सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Modi ki guarantee for Indian citizens residing abroad says EAM Jaishankar

Kerala: ‘विदेश में रहने वाले लोगों ने भी देखी मोदी की गारंटी, एस जयशंकर बोले- उन लोगों को भारत सरकार पर भरोसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Thu, 04 Apr 2024 05:39 PM IST
सार

Kerala: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विदेश में रहने वाले बहुत से लोगों ने देखा कि मोदी की गारंटी क्या है और उन्हें अब भारत सरकार पर पूरा भरोसा है।

विज्ञापन
Modi ki guarantee for Indian citizens residing abroad says EAM Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के तिरुवनंतपुरम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी की गारंटी और भारत सरकार के कामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज विदेश में रहने वाले लोग भी जानते हैं कि मोदी की गारंटी क्या है क्योंकि उन पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। 

Trending Videos


‘सभी ने महसूस की मोदी की गारंटी’
विदेश मंत्री ने कहा कि चाहे वे इराक या सीरिया से वापस लौटीं नर्सें हों, चाहे यमन से लौटे लोग हों या फिर यूक्रेन से लौटे छात्र, सभी ने मोदी की गारंटी को महसूस किया है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा विदेश में मुश्किलों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए कई ऑपरेशन चलाए गए। एस जयशंकर ने आगे कहा कि जब लोग विदेश जाते हैं तो भारत सरकार को लेकर बेहद आश्वस्त होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


‘पीएम मोदी ने चुनौतियों के बावजूद देश को आगे बढ़ाया’ 
पीएम मोदी की उपलब्धियों पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि 2014 में भारत को विश्व की पांच सबसे ज्यादा नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया गया था लेकिन आज उल्लेखनीय आर्थिक परिवर्तन के चलते भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। वह भी तब, जिस दौरान कोरोना ने वैश्विक स्तर पर असर डाला, यूक्रेन में जंग छिड़ी, तेल की कीमतों में वृद्धि हुई और मध्य पूर्व की समस्या सामने खड़ी थी। इन सभी चुनौतियों के बावजूद भारत सरकार ने देश को आगे बढ़ाया है।

‘खाड़ी देशों के साथ संबंधों में जबरदस्त सुधार’
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने भारत और खाड़ी देशों, खासकर संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत होते रिश्तों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में भारत और खाड़ी देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात के साथ रिश्ते मजबूत हुए हैं। एस जयशंकर ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और पीएम मोदी के अलावा कोई अन्य प्रधानमंत्री वहां नहीं गया। इस वजह से यूएई ,सऊदी, कतर, कुवैत और बहरीन जैसे देशों के साथ भारत के संबंध मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास दस साल की नींव है और हमने अगले 25 साल आगे की ओर देखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed