{"_id":"688d05844fc1e40613018599","slug":"mentor-secretary-yashpal-garg-held-a-meeting-in-east-siang-reviewed-the-progress-of-development-plans-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arunachal: ईस्ट सियांग में मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने की बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Arunachal: ईस्ट सियांग में मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने की बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा
विज्ञापन
सार
ईस्ट सियांग जिले के मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने अपने पहले दौरे के दौरान शुक्रवार को जिले के सभी प्रमुख विभागों के प्रमुखों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मेंटर सचिव यशपाल गर्ग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक, प्रशिक्षण एवं विधि विभाग के आयुक्त और ईस्ट सियांग जिले के मेंटर सचिव यशपाल गर्ग ने अपने पहले दौरे के दौरान शुक्रवार को जिले के सभी प्रमुख विभागों के प्रमुखों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का आयोजन जिला उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, कृषि, आधारभूत संरचना, लाभार्थी आधारित योजनाएं, पीएमसी और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं सहित ज़िले के प्रमुख विकास संकेतकों की प्रगति का व्यापक जायज़ा लिया गया।

Trending Videos
चुनौतियों और आवश्यकताओं को समझने की पहल
गर्ग ने कहा कि मेंटर सचिव के तौर पर यह उनकी पहली बैठक थी और इस इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से उन्हें ज़िले में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़ी समस्याओं, विभागीय आवश्यकताओं और स्थानीय मुद्दों को समझने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे। उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य ज़िले की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति देना है और सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधुनिक ढांचे से होगा बदलाव
गर्ग ने उम्मीद जताई कि ज़िले में जारी नवीन संरचनात्मक परियोजनाएं ईस्ट सियांग को विकास के नए पायदान पर ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका समस्याओं को उजागर करने और समाधान की दिशा में मदद करने की है। यह संवादात्मक सत्र इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।
डीसी ने जताया आभार
ईस्ट सियांग की उपायुक्त सोनालिका जिवानी ने मेंटर सचिव को उनके मार्गदर्शन और उत्साहवर्धक सुझावों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बैठक ने टीम ईस्ट सियांग में नई ऊर्जा, उत्साह और टीम भावना का संचार किया है।
इन अधिकारियों ने लिया बैठक में भाग
बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज लांबा, संयुक्त निदेशक बीपीजीएच डॉ. टी टाली, एडीसी (मुख्यालय) टाटलिंग पर्टिन, एडीसी मेबो नैंसी यिरांग, एडीसी रुकसिन रोन निंगो, डीपीओ टाटाक मिबांग, स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. मंजुली कोमुत, पीएमसी की एमईओ जयंती पर्टिन, लीड बैंक मैनेजर सहित 23 सरकारी विभागों के प्रमुख शामिल हुए।