सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 24 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: कार्बी में हिंसक प्रदर्शन पर असम CM का बयान; ओडिशा में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Wed, 24 Dec 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन
News Updates 24 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अमेरिकी दूतावास ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश के अनुसार 24 से 26 दिसंबर तक नियमित कांसुलर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस आदेश के तहत संघीय सरकार के कार्यकारी विभागों और एजेंसियों को इन तिथियों पर बंद रखा गया है।
Trending Videos


दूतावास ने एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश के अनुसार, जिसमें संघीय सरकार के कार्यकारी विभागों और एजेंसियों को इन तिथियों पर बंद रखने का प्रावधान है, भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास बुधवार, 24 दिसंबर, 2025 से शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2025 तक बंद रहेंगे। इन तिथियों के दौरान नियमित कांसुलर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन


असम: हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत, असम मुख्यमंत्री सरमा का बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि वे पश्चिम कार्बी आंगलोंग में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान दो लोगों की मौत के बाद की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए खेरानी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं पश्चिम कार्बी आंगलोंग की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा हूं। आज की अशांति में दो लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। शांति बनाए रखने के लिए कल खेरानी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। हम स्थिति सामान्य करने और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।'

राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया

संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया है। अगले वर्ष संसद का बजट सत्र दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के संबोधन के साथ शुरू होगा। एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "लोकसभा, जिसका छठा सत्र 1 दिसंबर, 2025 को शुरू हुआ था, को माननीय राष्ट्रपति द्वारा 23 दिसंबर, 2025 को स्थगित कर दिया गया है।"

अपेक्षाकृत कम समय वाले शीतकालीन सत्र के दौरान संसद ने आठ विधेयक पारित किए, जिनमें से कुछ विधेयकों पर और चुनावी सुधारों तथा वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर हुई बहसों के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। संसद के मानसून सत्र के विपरीत, जिसमें मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर लगभग हर दिन सत्र स्थगित किया गया था, सरकार और विपक्षी दलों ने चुनावी सुधारों पर चर्चा करने के लिए एक समझौता किया। परिणामस्वरूप एक सार्थक सत्र संपन्न हुआ, जिसमें कुछ तीखे हस्तक्षेप भी हुए और दोनों सदनों में 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादकता दर्ज की गई।

कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए। यह पहला सत्र था जिसकी अध्यक्षता राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने की। दोनों सदनों में शांति विधेयक पर भी गरमागरम बहस हुई। लोकसभा में 110 प्रतिशत और राज्यसभा में 121 प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की गई। शीतकालीन सत्र में वित्तीय एजेंडा पर विशेष बल दिया गया और कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए, जिनमें बीमा कानूनों में संशोधन विधेयक, विनियोग विधेयक और स्वास्थ्य सुरक्षा उपकर विधेयक शामिल हैं।

अमेरिका में रह रहे कश्मीरी लॉबिस्ट की संपत्ति होगी अटैच
 जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एनआईए की एक स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को अमेरिका में रहने वाले कश्मीरी लॉबिस्ट गुलाम नबी शाह उर्फ डॉ. फई की 1.5 कनाल से ज्यादा जमीन अटैच करने का आदेश दिया है। असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मोहम्मद इकबाल राथर ने क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा 83 के तहत डॉ. फई की प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए एक आवेदन दिया था। एनआईए कोर्ट ने 2020 में यूएपीए की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया था।

मंगलवार को जज याह्या फिरदौस ने अटैचमेंट का आदेश दिया। कोर्ट ने सात पेज के आदेश में बडगाम के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि गांव वड़वान में खेवट नंबर 60, सर्वे नंबर 466 के तहत एक कनाल और दो मरला जमीन और गांव छत्ताबुग में खेवट नंबर 136, सर्वे नंबर 343 के तहत 11 मरला जमीन (जो फई की है) को अटैच कर तुरंत कब्जा लें। 

मुंबई से बंगलूरू तक कोकीन की तस्करी में विदेशी महिला गिरफ्तार
मुंबई से लेकर बंगलूरू तक की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 121 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये बताई गई है। आरोपी महिला निजी बस से सफर करते हुए ब्रेड के कवर में कोकीन छिपाकर ले जा रही थी। पुलिस के अनुसार वह 2024 में छात्र वीजा पर भारत आई थी, लेकिन पढ़ाई के बजाय ड्रग तस्करी में शामिल हो गई। फिलहाल महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

मणिपुर : पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो कैडर गिरफ्तार
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो कैडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पर उगाही गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को बीते सोमवार क्वाकेइथेल स्थित उसके आवास से पकड़ा गया, जबकि दूसरे को टाक्येल कोलम लेइकाई लेइराक-6 इलाके से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने एक अन्य ऑपरेशन में पेल्यांग पहाड़ी से दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार और तीन वायरलेस सेट बरामद किए गए। 

मणिपुर में दो उग्रवादियों समेत छह गिरफ्तार 
मणिपुर के घाटी जिलों में अलग-अलग जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो उग्रवादी और दो कथित हथियार डीलर शामिल हैं। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले के केइबी हेइकक मापन से प्रतिबंधित प्रेपाक (G-5) के एक सक्रिय सदस्य को पकड़ा गया। प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 45 वर्षीय सदस्य को काकचिंग जिले के काकचिंग खुनौ से गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया है कि मंगलवार को इंफाल पूर्वी में पोरोमपत पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आने वाले इलाकों से दो लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इंफाल पूर्वी जिले के केइबी अवांग लेइकाई याइबिरेल से दो कथित हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। मई 2023 से मेइतेई और कुकी-ज़ो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 260 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
 

ओडिशा के भद्रक में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, लोगों का फूटा गुस्सा 
ओडिशा के भद्रक जिले में एक 10 साल की बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब मंगलवार शाम को कुछ लोगों को चांदबली पुलिस स्टेशन इलाके के बालिगांव में एक झाड़ी के पास नाबालिग का खून से लथपथ शव मिला। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। इस पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने मंगलवार रात को बालिगांव में सड़क जाम कर दी और अपराध में शामिल लोगों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। हालात को देखते हुए SDPO त्रिलोचन सेठी, चांदबली तहसीलदार और चांदबली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज परेश मोहंती वहां कैंप कर रहे हैं और सशस्त्र पुलिस बल की एक प्लाटून तैनात की गई है। SDPO त्रिलोचन सेठी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed