{"_id":"694ba76d1d3563991a056391","slug":"politics-on-bjp-leader-navneet-rana-child-birth-statement-congress-said-bjp-rss-mad-thinking-must-end-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress: नवनीत राणा के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर सियासत, कांग्रेस बोली- ये पागलपन खत्म होना चाहिए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress: नवनीत राणा के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर सियासत, कांग्रेस बोली- ये पागलपन खत्म होना चाहिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:12 PM IST
सार
भाजपा नेता नवनीत राणा ने मंगलवार को अपने एक बयान में देश में मुस्लिमों की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर सवाल उठाए थे और हिंदू समुदाय से भी 3-4 बच्चे पैदा करने की अपील की थी। अब कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा और आरएसएस को निशाने पर ले लिया है।
विज्ञापन
नवनीत राणा (फाइल)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा नेता नवनीत राणा ने मंगलवार को अपने एक बयान में आरोप लगाया कि हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने हिंदुओं से तीन-चार बच्चे पैदा करने की अपील की। भाजपा नेता की इस अपील पर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेता के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस की पागलपन वाली सोच अब खत्म होनी चाहिए।
कांग्रेस ने भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नवनीत राणा के बयान पर कहा, 'हमें संख्या को लेकर वैज्ञानिक आधार पर सोचना चाहिए, न कि कोई अंधविश्वास रखना चाहिए। भारत की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है। जो राज्य जनसंख्या नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा और आरएसएस की ये पागलपन वाली सोच खत्म होनी चाहिए।'
नवनीत राणा ने क्या कहा था
नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के अमरावती में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं कि अगर वे (मुस्लिम) 19 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हमें कम से कम 3-4 बच्चे तो पैदा करने चाहिए। ये लोग भारत को पाकिस्तान बनाने की राह पर हैं।' भाजपा नेता राणा ने आगे कहा कि ये लोग ज्यादा बच्चे पैदा करके भारत को पाकिस्तान जैसा बनाने की योजना बना रहे हैं। तो हम सिर्फ एक बच्चे से क्यों संतुष्ट रहें? हमें भी तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।
ये भी पढ़ें- West Bengal: हुमायूं कबीर का यू-टर्न, 24 घंटे में ही बालीगंज से उम्मीदवार को दिखाया बाहर का रास्ता; जानिए वजह
Trending Videos
कांग्रेस ने भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नवनीत राणा के बयान पर कहा, 'हमें संख्या को लेकर वैज्ञानिक आधार पर सोचना चाहिए, न कि कोई अंधविश्वास रखना चाहिए। भारत की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है। जो राज्य जनसंख्या नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा और आरएसएस की ये पागलपन वाली सोच खत्म होनी चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Amravati, Maharashtra: BJP leader Navneet Rana says, "... I appeal to all the Hindus that if they (Muslims) are giving birth to 19 children, then we should give birth to 3 to 4 children in India. They are on the path to turn India into Pakistan..." (23.12) pic.twitter.com/ur3QHeJZyG
— ANI (@ANI) December 24, 2025
नवनीत राणा ने क्या कहा था
नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के अमरावती में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं कि अगर वे (मुस्लिम) 19 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हमें कम से कम 3-4 बच्चे तो पैदा करने चाहिए। ये लोग भारत को पाकिस्तान बनाने की राह पर हैं।' भाजपा नेता राणा ने आगे कहा कि ये लोग ज्यादा बच्चे पैदा करके भारत को पाकिस्तान जैसा बनाने की योजना बना रहे हैं। तो हम सिर्फ एक बच्चे से क्यों संतुष्ट रहें? हमें भी तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।
ये भी पढ़ें- West Bengal: हुमायूं कबीर का यू-टर्न, 24 घंटे में ही बालीगंज से उम्मीदवार को दिखाया बाहर का रास्ता; जानिए वजह