{"_id":"58fc8b444f1c1b922e8b4d8c","slug":"mega-defence-deals-for-indian-navy-and-army-during-pm-modi-s-trip-to-israel","type":"story","status":"publish","title_hn":"इजरायल बोला- यादगार बनाएंगे मोदी का दौरा, बराक 8-एंटी टैंक मिसाइल से दुगनी करेंगे ताकत","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
इजरायल बोला- यादगार बनाएंगे मोदी का दौरा, बराक 8-एंटी टैंक मिसाइल से दुगनी करेंगे ताकत
amarujala.com - Presented By: अनंत पालीवाल
Updated Sun, 23 Apr 2017 07:44 PM IST
विज्ञापन
modi
विज्ञापन
इजरायल अब इंडियन नेवी को ताकत देने जा रहा है। भारत इजरालय से नेवी के लिए एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करने के लिए इस डील पर जुलाई में हरी झंडी देगा, जिसके बाद नेवी की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
Trending Videos
इजरायल के भारत में राजदूत डेनियल कारमोन ने कहा कि पीएम मोदी का प्रस्तावित इजरायल दौरे को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह पीएम मोदी का अब तक का सबसे बड़ा विदेश दौरा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदी की प्रस्तावित इजरायल यात्रा में होंगी यह बड़ी डिफेंस डील
पीएम मोदी जुलाई में पहली बार इजरायल के दौरे पर जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल जाएगा। इस दौरे पर रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे जिनमें नेवी के लिए बराक-8 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सबसे बड़ा समझौता होगा। इसके अलावा आर्मी के लिए स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल खरीदने पर भी डील होगी।
पहले से ही काफी बड़े है रिश्ते
डेनियल कारमोन ने कहा कि भारत के इजरायल से रिश्ते पहले से ही काफी बड़े हैं। जब मोदी जुलाई में तेल अवीव की यात्रा पर होंगे तब वो पल दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। मोदी की यात्रा के साथ ही दोनों देशों के बीच बने डिपलोमेटिक संबंधों के 25 साल पूरे हो जाएंगे।
इजरायल और भारत न केवल आर्म्स डील करेंगे बल्कि ज्वाइंट रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी अपना फोकस रखेंगे। भारत पहले से इजरायल से कई तरह के सैन्य सामानों की आपूर्ति करता रहा है, लेकिन ज्यादातर डील पर्दे के पीछे से हुई हैं।
इस साल फरवरी में भारत ने 17 हजार करोड़ रुपये की एक ज्वाइंट डील की थी, जिसमें आर्मी के लिए मीडियम रेंज की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल को बनाना उसकी सप्लाई करनी है।