सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Modi@75: PM Modi will celebrate his 75th birthday in Madhya Pradesh today, know which schemes he will gift

Modi@75: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में मनाएंगे 75वां जन्मदिन, देश के पहले PM मित्र पार्क समेत देंगे कई सौगातें

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली/भोपाल Published by: शिव शुक्ला Updated Wed, 17 Sep 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
सार

एक दशक से नवाचारों के प्रहरी बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के होने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने अभिनव संकल्प व प्रयोगों से न सिर्फ लोगों की सोंच को बदला है बल्कि आम जिंदगी को भी नई रफ्तार दी है। 

Modi@75: PM Modi will celebrate his 75th birthday in Madhya Pradesh today, know which schemes he will gift
पीएम मोदी। - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यह अवसर खास इसलिए भी है, क्योंकि मोदी दूसरी बार प्रदेश की धरती पर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर, 2022 को 72वें जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़कर प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की थी। इस बार प्रधानमंत्री धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वे प्रदेश को कई अहम सौगातें देंगे, जिनमें देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व प्रमुख हैं। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

loader

 

Modi@75: PM Modi will celebrate his 75th birthday in Madhya Pradesh today, know which schemes he will gift
पीएम मोदी - फोटो : ANI

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान
इस दौरान पीएम महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ करने के अभियान का उद्घाटन करेंगे। यह अभियान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संयुक्त रूप से संचालित होगा। इसके तहत स्वास्थ्य शिविरों और संस्थानों के माध्यम से निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाएं दी जाएंगी। इस अभियान में महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच, एनीमिया रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर विशेष जोर रहेगा। उद्देश्य है कि महिलाएं और किशोरियां मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाकर परिवार और समाज की सशक्त नींव बन सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम मित्र पार्क-टेक्सटाइल हब की दिशा में बड़ा कदम
प्रधानमंत्री देश और प्रदेश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। लगभग 2158 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाला यह पार्क आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगा। यहां 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें, पानी-बिजली की पुख्ता व्यवस्था और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स विकसित की जा रही हैं। अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इससे करीब 3 लाख रोजगार (1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष) सृजित होंगे। पार्क किसानों को उनकी कपास की फसल का दोगुना मूल्य दिलाने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री का 5-एफ विजन यहां साकार होगा। कपास से धागा, धागे से वस्त्र और वस्त्र से परिधान तैयार कर उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंचाया जाएगा। इससे मध्य प्रदेश एक नए टेक्सटाइल-हब के रूप में पहचान बनाएगा।

Modi@75: PM Modi will celebrate his 75th birthday in Madhya Pradesh today, know which schemes he will gift
पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला

आदि सेवा पर्व- जनजातीय गौरव और सेवा का संगम
इस अवसर पर मोदी आदि सेवा पर्व की शुरुआत करेंगे। यह अभियान जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक बनेगा। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियां होंगी। विशेष रूप से ट्रायबल विलेज एक्शन प्लान और ट्रायबल विलेज विजन 2030 पर फोकस रहेगा। इससे जनजातीय क्षेत्रों के विकास का दीर्घकालिक रोडमैप तैयार होगा।

इन सुविधाओं की भी होगी शुरुआत

  • प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना का अंतरण : पीएम एक क्लिक में देशभर की पात्र महिलाओं के खातों में राशि अंतरित करेंगे। मध्यप्रदेश की लगभग एक लाख महिलाएं इससे लाभान्वित होंगी।
  • सुमन सखी चैटबॉट की लॉन्चिंग : प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों की गर्भवती महिलाओं के लिए चैटबॉट लांच करेंगे। इससे उन्हें समय पर सही जानकारी और सेवाएं मिल सकेंगी।
  • सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़ वें कार्ड का वितरण: यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश में सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का प्रतीक बनेगी।
  • एक बगिया मां के नाम : पर्यावरण सुधार और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य को पौधा भेंट करेंगे। प्रदेश में अब तक 10,162 महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed