सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Murder case in Pune Grandfather got his grandson killed by Ayush Komkar News In Hindi

पुणे में रिश्तों पर भारी दुश्मनी: नाना ने कराया नाती का कत्ल, एनसीपी नेता की हत्या से शुरू हुई थी खूनी रंजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 07 Sep 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार

पुणे के नाना पेठ इलाके में 5 सितंबर को 18 वर्षीय आयुष कोमकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या आयुष के ही नाना बंदू आंदेकर ने पारिवारिक रंजिश के चलते करवाई। मामला एनसीपी नेता वनराज आंदेकर की पिछले साल हुई हत्या से जुड़ा है, जिसमें आयुष के माता-पिता आरोपी हैं।

Murder case in Pune Grandfather got his grandson killed by Ayush Komkar News In Hindi
हत्या का आरोप।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुणे के नाना पेठ इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बदले की आग के चलते एक नाना ने अपने नाती की हत्या करवा दी। घटना पांच सितंबर की है। जब 18 वर्षीय आयुष कोमकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, ये हत्या बदले की भावना से की गई और इसमें आयुष के ही नाना बंदू आंदेकर सहित परिवार के कई लोग शामिल हैं।

loader
Trending Videos

बता दें कि इस पूरे पारिवारिक कलह की शुरुआत तब हुई जब पिछले साल एक सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) नेता वनराज आंदेकर की हत्या की गई थी। उस मामले में आयुष की मां संजीवनी और पिता गणेश कोमकर आरोपी हैं। संजीवनी, वनराज आंदेकर की बहन हैं और हत्या की वजह पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद बताया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Politics: 'घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्षी नेता देते हैं धमकियां', तेजाब और कब्र वाले बयान पर BJP का पलटवार

मामले में क्या कहना है पुलिस का?
घटना के बाद पुलिस का कहना है कि वनराज आंदेकर की हत्या का बदला लेने के लिए बंदू आंदेकर (वनराज के पिता और आयुष के नाना) ने अपने ही नाती की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में परिवार के कई सदस्य शामिल थे। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में अमन पठान और यश सिद्धेश्वर नामक दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को 12 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- VP Polls: 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ा हूं, यह देश की लड़ाई', चुनाव से पहले सुदर्शन रेड्डी का भावुक संदेश

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि उन्हें आंदेकर गैंग द्वारा बदला लेने की योजना की जानकारी पहले से थी, लेकिन यह अनुमान नहीं था कि नाना ही अपने नाती की हत्या करवा देगा। इससे पहले पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के शक में दो लोगों को गिरफ्तार किया था और आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed