विदेश मंत्रालय की प्रेसवार्ता: पाक को संदेश, कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले का करे पालन
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसमें मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत के रुख की जानकारी दी। पढ़िए प्रेसवार्ता के प्रमुख बिंदु...
विस्तार
कुलभूषण जाधव की रिहारी को लेकर विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा कि उसे इस मामले में अंतराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का अनुपालन करना चाहिए। जाधव को पाकिस्तान में अपील का अधिकार देने के विधेयक को लेकर मंत्रालय ने कहा कि हम पाकिस्तान से कहेंगे कि वह इस विधेयक में मौजूद कमियों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को सभी लंबित वीजा असाइनमेंट निपटा लिए।
वैक्सीन पासपोर्ट पर चर्चा के लिए तैयार
वैक्सीन पासपोर्ट के मुद्दे पर मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन इक्विटी पर अधिक ध्यान देने के साथ-साथ वैक्सीन पासपोर्ट के विषय पर चर्चा का समर्थन करेंगे। वहीं, इस सवाल पर क्या भारत किसी तरह का कोई वैक्सीन पासपोर्ट जारी कर रहा है, अरिंदम बागची ने कहा कि मेरे पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
चोकसी को भारत लाने के हो रहे प्रयास
इसके साथ ही भगोड़े कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाए जाने के सवाल पर बागची ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार मेहुल चोकसी को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए डोमिनिका की सरकार के साथ लगातार संपर्क में है ताकि उसे यहां कानून के सामने खड़ा किया जा सके।
अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की कतर यात्रा के दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा की गई थी। अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान दोहा में ही थे। उन्होंने अफगानिस्तान के संबंध में हाल में हुई घटनाओं को लेकर जानकारी देने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की।
Issue of Afghanistan was discussed during EAM S Jaishankar's visit to Qatar. US Special Representative for Afghanistan Reconciliation Zalmay Khalilzad was in Doha during EAM's visit & called on EAM to brief him on recent developments regarding Afghanistan: MEA Spox Arindam Bagchi pic.twitter.com/WhpilnKGQ4
— ANI (@ANI) June 17, 2021