सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Minister Uday Samant says PM Modi has assured CM Shinde of Vedanta-Foxconn like project for Maharashtra

वेदांता-फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट: विवाद पर बोली शिंदे सरकार- PM ने महाराष्ट्र के लिए ऐसी ही परियोजना का किया है वादा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Wed, 14 Sep 2022 05:36 PM IST
सार

भारतीय समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण दिग्गज फॉक्सकॉन ने राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए मंगलवार को गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। वेदांता-फॉक्सकॉन इस प्रोजेक्ट में 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

विज्ञापन
Minister Uday Samant says PM Modi has assured CM Shinde of Vedanta-Foxconn like project for Maharashtra
एकनाथ शिंदे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफएबी विनिर्माण इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के बाद से महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में सरकार की आलोचना की खबरें भी सामने आई। कांग्रेस और राजठाकरे की पार्टी ने इसे लेकर सरकार की आलोचना की। इस बीच, बुधवार को राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र को भी इसी तरह की या इससे भी अच्छी परियोजना मिलेगी। 

Trending Videos


उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दिया ये बयान
राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने ठाणे में कहा कि गुजरात को परियोजना मिलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से बात की थी। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने वेदांता-फॉक्सकॉन सेमी-कंडक्टर प्रोजेक्ट पर प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार रखे। जिसके बाद पीएम ने आश्वासन दिया है कि इसी तरह की या बेहतर परियोजना महाराष्ट्र को दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के लिए परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए पिछले आठ महीनों से चर्चा चल रही थी और दावोस में भी बैठकें हुई थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र और शिंदे सरकार बेरोजगारी के मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

महाराष्ट्र के लिए प्रस्तावित थी परियोजना
गौरतलब है कि इस परियोजना को पहले महाराष्ट्र में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन वेदांता-फॉक्सकॉन ने गुजरात में इकाई लगाने को अंतिम रूप दिया और इसे लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया। शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने इस परियोजना को लगभग अंतिम रूप दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने संभावित निवेशकों का विश्वास खो दिया है।

विपक्ष ने लगाए थे आरोप
वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने भी ट्वीट करके अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि '1.58 लाख करोड़ रुपये का फॉक्सकॉन का प्रोजेक्ट गुजरात क्यों गया? नई नौकरियां पैदा करने वाले प्रोजेक्ट गुजरात में क्यों लगाए जा रहे हैं? क्या महाराष्ट्र के युवा केवल दहीहांडी फोड़ने के लिए हैं? शिंदे-फडणवीस सरकार ने इसका विरोध क्यों नहीं किया?

गौरतलब है कि भारतीय समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण दिग्गज फॉक्सकॉन ने राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए मंगलवार को गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। वेदांता-फॉक्सकॉन इस प्रोजेक्ट में 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed