{"_id":"659d246477444318cf0ef167","slug":"mallikarjun-kharge-takes-dig-at-pm-modi-in-maldives-dispute-says-he-is-taking-everything-personally-2024-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mallikarjun Kharge: 'PM मोदी हर चीज को व्यक्तिगत तौर पर लेते हैं', मालदीव विवाद में मल्लिकार्जुन खरगे का तंज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mallikarjun Kharge: 'PM मोदी हर चीज को व्यक्तिगत तौर पर लेते हैं', मालदीव विवाद में मल्लिकार्जुन खरगे का तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला कलबुर्गी
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Tue, 09 Jan 2024 04:19 PM IST
सार
मालदीव के साथ राजनयिक विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा से हर चीज को निजी तौर पर लेते हैं। साथ ही कहा कि हमें पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखने चाहिए।
विज्ञापन
मल्लिकार्जुन खरगे और पीएम मोदी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लक्षद्वीप बनाम मालदीव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप के दौरे की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी हैं। मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद से सोशल मीडिया में वॉर शुरू हो गया है। इसी बीच, मालदीव के साथ राजनयिक विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी सब कुछ व्यक्तिगत रूप से ले रहे हैं।
पीएम मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले लेते हैं- खरगे
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ मधुर रिश्ते होने चाहिए। हमें वक्त के मुताबिक काम करना होगा, क्योंकि हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते हैं। पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो हर चीज को निजी तौर पर ले लेते हैं। दरअसल, मालदीव के साथ राजनयिक विवाद उस वक्त बढ़ा जब लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम के पोस्ट पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी। हालांकि विवाद के बढ़ने के बाद मालदीव के मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट को हटा दिया था।
भारत हमारा धनिष्ठ सहयोगी- MATI
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्य इंडस्ट्री(MATI) ने मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा की है। जिसमें कहा गया कि भारत हमारे सबसे करीबी पड़ोसियों और सहयोगियों में से एक हैं। हमारे पूरे इतिहास में कई संकटों में भारत ने तुरंत मदद दी हैं। भारत सरकार और वहां के नागरिकों ने हमारे साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखा है। साथ ही कहा कि भारत हमेशा से मालदीव के पर्यटन उद्योग में लगातार योगदान करता रहा है।
गौरतलब है कि मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम के लिए इस्तेमाल अभद्र भाषा के बाद से देशभर की बड़ी हस्तियां भी लक्षद्वीप टूरिज्म को लेकर आगे आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कई अभिनेताओं ने लक्षद्वीप के प्राकृतिक सौदर्यं की सराहना की हैं।
Trending Videos
पीएम मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले लेते हैं- खरगे
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ मधुर रिश्ते होने चाहिए। हमें वक्त के मुताबिक काम करना होगा, क्योंकि हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते हैं। पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो हर चीज को निजी तौर पर ले लेते हैं। दरअसल, मालदीव के साथ राजनयिक विवाद उस वक्त बढ़ा जब लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम के पोस्ट पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी। हालांकि विवाद के बढ़ने के बाद मालदीव के मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट को हटा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत हमारा धनिष्ठ सहयोगी- MATI
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्य इंडस्ट्री(MATI) ने मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा की है। जिसमें कहा गया कि भारत हमारे सबसे करीबी पड़ोसियों और सहयोगियों में से एक हैं। हमारे पूरे इतिहास में कई संकटों में भारत ने तुरंत मदद दी हैं। भारत सरकार और वहां के नागरिकों ने हमारे साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखा है। साथ ही कहा कि भारत हमेशा से मालदीव के पर्यटन उद्योग में लगातार योगदान करता रहा है।
गौरतलब है कि मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम के लिए इस्तेमाल अभद्र भाषा के बाद से देशभर की बड़ी हस्तियां भी लक्षद्वीप टूरिज्म को लेकर आगे आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कई अभिनेताओं ने लक्षद्वीप के प्राकृतिक सौदर्यं की सराहना की हैं।