Maharashtra: नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, नागपुर पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को दबोचा
नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी वाली कॉल झूठी थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि झूठी धमकी के पीछे के मकसद का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है कि क्या आरोपी का पहले भी ऐसी ही कोई शरारत का रिकॉर्ड है।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Maharashtra: मालेगांव विस्फोट मामले में बरी हुए पुरोहित का पुणे में स्वागत, बोले- कहा था मैं बेदाग वापस आऊंगा
बम स्क्वॉड की जांच में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध
इसके बाद बम स्क्वॉड ने घर की पूरी तरह से जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तब पुलिस को समझ में आ गया कि यह एक झूठी कॉल है। इसके बाद पुलिस ने फोन करने का लोकेशन ट्रेस किया और उसे ढूंढ निकाला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उमेश राउत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कॉल उसी के फोन से किया गया था। पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति ने सुबह शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करके धमकी दी थी।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Nagpur Police arrested a man for allegedly threatening to bomb Union Minister Nitin Gadkari’s residence.
On this, DCP Nagpur, Rushikesh Singa Reddy says, "We received a call in which someone claimed they had planted a bomb in Nitin Gadkari's home,… pic.twitter.com/flrZc3k2LQ — ANI (@ANI) August 3, 2025
यह भी पढ़ें - Politics: 'करीब 100 सीटों पर हुआ घोटाला, चुनाव आयोग साजिश का हिस्सा', संजय राउत ने किया राहुल गांधी का समर्थन
डीसीपी ने की आम जनता से अपील
पुलिस के अनुसार, उमेश नागपुर में एक शराब की दुकान में सर्वर का काम करता है। उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है और पहले कभी किसी केस में उसका नाम नहीं आया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है। इसके साथ डीसीपी सिंगारेड्डी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की झूठी कॉल करना एक गंभीर अपराध है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।