सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   nanded ncp leader Daylight kidnapping financial dispute case Political Rivalry seven accused arrested

Maharashtra: नांदेड़ में एनसीपी नेता का दिनदहाड़े अपहरण, विधायक प्रतापराव पर लगा साजिश का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नांदेड़ Published by: अमन तिवारी Updated Wed, 24 Dec 2025 03:23 PM IST
सार

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एनसीपी के वरिष्ठ नेता जीवन घोगरे का अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद नेता ने एनसीपी के विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 

विज्ञापन
nanded ncp leader Daylight kidnapping financial dispute case Political Rivalry seven accused arrested
पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक वरिष्ठ एनसीपी नेता के अपहरण और उनके साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना का मुख्य कारण 2 करोड़ रुपये का वित्तीय विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Civic Poll: कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे अजित पवार? सतेज पाटिल से फोन पर की बात, जानें क्या है मामला
विज्ञापन
विज्ञापन


दिनदहाड़े एनसीपी नेता हमला
मामले में पीड़ित की पहचान जीवन घोगरे के रूप में हुई है। वो नांदेड़ नगर निगम में विपक्ष के पूर्व नेता रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर की है जब घोगरे अपनी इनोवा कार से ज्ञानेश्वर नगर इलाके से गुजर रहे थे। तभी एक स्कॉर्पियो में सवार हमलावरों ने उन्हें रोका, उनकी गाड़ी पर पथराव किया और उन्हें जबरन अपनी एसयूवी में खींचकर ले गए।

बंदूक की नोक पर बोलवाया झूठ
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, घोगरे ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह स्वेच्छा से व्यापार के सिलसिले में गए थे। गड़बड़ी की आशंका होने पर पुलिस ने तलाशी जारी रखी। बाद में घोगरे घायल अवस्था में मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बंदूक की नोक पर उनसे यह झूठा दावा करवाया था कि वह सुरक्षित हैं।

पीड़ित नेता ने विधायक पर लगाया आरोप 
जीवन घोगरे ने इस पूरे हमले की साजिश का आरोप लोहा विधानसभा सीट से अजीत पवार के नेतृत्व वाली (एनसीपी) के विधायक प्रतापराव चिखलीकर पर लगाया है। घोगरे का दावा है कि लंबे समय से चले आ रहे वित्तीय लेन-देन और राजनीतिक रंजिश के कारण उन पर हमला कराया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को इन नेता से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

विधायक चिखलीकर की सफाई
मामले में इन आरोपों को खारिज करते हुए विधायक प्रतापराव चिखलीकर ने इसे एक 'राजनीतिक साजिश' करार दिया है। उन्होंने कहा 'मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मैं पिछले तीन दिनों से चुनाव ड्यूटी और मतगणना कार्यों में व्यस्त था और फिलहाल मालेगांव मेले में हूं। मुझे इस बारे में मीडिया के जरिए पता चला। मुझे पूरा भरोसा है कि पुलिस जांच से सच्चाई सामने आएगी।'

ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र के अगले डीजीपी होंगे एनआईए चीफ सदानंद दाते? राज्य में वापसी के बाद तेज हुईं अटकलें

सात आरोपी गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि घोगरे के अपहरण और मारपीट के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम सुनेवाड़, राहुल दासरवाड़, कौस्तुभ रणवीर, विवेक सूर्यवंशी, माधव वाघमारे, मोहम्मद अफरोज और देवानंद भोले के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार आरोपियों का विधायक से कोई संबंध है या नहीं।

अन्य वीडियो-

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed