सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ministry of defence signs Rs 1700 crore deal for dual role Surface to Surface BrahMos missiles with BAPL

Defence Ministry: रक्षा मंत्रालय ने BAPL के साथ ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 1700 करोड़ रु. के सौदे पर हस्ताक्षर किए

एएनआई, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Thu, 22 Sep 2022 11:51 PM IST
सार

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन दोहरी भूमिका वाली सक्षम मिसाइलों को शामिल करने से भारतीय नौसेना की शक्ति पहले से और ज्यादा बढ़ जाएगी।बीएपीएल भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जो नई पीढ़ी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

विज्ञापन
Ministry of defence signs Rs 1700 crore deal for dual role Surface to Surface BrahMos missiles with BAPL
रक्षा मंत्रालय ने बीएपीएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। - फोटो : PIB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षा मंत्रालय ने सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों की अतिरिक्त दोहरी भूमिका के अधिग्रहण के लिए गुरुवार को 1,700 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए। रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और आगे प्रोत्साहित करते हुए रक्षा मंत्रालय ने सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अतिरिक्त दोहरी भूमिका वाली ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) के साथ एक अनुबंधपत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसकी कुल अनुमानित लागत 1,700 करोड़ रुपये है। 

Trending Videos


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन दोहरी भूमिका वाली सक्षम मिसाइलों को शामिल करने से भारतीय नौसेना (आईएन) की शक्ति पहले से और ज्यादा बढ़ जाएगी।बीएपीएल भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) है, जो नई पीढ़ी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों (एसएसएम) के उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिसमें भूमि के साथ-साथ जहाज-रोधी हमलों के लिए उन्नत रेंज और दोहरी भूमिका क्षमता है। मंत्रालय ने आगे कहा कि यह अनुबंध स्वदेशी उद्योग की सक्रिय भागीदारी के साथ महत्वपूर्ण हथियारों और गोला-बारूद के स्वदेशी उत्पादन को और बढ़ावा देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रह्मोस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की मुख्य हथियार प्रणाली है और इसे इसके लगभग सभी सतह प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइलों का एक पानी के नीचे का संस्करण भी विकसित किया जा रहा है जिसका उपयोग न केवल भारत की पनडुब्बियों द्वारा किया जाएगा, बल्कि मित्र देशों को निर्यात के लिए भी पेश किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed