{"_id":"5d7cd40d8ebc3e015c0ca6ce","slug":"mumbai-tuition-teacher-arrested-for-allegedly-talking-obscene-with-a-13-year-old-student","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंबई : 42 साल के ट्यूशन टीचर ने 13 साल की छात्रा से की 'गंदी बात', गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मुंबई : 42 साल के ट्यूशन टीचर ने 13 साल की छात्रा से की 'गंदी बात', गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Gaurav Pandey
Updated Sat, 14 Sep 2019 05:20 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

Trending Videos
पोवई पुलिस ने गुरुवार को एक 42 वर्षीय ट्यूशन शिक्षक को एक 13 वर्षीय छात्रा से अपने केबिन में बुलाकर अश्लील बात करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। छात्रा ने यह घटना घर पहुंच कर अपनी मां को बताई। छात्रा की मां उसे पुलिस स्टेशन ले गई और इस संबंध में एफआईआर लिखवाई।
विज्ञापन
Trending Videos
मां-बेटी पोवई पुलिस स्टेशन पहुंचे और पॉस्को एक्ट के तहत धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) और 12 (बच्चों का यौन उत्पीड़न) के तहत एफआईआर लिखवाई।
छात्रा ने बताया है कि 11 सितंबर को शाम करीब 5.40 बजे ट्यूशन टीचर ने उसे अपने केबिन में आने को कहा। इसके बाद उसने अभद्र टिप्पणियां की और छात्रा से कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है। छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया और अपने घर चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ पुलिस इसंपेक्टर अनिल पोफले ने बताया कि आरोपी शिक्षक को सत्र न्यायासय से समझ पेश किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में पता चला है कि वह अन्य छात्राओं से भी अश्लील बातें करता था, लेकिन अब कर किसी ने इसकी शिकायत नहीं की थी। आगे जांच की जा रही है।