{"_id":"57c12c694f1c1bb57ed4f925","slug":"micro-blogging-site-twitter-is-working-on-a-tool-to-filter-abusive-tweets","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गालियों को रोकने के लिए ट्विटर ला रहा है नया टूल ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
गालियों को रोकने के लिए ट्विटर ला रहा है नया टूल
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 28 Aug 2016 03:40 PM IST
विज्ञापन
twitter
- फोटो : getty images
विज्ञापन
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अभद्र भाषा के प्रयोग को रोकने के लिए ट्विटर एक नए टूल पर काम कर रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक ट्विटर एक ऐसा फीचर विकसित कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स अभद्र भाषाओं के प्रयोग को रोक सकते हैं।
अज्ञात सूत्रों के मुताबिक कंपनी एक साल से इस आइडिया पर काम कर रही है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस टूल को कंपनी कब लॉन्च करेगी।
खबर के मुताबिक इस फीचर के जरिए यूजर नस्ल और लिंग आधारित गालियों को रोकने के लिए निजी तौर पर फिल्टर लगा सकेंगे। इसके साथ ही इसका प्रयोग कर किसी इवेंट या ट्रेंड से जुड़े ट्वीट को रोक सकते हैं।
Trending Videos
अज्ञात सूत्रों के मुताबिक कंपनी एक साल से इस आइडिया पर काम कर रही है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस टूल को कंपनी कब लॉन्च करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर के मुताबिक इस फीचर के जरिए यूजर नस्ल और लिंग आधारित गालियों को रोकने के लिए निजी तौर पर फिल्टर लगा सकेंगे। इसके साथ ही इसका प्रयोग कर किसी इवेंट या ट्रेंड से जुड़े ट्वीट को रोक सकते हैं।
गालियां गढ़ने में माहिर हैं इंटरनेट ट्रोल्स
twitter
- फोटो : getty images
खबरों पर भरोसा करें, तो ट्विटर का यह टूल यूजर के लिए बहुत मददगार हो सकता है। अभी तक गालियों और अपमानजनक भाषाओं को हटा नहीं पाते थे। हालांकि उन्हें म्यूट किया जा सकता था। ट्विटर का यह नया फीचर सही दिशा में उठाया गया कदम है।
इसकी वजह से एक यूजर कम से कम इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सुरक्षित महसूस कर सकता है। इसके जरिए कुछ मामलों में किसी टॉपिक को ब्लॉक कर बड़ी राहत पाई जा सकती है।
अफसोस है कि इंटरनेट के ट्रोल्स गालियों को गढ़ने में माहिर हैं। अगर कोई यह तय कर लेता है कि उसे किसी व्यक्ति को प्रताड़ित करना ही है, तो वह गालियों के नए-नए शॉर्ट कट बना लेता है। ट्विटर का यह फीचर इस समस्या के लिए कितना कारगर होगा, कोई नहीं जानता। उम्मीद कर सकते हैं कि गालियों के प्रयोग को रोकने के लिए ट्विटर भविष्य में नए आइडियाज लेकर आएगा।
इसकी वजह से एक यूजर कम से कम इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सुरक्षित महसूस कर सकता है। इसके जरिए कुछ मामलों में किसी टॉपिक को ब्लॉक कर बड़ी राहत पाई जा सकती है।
अफसोस है कि इंटरनेट के ट्रोल्स गालियों को गढ़ने में माहिर हैं। अगर कोई यह तय कर लेता है कि उसे किसी व्यक्ति को प्रताड़ित करना ही है, तो वह गालियों के नए-नए शॉर्ट कट बना लेता है। ट्विटर का यह फीचर इस समस्या के लिए कितना कारगर होगा, कोई नहीं जानता। उम्मीद कर सकते हैं कि गालियों के प्रयोग को रोकने के लिए ट्विटर भविष्य में नए आइडियाज लेकर आएगा।