{"_id":"6910aeadd9ba4dfb240a8e72","slug":"mukesh-ambani-visits-guruvayur-temple-donates-rs-15-crore-for-proposed-hospital-2025-11-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kerala: गुरुवायुर मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, प्रस्तावित अस्पताल के लिए दान किए 15 करोड़ रुपये","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: गुरुवायुर मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, प्रस्तावित अस्पताल के लिए दान किए 15 करोड़ रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 09 Nov 2025 08:39 PM IST
विज्ञापन
गुरुवायुर मंदिर में मुकेश अंबानी।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार को गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में दर्शन किए और प्रस्तावित देवस्वम बहु-विशेषता अस्पताल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की। गुरुवायूर देवस्वम ने अपनी आधिकारिक फेसबुक पेज पर अंबानी की यात्रा से संबंधित जानकारी और तस्वीरें साझा कीं।
देवस्वम की तरफ से साझा जानकारी के मुताबिक, अंबानी सुबह लगभग 7:30 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे, जो श्रीकृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से मंदिर के दक्षिणी द्वार पहुंचे, जहां देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीके विजयन और अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। चूंकि यह सार्वजनिक अवकाश का दिन था और विशेष दर्शन प्रतिबंध लागू थे, अंबानी ने 25 सदस्यों के लिए व्यवस्थित नेइविलक्कु वझिपाडु कूपन के माध्यम से मंदिर में प्रवेश किया।
Trending Videos
देवस्वम की तरफ से साझा जानकारी के मुताबिक, अंबानी सुबह लगभग 7:30 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे, जो श्रीकृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से मंदिर के दक्षिणी द्वार पहुंचे, जहां देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीके विजयन और अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। चूंकि यह सार्वजनिक अवकाश का दिन था और विशेष दर्शन प्रतिबंध लागू थे, अंबानी ने 25 सदस्यों के लिए व्यवस्थित नेइविलक्कु वझिपाडु कूपन के माध्यम से मंदिर में प्रवेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर में उन्होंने गर्भगृह में प्रार्थना की, मंदिर की सीढ़ियों (सोपनपाड़ी) पर भेंट चढ़ाई और मुख्य पुजारी से प्रसाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद, डॉ. विजयन ने अंबानी को मंदिर का प्रसाद और भगवान गुरुवायूरप्पन का एक स्मारक चित्र भेंट किया। इसके बाद देवस्वम अधिकारियों ने अंबानी को प्रस्तावित बहु-विशेषता अस्पताल और मंदिर के हाथियों के लिए योजनाबद्ध आधुनिक पशु चिकित्सालय के बारे में जानकारी दी। अंबानी ने दोनों परियोजनाओं के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और अस्पताल निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 15 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
देवस्वम के अनुसार, अंबानी ने यह भी पेशकश की कि गुजरात में रिलायंस के वन्यजीव संरक्षण केंद्र के मॉडल पर मंदिर के हाथियों की देखभाल और प्रबंधन को सुधारने के लिए तकनीकी मदद भी दी जाएगी। मंदिर की यात्रा पूरी करने के बाद अंबानी सुबह लगभग 8 बजे गुरुवायूर से रवाना हो गए।
देवस्वम के अनुसार, अंबानी ने यह भी पेशकश की कि गुजरात में रिलायंस के वन्यजीव संरक्षण केंद्र के मॉडल पर मंदिर के हाथियों की देखभाल और प्रबंधन को सुधारने के लिए तकनीकी मदद भी दी जाएगी। मंदिर की यात्रा पूरी करने के बाद अंबानी सुबह लगभग 8 बजे गुरुवायूर से रवाना हो गए।