पुणे में रिश्तों पर भारी दुश्मनी: नाना ने कराया नाती का कत्ल, एनसीपी नेता की हत्या से शुरू हुई थी खूनी रंजिश
पुणे के नाना पेठ इलाके में 5 सितंबर को 18 वर्षीय आयुष कोमकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या आयुष के ही नाना बंदू आंदेकर ने पारिवारिक रंजिश के चलते करवाई। मामला एनसीपी नेता वनराज आंदेकर की पिछले साल हुई हत्या से जुड़ा है, जिसमें आयुष के माता-पिता आरोपी हैं।

विस्तार
पुणे के नाना पेठ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बदले की आग के चलते एक नाना ने अपने नाती की हत्या करवा दी। घटना पांच सितंबर की है। जब 18 वर्षीय आयुष कोमकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, ये हत्या बदले की भावना से की गई और इसमें आयुष के ही नाना बंदू आंदेकर सहित परिवार के कई लोग शामिल हैं।

बता दें कि इस पूरे पारिवारिक कलह की शुरुआत तब हुई जब पिछले साल एक सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) नेता वनराज आंदेकर की हत्या की गई थी। उस मामले में आयुष की मां संजीवनी और पिता गणेश कोमकर आरोपी हैं। संजीवनी, वनराज आंदेकर की बहन हैं और हत्या की वजह पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद बताया गया था।
ये भी पढ़ें:- Politics: 'घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्षी नेता देते हैं धमकियां', तेजाब और कब्र वाले बयान पर BJP का पलटवार
मामले में क्या कहना है पुलिस का?
घटना के बाद पुलिस का कहना है कि वनराज आंदेकर की हत्या का बदला लेने के लिए बंदू आंदेकर (वनराज के पिता और आयुष के नाना) ने अपने ही नाती की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में परिवार के कई सदस्य शामिल थे। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में अमन पठान और यश सिद्धेश्वर नामक दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को 12 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- VP Polls: 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ा हूं, यह देश की लड़ाई', चुनाव से पहले सुदर्शन रेड्डी का भावुक संदेश
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि उन्हें आंदेकर गैंग द्वारा बदला लेने की योजना की जानकारी पहले से थी, लेकिन यह अनुमान नहीं था कि नाना ही अपने नाती की हत्या करवा देगा। इससे पहले पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के शक में दो लोगों को गिरफ्तार किया था और आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।