{"_id":"68bd6c968c3e7522000dc1bf","slug":"mumbai-fire-breaks-out-in-a-24-storey-building-in-dahisar-mumbai-causing-panic-fire-engines-are-at-the-spot-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai Fire: मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी; एक महिला की मौत और 18 घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Fire: मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी; एक महिला की मौत और 18 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sun, 07 Sep 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई के दहिसर स्थित शांतिनगर, एसवी रोड की 24 मंजिला नई जनकल्याण सोसायटी में शनिवार दोपहर 3:05 बजे आग लग गई। आग इमारत की सातवीं मंजिल पर भड़की। सूचना पाकर मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग को फैलने से रोकने के प्रयास जारी हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दहिसर में लगी आग के बाद राहत और बचाव कार्य
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के दहिसर इलाके में शनिवार दोपहर एक 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए। आग नई जनकल्याण सोसायटी, शांतिनगर, एस वी रोड स्थित इमारत की सातवीं मंजिल पर दोपहर 3:05 बजे लगी।
सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और सात फायर इंजन समेत कई दमकल वाहनों को तैनात किया गया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। दमकलकर्मी आग को काबू में करने और उसे ऊपरी मंजिलों तक फैलने से रोकने में जुटे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में रणनीति तय करने दिल्ली में जुटेंगे शिवसेना सांसद, शिंदे गुट ने दिखाई एकजुटता
वसई-विरार में एक इमारत का हिस्सा गिरा
पालघर जिले के विरार पश्चिम इलाके में रविवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। हिरा विद्यालय रोड, डोंगरपाड़ा स्थित 40 साल पुरानी श्री गणेश को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की पहली मंजिल की छत का हिस्सा गिर गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया।
सोसाइटी में रहने वाले सभी 17 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पूरी इमारत खाली करा दी गई है और किसी भी तरह की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अब इस इमारत का विस्तृत स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि यह आगे रहने लायक है या नहीं।
ये भी पढ़ें- हाइड्रो-पावर प्लांट हादसे में कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदारों पर FIR, पांच मजदूरों हुई थी मौत
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटना की शुरुआती जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि छत गिरने के पीछे लापरवाही, रखरखाव की कमी या फिर किसी अन्य कारण की भूमिका रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने भवनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी तरह की दरार या संरचनात्मक कमजोरी की तुरंत जानकारी अधिकारियों को दें।

Trending Videos
सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और सात फायर इंजन समेत कई दमकल वाहनों को तैनात किया गया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। दमकलकर्मी आग को काबू में करने और उसे ऊपरी मंजिलों तक फैलने से रोकने में जुटे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में रणनीति तय करने दिल्ली में जुटेंगे शिवसेना सांसद, शिंदे गुट ने दिखाई एकजुटता
वसई-विरार में एक इमारत का हिस्सा गिरा
पालघर जिले के विरार पश्चिम इलाके में रविवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। हिरा विद्यालय रोड, डोंगरपाड़ा स्थित 40 साल पुरानी श्री गणेश को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की पहली मंजिल की छत का हिस्सा गिर गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया।
सोसाइटी में रहने वाले सभी 17 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पूरी इमारत खाली करा दी गई है और किसी भी तरह की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अब इस इमारत का विस्तृत स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि यह आगे रहने लायक है या नहीं।
ये भी पढ़ें- हाइड्रो-पावर प्लांट हादसे में कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदारों पर FIR, पांच मजदूरों हुई थी मौत
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटना की शुरुआती जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि छत गिरने के पीछे लापरवाही, रखरखाव की कमी या फिर किसी अन्य कारण की भूमिका रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने भवनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी तरह की दरार या संरचनात्मक कमजोरी की तुरंत जानकारी अधिकारियों को दें।