{"_id":"6372110abf1050150f407074","slug":"mamata-banerjee-slams-modi-government-says-some-people-conspiring-against-bengal-trying-to-defame-us","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, बोलीं- राज्य के खिलाफ साजिश कर रहे कुछ लोग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना, बोलीं- राज्य के खिलाफ साजिश कर रहे कुछ लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 14 Nov 2022 03:27 PM IST
सार
ममता बनर्जी ने सोमवार (14 नवंबर) को बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बंगाल में बैठे हैं और यहां खाते हैं, लेकिन बंगाल के खिलाफ ही साजिश रचते हैं।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- फोटो : Facebook/ Mamata Banerjee
-
- 2
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली से पैसा नहीं चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बंगाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
Trending Videos
यह है पूरा मामला
ममता बनर्जी ने सोमवार (14 नवंबर) को बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बंगाल में बैठे हैं और यहां खाते हैं, लेकिन बंगाल के खिलाफ ही साजिश रचते हैं। वे कहते हैं कि दिल्ली से बंगाल को पैसा नहीं मिल रहा है। बंगाल को दिल्ली से पैसा नहीं चाहिए। बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम है। हमारा स्वाभिमान हमारे किए सबसे अहम है और यह हम दिल्ली को छीनने नहीं देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग राज्य के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। साथ ही, तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी सुप्रीमो ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अपनी गलतियां मान ली हैं, उन्हें उसे सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए। अगर कोई गलत कृत्यों में शामिल है तो उसके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए।