सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   minister upset with 'The Kerala Story' getting the National Award, said- this is political agenda of RSS

Kerala: 'द केरल स्टोरी' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से विजयन के मंत्री खफा, कहा- यह संघ का राजनीतिक एजेंडा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: बशु जैन Updated Sat, 02 Aug 2025 12:12 PM IST
सार

द केरल स्टोरी को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी पुरस्कार मिला है। इस पर राज्य मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि सुदीप्तो सेन की यह फिल्म लोगों को बांटती है। समाज में नफरत फैलाती है और पूरे राज्य का अपमान करती है।   

विज्ञापन
minister upset with 'The Kerala Story' getting the National Award, said- this is political agenda of RSS
केरल के मंत्री साजी चेरियन। - फोटो : Facebook/Saji Cherian
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

द केरल स्टोरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए जाने पर सियासी संग्राम तेज हो गया है। केरल सरकार के मंत्री और नेता फिल्म को पुरस्कृत किए जाने से खफा हैं। केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि फिल्म को पुरस्कार देना संघ परिवार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा है। इस फिल्म को शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी पुरस्कार मिला। 
Trending Videos


राज्य मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि सुदीप्तो सेन की यह फिल्म लोगों को बांटती है। समाज में नफरत फैलाती है और पूरे राज्य का अपमान करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म को बिना किसी मानदंड पर खरा उतरे राष्ट्रीय पुरस्कार दे दिया गया। यह गर्व की बात है कि हमारे कलाकारों उर्वशी और विजयराघवन को पुरस्कार मिले हैं। लेकिन इसके साथ ही फिल्म द केरल स्टोरी को मान्यता कैसे दी जा सकती है? इस तरह से पुरस्कार कैसे दिया जा सकता है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस मापदंड के आधार पर फिल्म को इस सम्मान के लिए चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


चेरियन ने आरोप लगाया कि किसी फिल्म का मूल्य नहीं, बल्कि एक वर्ग विशेष की रुचि पुरस्कार का आधार होती है। संघ परिवार की ऐसी राजनीति देश के लोगों में भय पैदा कर रही है। घृणा के माहौल को मजबूत करना देश पर शासन करने वाले राजनीतिक दल की जरूरत है। इसे हासिल करने के लिए वे हर चीज में हस्तक्षेप करते हैं। यहां तक कि छोटी-छोटी चीजों में भी। यह पुरस्कार इसी के तहत दिया गया। यह गलत बात है।

सीएम ने भी लगाए आरोप
द केरल स्टोरी को पुरस्कार दिए जाने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि एक ऐसी फिल्म को सम्मानित करना जो केरल की छवि को धूमिल करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के इरादे से झूठी जानकारी पर आधारित है, यह भारतीय सिनेमा की भाईचारे और राष्ट्रीय एकता की परंपरा का अपमान है।इस तरह की फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर न सिर्फ केरल का अपमान किया गया है, बल्कि यह संघ परिवार के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का इस्तेमाल अपने घृणा अभियान के तहत कर रही है।

'द केरल स्टोरी' पर विवाद क्यों, समझिए
बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि इसमें यह दावा किया गया था कि केरल से 32,000 लड़कियों को धर्मांतरण के बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस में भेजा गया। विपक्षी नेताओं और कई सामाजिक संगठनों ने फिल्म पर झूठ फैलाने और मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने तो इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध भी लगाया था। अब इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed