सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   MH Updates Of 26 Jan, Maharashtra Tourism Dept, Bharat Parv, Mumbai, Politics, crime

Updates: भारत पर्व 2026 में दिखेगी महाराष्ट्र के पर्यटन की झलक; मेफेड्रोन फैक्टरी से ₹55 करोड़ की ड्रग्स जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 26 Jan 2026 03:41 AM IST
विज्ञापन
MH Updates Of 26 Jan, Maharashtra Tourism Dept, Bharat Parv, Mumbai, Politics, crime
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र पर्यटन विभाग 26 जनवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे भारत पर्व 2026 में राज्य की प्रमुख पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा। यह आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह के तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाता है, जिसमें देश की सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर दिखाया जाता है।
Trending Videos


भारत पर्व में महाराष्ट्र सरकार लाल किले के लॉन और ज्ञान पथ पर एक विशेष पवेलियन लगाएगी। यहां राज्य की ऐतिहासिक विरासत, सुंदर समुद्र तटों, और छत्रपति शिवाजी महाराज के समय के प्रसिद्ध किलों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लोक कला, पारंपरिक नृत्य, हस्तशिल्प और पर्यटन से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संजय खंडारे ने कहा कि इस आयोजन से देशभर के पर्यटक और उद्यमी महाराष्ट्र के पर्यटन क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वहीं, पर्यटन निदेशक बी. एन. पाटिल ने बताया कि पवेलियन में आने वाले लोगों को महाराष्ट्र की संस्कृति और मेहमाननवाजी का जीवंत अनुभव मिलेगा।

भारत पर्व 2026 में गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड कोर्ट और हस्तशिल्प स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के आने की उम्मीद है। इससे महाराष्ट्र को अपने पर्यटन को बढ़ावा देने का अच्छा मौका मिलेगा।

महाराष्ट्र में मेफेड्रोन फैक्टरी पकड़ी 55 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
महाराष्ट्र में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सतारा जिले में एक मोबाइल मेफेड्रोन फैक्टरी इकाई का भंडाफोड़ किया है। फैक्टरी से 55 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, डीआरआई अधिकारियों ने शुक्रवार को कराड तहसील के एक दूरस्थ गांव में ऑपरेशन चलाकर यह फैक्टरी पकड़ी। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी से जब्त सामग्री में 11.848 किलोग्राम तरल रूप में, 9.326 किलोग्राम अर्ध-तरल रूप में और 738 ग्राम क्रिस्टलीय रूप में मादक पदार्थ शामिल थे। साथ ही 71.5 किलोग्राम कच्चा माल भी बरामद किया गया जिससे 15 किलोग्राम मेपेड्रोन का उत्पादन किया जा सकता था, जिनकी कुल कीमत लगभग 55 करोड़ रुपये है। मेफेड्रोन एक कृत्रिम उत्तेजक पदार्थ है और इसे आमतौर पर पार्टी ड्रग के रूप में जाना जाता है। इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरे हो सकते हैं।

मुंबई की ऊंची इमारत से कूदकर 21 वर्षीय युवक की मौत
मुंबई के वडाला इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक ने एक ऊंची इमारत की 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हैदर कराचीवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हैदर को शराब पीने की लत थी, जिसके कारण परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार तड़के उसके माता-पिता से किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। कुछ समय बाद उसके पिता यूसुफ कराचीवाला को विले पार्ले पुलिस स्टेशन से फोन आया कि उनका बेटा नशे की हालत में है और उसे घर ले जाना चाहिए।

सुबह करीब 6 बजे पिता अपने बेटे को घर ले आए। घर पहुंचने पर माता-पिता ने उसे शराब छोड़ने की सलाह दी, क्योंकि उनके धर्म में शराब पीना मना है। इसके बाद हैदर अपने कमरे में चला गया। करीब 8:15 बजे उसके पिता को पता चला कि उसने अपने कमरे की खिड़की से कूदकर जान दे दी है। पुलिस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।
 

तिरंगे के रंगों से रोशन हुआ मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारतीय ध्वज के रंगों से रोशन किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed