सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Manipur: Army, Assam Rifles arrest 16 insurgents, seize large cache of arms and ammunition, News in Hindi

Manipur: मणिपुर में सेना और असम राइफल्स की कार्रवाई; 16 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी किया जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 27 Apr 2025 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार

मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के साथ तमाम सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। ये अभियान मणिपुर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करते हैं।

Manipur: Army, Assam Rifles arrest 16 insurgents, seize large cache of arms and ammunition, News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मणिपुर में खुफिया जानकारी पर कई अहम अभियानों में भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में 16 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 20-26 अप्रैल, 2025 के बीच चलाए गए अभियान, उग्रवादी गतिविधियों को बाधित करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई की है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Maharashtra: महाराष्ट्र में पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों को फडणवीस ने किया खारिज; कही बड़ी बात
विज्ञापन
विज्ञापन
  • 19 अप्रैल को कार्रवाई
टेंग्नौपाल जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की तरफ से एक संयुक्त अभियान में यांगौबंग और टी बोंगमोल गांवों के बीच एक महत्वपूर्ण ठिकाने का पता चला, जहां कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), गोला-बारूद और लगभग 22 किलोग्राम वजन के युद्ध जैसे स्टोर सहित विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा मिला और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
  • 24 अप्रैल को कार्रवाई
राचांदपुर जिले में, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस द्वारा तीजांग में एक समन्वित अभियान के दौरान पांच हथियार बरामद किए गए, जिनमें एक 9 मिमी सब मशीन गन, एक सिंगल बैरल राइफल, तीन इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार (पोम्पी), ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान शामिल थे। इसी तरह, सेनापति जिले में तपोहर कुकी में एक और संयुक्त अभियान के परिणामस्वरूप चार बोल्ट-एक्शन राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया।
  • 24 अप्रैल को की गई कार्रवाई
बिष्णुपुर जिले में, सुरक्षा बलों ने एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया और एक AK-56, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री जब्त की। उसी दिन, थम्नापोकपी क्षेत्र में एक बाद की तलाशी में आठ हथियार बरामद हुए, जिनमें एक कार्बाइन मशीन गन, एक .303 राइफल, दो 9 मिमी पिस्तौल, चार सिंगल बैरल राइफल, ग्रेनेड और 2.2 किलोग्राम और 1.7 किलोग्राम वजन के दो बड़े IED शामिल थे।
  • 26 अप्रैल को कार्रवाई
भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस द्वारा चुराचांदपुर जिले के मोलटिंगचाम (सुगनू से 2.5 किमी दक्षिण पूर्व) में एक संयुक्त अभियान के दौरान आठ हथियार बरामद किए गए, जिनमें एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो सिंगल बैरल राइफल, एक बोल्ट एक्शन राइफल, चार संशोधित लंबी दूरी के मोर्टार (पोम्पी), ग्रेनेड और अधिक गोला-बारूद और युद्ध-जैसे स्टोर शामिल थे।

यह भी पढ़ें - तमिलनाडु:  सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने स्टालिन कैबिनेट से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया स्वीकार

मणिपुर पुलिस को सौंपे गए गिरफ्तार उग्रवादी
इन अभियानों के दौरान, भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के कई संयुक्त प्रयासों से घाटी और पहाड़ी-आधारित विद्रोही समूहों के 16 विद्रोही कैडरों को पकड़ा गया, जिसमें पिस्तौल, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन और मुद्रा शामिल हैं। पकड़े गए विद्रोहियों और बरामद सामग्री को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed