठाणे जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला लंबित है। इस मामले में भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील को भी वांछित आरोपी बताया गया है। पुलिस ने कास्कर के खिलाफ ठाणे के कसरवाडावली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी और पिछले अपराधों के आधार पर मकोका लगाया था।