सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mentor Secretary Yashpal Garg held a meeting in East Siang, reviewed the progress of development plans

Arunachal: ईस्ट सियांग में मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने की बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

N Arjun एन अर्जुन
Updated Fri, 01 Aug 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
सार

ईस्ट सियांग जिले के मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने अपने पहले दौरे के दौरान शुक्रवार को जिले के सभी प्रमुख विभागों के प्रमुखों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Mentor Secretary Yashpal Garg held a meeting in East Siang, reviewed the progress of development plans
मेंटर सचिव यशपाल गर्ग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरुणाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक, प्रशिक्षण एवं विधि विभाग के आयुक्त और ईस्ट सियांग जिले के मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने अपने पहले दौरे के दौरान शुक्रवार को जिले के सभी प्रमुख विभागों के प्रमुखों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का आयोजन जिला उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, कृषि, आधारभूत संरचना, लाभार्थी आधारित योजनाएं, पीएमसी और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं सहित ज़िले के प्रमुख विकास संकेतकों की प्रगति का व्यापक जायज़ा लिया गया।

loader
Trending Videos

 
चुनौतियों और आवश्यकताओं को समझने की पहल
गर्ग ने कहा कि मेंटर सचिव के तौर पर यह उनकी पहली बैठक थी और इस इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से उन्हें ज़िले में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़ी समस्याओं, विभागीय आवश्यकताओं और स्थानीय मुद्दों को समझने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे। उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य ज़िले की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति देना है और सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
आधुनिक ढांचे से होगा बदलाव
गर्ग ने उम्मीद जताई कि ज़िले में जारी नवीन संरचनात्मक परियोजनाएं ईस्ट सियांग को विकास के नए पायदान पर ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका समस्याओं को उजागर करने और समाधान की दिशा में मदद करने की है। यह संवादात्मक सत्र इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।
 
डीसी ने जताया आभार
ईस्ट सियांग की उपायुक्त सोनालिका जिवानी ने मेंटर सचिव को उनके मार्गदर्शन और उत्साहवर्धक सुझावों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बैठक ने टीम ईस्ट सियांग में नई ऊर्जा, उत्साह और टीम भावना का संचार किया है।
 
इन अधिकारियों ने लिया बैठक में भाग
बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज लांबा, संयुक्त निदेशक बीपीजीएच डॉ. टी टाली, एडीसी (मुख्यालय) टाटलिंग पर्टिन, एडीसी मेबो नैंसी यिरांग, एडीसी रुकसिन रोन निंगो, डीपीओ टाटाक मिबांग, स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. मंजुली कोमुत, पीएमसी की एमईओ जयंती पर्टिन, लीड बैंक मैनेजर सहित 23 सरकारी विभागों के प्रमुख शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed