सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   MEA Spokesperson Anurag Srivastava says, Pakistan is trying to link the case of Kulbhushan Jadhav with another case

नापाक हरकत: धूर्त पाकिस्तान की कारस्तानी, दूसरे केस से जोड़ रहा कुलभूषण मामले के तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Thu, 03 Dec 2020 07:01 PM IST
विज्ञापन
MEA Spokesperson Anurag Srivastava says, Pakistan is trying to link the case of Kulbhushan Jadhav with another case
अनुराग श्रीवास्तव - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक प्रेसवार्ता की गई। इसमें मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव, चीन के साथ ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर मुद्दों, गणतंत्र दिवस के मौके पर अतिथि समेत विभिन्न मुद्दों से संबंधित जानकारियां साझा कीं।

Trending Videos


श्रीवास्तव ने कहा, पाकिस्तान कुलभूषण जाधव का मामला, दूसरे मामले के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। सामान्य कॉन्सुलर अभ्यास में, एक भारतीय कैदी, मोहम्मद इस्माइल, की रिहाई के मामले में शाहनवाज नून को हमारे उच्चायोग की ओर से पेश होने के लिए चुना गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन



उन्होंने कहा, इस्माइल के मामले में कार्यवाही के दौरान पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल ने जाधव से संबंधित मामला उठाया, यद्यपि ये दोनों मामले आपस में संबंधित नहीं है। हमें पता चला है कि नून ने हमारे सीटीए हारे में जो बयान दिए वह सही नहीं थे और इस मामले में हमारे पक्ष से विपरीत थे।

प्रवक्ता ने कहा, ऐसा लगता है कि नून ने पाकिस्तानी अधिकारियों के दबाव में ऐसा किया, जबकि यह उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर था। श्रीवास्तव ने बताया कि नून को पहले बी बता दिया गया था कि उनके पास भारत सरकार या जाधव का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं था।
 



ब्रह्मपुत्र नदी में चीन की हरकतों पर निगाह
श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ब्रह्मपुत्र में गतिविधियों पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि पानी के स्थापित उपयोगकर्ता के अधिकारों के साथ निचले तटवर्ती इलाके होने के चलते हम लगातार चीन के सामने अपनी बातें रख रहे हैं। हमने चीन से अपील की है कि पहले यह सुनिश्चित करे कि ऊंचे इलाकों पर होने वाली गतिविधियों की वजह से निचली धाराओं वाले क्षेत्रों पर असर नहीं होगा। 

मंत्रालय ने कहा कि चीन ने हमें जानकारी दी है कि वह केवल रिवर हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें ब्रह्मपुत्र के पानी का डायवर्जन शामिल नहीं है। हमने चीन के साथ ट्रांसबॉर्डर नदियों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की है। कूटनीतिक माध्यमों के साथ-साथ हम 2006 में स्थापित एक्सपर्ट लेवल के तंत्र के तहत हम चीन से ट्रांसबॉर्डर नदियों से जुड़े मुद्दों पर बात कर चुके हैं। अपने हितों की रक्षा के लिए हम आगे भी चीन के साथ बातचीत में बने रहेंगे।

पाकिस्तान की अवैध गतिविधियों का हमेशा किया विरोध
इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाक अधिकृत कश्मीर में आजाद पत्तन हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट से संबंधित समझौते के पूरे होने की खबरें मीडिया में देखी हैं। हमने भारतीय क्षेत्रों में अपनी अवैध और जबरन गतिविधियों के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा किए जाने वाले बदलावों का हमेशा विरोध जताया है। 

गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की स्थिति अभी साफ नहीं
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि को लेकर श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि से संबंधित घोषणा कार्यक्रम के आस-पास घोषित की जाएगी। इसलिए जब भी इस संबंध में कुछ साझा करने वाला होगा, तो हम खुशी से उसकी जानकारी देंगे। बता दें कि चर्चा चल रही है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि के तौर पर आ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed