Mumbai Viral Video: चाचा से डांट खाकर भड़का 16 साल का शख्स, तलवार लेकर मचाया उत्पात; सरकारी बस में की तोड़फोड़
मुंबई के भांडुप इलाके में एक 16 वर्षीय किशोर ने गुस्से में आकर सार्वजनिक सड़क पर तलवार से हमला कर दिया। किशोर ने बस को रोका, तलवार निकालकर ड्राइवर को धमकाया और बस की विंडशील्ड व खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया।


विस्तार
मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के भांडुप इलाके में शनिवार दोपहर एक 16 वर्षीय किशोर ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। तलवार लेकर उसने एक चलती सरकारी BEST बस पर हमला कर दिया और बस के ड्राइवर को धमकाया। घटना में बस की विंडशील्ड और खिड़कियां टूट गईं, जिससे लगभग 70,000 रुपये का नुकसान हुआ।
चाचा से डांट की नाराज था किशोर
यह घटना दोपहर करीब 3:10 बजे टैंक रोड, भांडुप पश्चिम में हुई। पुलिस के मुताबिक, किशोर अपने चाचा द्वारा डांटे जाने से नाराज़ था। पूछताछ में उसने बताया कि उस पर चोरी का आरोप लगाया गया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। किशोर के इस उत्पात की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- BJP vs Congress: निशिकांत दुबे-दिनेश शर्मा के बयान पर सियासत, कांग्रेस बोली- नड्डा की सफाई सिर्फ डैमेज कंट्रोल
पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया
हमले के दौरान बस ड्राइवर ज्ञानेश्वर राठौड़ ने समय रहते खुद को बचाया और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर किशोर सुधार गृह भेज दिया है। किशोर के खिलाफ अब आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा में पुलिस की कार्रवाई, पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक गिरफ्तार
बता दें कि किशोर पर इससे पहले से भी मारपीट और शांति भंग करने जैसे मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं। इस घटना के दौरान पास में खड़े एक ऑटो और पानी के टैंकर के शीशे भी टूट गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।