Maharashtra: पत्नी से प्रेम संबंध के शक में युवक पर हमला; यौन उत्पीड़न और लूट करने वाले आरोपियों के स्केच जारी


पुणे में हाईवे पर यौन उत्पीड़न-डकैती करने वाले आरोपियों के स्केच जारी
पुणे में सड़क किनारे कार रोककर 17 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने और महिलाओं से लूटपाट करने के दो आरोपियों में से एक का पुलिस ने स्केच जारी किया है। सोमवार सुबह दौंड कस्बे के दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने कार में यात्रा कर रही 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया और तीन अन्य महिलाओं से सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने बुधवार को कहा कि एक आरोपी का स्केच जारी किया गया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे पुलिस से संपर्क करें।
पुणे पोर्श हादसा: आरोपियों पर मुकदमे को टालने की कोशिश का आरोप
पुणे में मई 2024 में दो IT प्रोफेशनल्स की जान लेने वाले पोर्श कार हादसे के मामले में अभियोजन पक्ष ने बुधवार को कोर्ट में कहा कि आरोपी लोग जानबूझकर "फिजूल" याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं ताकि मुकदमा लंबा खींचा जा सके। यह हादसा 19 मई 2024 को हुआ था, जब एक 17 साल के नाबालिग लड़के ने, जो एक नामी बिल्डर का बेटा है, शराब के नशे में एक तेज रफ्तार पोर्श कार चलाई और पुणे के कल्याणी नगर में दो IT पेशेवरों अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ब्लड सैंपल की अदला-बदली का आरोप
अब कोर्ट में 10 आरोपियों पर सुनवाई चल रही है, जिन पर नाबालिग के खून के नमूने बदलने की साजिश का आरोप है। दावा है कि सरकारी ससून अस्पताल में नाबालिग के खून के बदले उसकी मां का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, ताकि शराब पीने का सबूत छुपाया जा सके।
अभियोजन पक्ष ने क्या कहा?
विशेष सरकारी वकील शिशिर हिराय ने कोर्ट में कहा कि सभी 10 आरोपी, जिनमें से 9 जेल में हैं, इस साजिश में बराबर के हिस्सेदार हैं। उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष के पास DNA जांच जैसे ठोस सबूत हैं जो खून के नमूनों की अदला-बदली को साबित करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ आरोपी जानबूझकर चार्जशीट की "कॉपी नहीं मिली" जैसे बहाने बनाकर मुकदमे में देरी कर रहे हैं, जबकि उन्हें चार्जशीट दी जा चुकी है।
महाराष्ट्र में 1.35 लाख करोड़ रुपये के 17 बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट को मंजूरी
महाराष्ट्र में औद्योगिक विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट उप-समिति की बैठक में 17 बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स से राज्य में लगभग 1.35 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा और करीब 1 लाख लोगों को सीधा व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी बयान में बताया गया कि ये प्रोजेक्ट्स सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कंपोनेंट, लिथियम-आयन बैटरी, रक्षा उपकरण, टेक्सटाइल, ग्रीन स्टील और गैस से केमिकल बनाने जैसे उन्नत तकनीक वाले क्षेत्रों से जुड़े हैं। इन प्रोजेक्ट्स को पूंजी अनुदान, बिजली दर में छूट, ब्याज पर सब्सिडी, जमीन की कीमत में छूट, EPF में रियायत जैसे कई प्रोत्साहन दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र के ट्रक चालक जुर्माना वसूलने के लिए ई-चालान प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे चालकों के प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य भर में माल परिवहन सेवाएं बाधित रहीं। दूध, फल और सब्जियों सहित आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को हड़ताल से अलग रखा गया है। चालकों ने लंबे समय से लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अपील के बावजूद ट्रक चालकों ने अपना आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। सरनाईक ने ट्रांसपोर्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि समिति गठित की गई है और सरकार पार्किंग और प्रवर्तन अधिकारियों की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर विचार करेगी। हड़ताल के बीच परिवहन आयुक्त कार्यालय ने बसों की पार्किंग के संबंध में तीन परिपत्र जारी किए। पुलिस ने स्कूल बसों पर कार्रवाई न करने का वादा किया। हालांकि, ट्रक चालकों ने इसे मानने से इनकार कर दिया।
मुंबई में स्पा मालिक गिरफ्तार, चंगुल से चार महिलाएं बचाई गईं
महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पा से संचालित देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा मालिक को गिरफ्तार कर चार महिलाओं को बचाया है। दो व्यक्ति फरार हैं। पुलिस ने मंगलवार को ब्लू मून स्पा में एक फर्जी ग्राहक भेजा और वेश्यावृत्ति रैकेट के बारे में पुष्टि होते ही छापेमारी की। बचाई गई चार महिलाओं को पुनर्वास गृह भेज दिया गया है।