{"_id":"5d16dd2e8ebc3e3cb232a0e2","slug":"more-than-seventy-thousand-passengers-of-spicejet-affected-due-to-flight-cancellation","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच महीनों में फ्लाइट कैंसिलेशन से प्रभावित हुए स्पाइसजेट के 70 हजार यात्री, इंडिगो दूसरे नंबर पर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पांच महीनों में फ्लाइट कैंसिलेशन से प्रभावित हुए स्पाइसजेट के 70 हजार यात्री, इंडिगो दूसरे नंबर पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Sat, 29 Jun 2019 09:12 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
स्पाइसजेट के 70,060 यात्री पांच महीने में फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण प्रभावित हुए हैं। इन यात्रियों को हर्जाने के तौर पर एयरलाइन ने 1.27 करोड़ रुपये दिए हैं। ये यात्री जनवरी से मई माह के बीच में प्रभावित हुए। वहीं अगर इंडिगो की बात की जाए तो वो इस मामले में दूसरे नंबर पर है। इंडिगो के 62,958 यात्री प्रभावित हुए हैं, जिसके लिए उसने 12.14 लाख रुपये का हर्जाना भी भरा है।
Trending Videos
ये जानकारी गुरुवार को लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। इस मामले में जेट एटरवेज भी पीछे नहीं है। इस एयरलाइन के 50,920 यात्री कैंसिलेशन से प्रभावित हुए हैं। जिन्हें 53.31 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर दिए गए हैं। जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को संचालन बंद कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये एयरलाइन इससे पहले बड़ी मात्रा में उड़ानें रद्द कर चुकी है। वहीं एयर इंडिया के 37,079 यात्री कैंसिलेशन से प्रभावित हुए हैं। इन यात्रियों को एयरलाइन ने 89.4 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर दिए हैं।