सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mamata says Never expected PM to call us 'thieves', he should respect my chair as I do his

West Bengal: 'कभी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री हमें 'चोर' कहेंगे', PM मोदी की टिप्पणी पर भड़कीं ममता बनर्जी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 26 Aug 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार

कोलकाता में पीएम मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार, अपराध और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के पर्याय हैं। इस पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री को मेरी कुर्सी का उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना मैं उनकी कुर्सी का करती हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे पश्चिम बंगाल के लोगों को 'चोर' कहेंगे।

Mamata says Never expected PM to call us 'thieves', he should respect my chair as I do his
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को जबरदस्त हमला बोला है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की हालिया टिप्पणियों का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री उनकी कुर्सी और पूरे राज्य का अपमान करेंगे और लोगों को "चोर" कहेंगे।

loader
Trending Videos


पूर्वी बर्धमान जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने मोदी की टिप्पणियों को पश्चिम बंगाल के लोगों का "अपमान" बताया और केंद्रीय धन को रोके रखने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रोके जा रहे धन के चलते राज्य के खजाने पर "भारी बोझ" पड़ा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री को मेरी कुर्सी का उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना मैं उनकी कुर्सी का करती हूं। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि वे पश्चिम बंगाल के लोगों को 'चोर' कहेंगे। बनर्जी ने दावा किया, सच तो यह है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की तथाकथित 'डबल इंजन' वाली भाजपा सरकारों के कामकाज पर आंखें मूंद ली हैं, जहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।

सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी पश्चिम बंगाल में हर बार चुनाव के समय प्रवासी पक्षी की तरह आते हैं। राज्य प्रशासन ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्रीय निधि के उपयोग के बारे में केंद्र सरकार के सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं, बांग्लादेश हमने नहीं बनाया, आपने बनाया। अगर हमारी भाषा एक ही है, तो हम क्या कर सकते हैं? बंगाली एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है।

उन्होंने कहा कि हमने आपके सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं, फिर भी आप बजट का वितरण रोक रहे हैं और पश्चिम बंगाल को चोर कह रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल में 186 केंद्रीय टीमें भेजी थीं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। कोई छात्र सभी सवालों के जवाब देने के बाद भी शून्य अंक पाना कैसे स्वीकार कर सकता है? हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

22 अगस्त को कोलकाता में एक जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार, अपराध और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के पर्याय हैं। केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को भेजी जाने वाली धनराशि लोगों तक नहीं पहुंचती बल्कि टीएमसी कैडर उसे खा जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed