Nagpur: दिवाली के बीच कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, केतन ठाकरे बोले- प्रशासन ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया
दिवाली के दिन भी नागपुर में कांग्रेस समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध किया। कांग्रेस नेता केतन ठाकरे ने आरोप लगाया कि शहर की बुनियादी सुविधाएं चरमरा गई हैं और गरीबों पर गलत कार्रवाई की जा रही है।

विस्तार
आज देशभर में जहां एक ओर दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर त्योहार के बावजूद नागपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव केतन ठाकरे ने कहा कि यह भीड़ बताती है कि नागपुर के लोग अब प्रशासन से तंग आ चुके हैं।

मामले में ठाकरे ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने शहर की बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह से बर्बाद कर दी हैं। पानी, सड़क, सफाई जैसी जरूरी सेवाओं की हालत बेहद खराब है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों, बेरोजगारों और ठेले-फेरी वालों पर अनधिकृत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Sabarimala Gold Theft Case: एसआईटी जल्द सौंपेगी पहली जांच रिपोर्ट, दस आरोपियों में टीडीबी अधिकारी भी शामिल
केतन ठाकरे ने लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव केतन ठाकरे ने ये भी कहा कि प्रशासन इन लोगों पर बिना वजह आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे वे डर और तनाव में जी रहे हैं। इसी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग, व्यापारी और मजदूर शामिल हुए। इसके साथ ही ठाकरे ने यह भी चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस और भी बड़ा आंदोलन करेगी।
ये भी पढ़ें:- Mahrashtra: ठाणे कोर्ट ने हत्या के दो आरोपियों को किया बरी, कहा- सबूतों की कड़ियां साबित नहीं कर पाईं अपराध