{"_id":"6964b420e7b8c36e90069fe5","slug":"narendra-modi-car-diplomacy-german-chancellor-joins-indian-pm-in-same-car-like-head-of-state-vladimir-putin-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी कार डिप्लोमेसी: पीएम मोदी जर्मन चांसलर के साथ एक ही कार में दिखे, पुतिन के बाद दूसरे राष्ट्राध्यक्ष","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पीएम मोदी कार डिप्लोमेसी: पीएम मोदी जर्मन चांसलर के साथ एक ही कार में दिखे, पुतिन के बाद दूसरे राष्ट्राध्यक्ष
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गांधीनगर।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार वाली कूटनीति एक बार फिर सामने आई है। पीएम मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज एक ही गाड़ी में बैठे दिखे। सामने आई फोटो में दोनों नेताओं के संबंधों की गर्मजोशी भी दिखी। बता दें कि चांसलर मर्ज पहली बार आधिकारिक भारत यात्रा पर आए हैं। क्यों खास है मोदी की कार डिप्लोमेसी? जानिए इस खबर में
पीएम मोदी की कार वाली कूटनीति
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर की खास तस्वीर सामने आई है। पीएम मोदी की इस तस्वीर को कार वाली डिप्लोमेसी माना जा रहा है। भारत और जर्मनी के द्विपक्षीय संबंधों के अलावा इस तस्वीर से मोदी-मर्ज के व्यक्तिगत रिश्ते की गर्मजोशी की झलक भी मिली। पीएम मोदी ने इससे पहले मर्ज को भारतीय संस्कृति के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू कराया। जर्मन चांसलर के पहले भारत दौरे पर उनकी अगवानी गुजरात में की गई। यहां मर्ज ने पहले साबरमती में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और उन्हें मौजूदा दौर में वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक करार दिया।
दोनों देशों के रिश्ते काफी प्रगाढ़
इसके बाद पीएम मोदी और जर्मन चांसलर दोनों देशों के औद्योगिक दिग्गजों से भी मिले। उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ हुई बैठक के दौरान मोदी और मर्ज ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि वर्तमान समय में जर्मनी की दो हजार कंपनियां भारत में कारोबार कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- German Chancellor In India Photos: फ्रेडरिक मर्ज अभिभूत.. पीएम मोदी ने समझाई भारतीय-गुजराती संस्कृति की बारीकी
कई वैश्विक नेताओं के साथ भी पीएम मोदी की कार में तस्वीरें
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दूसरे दिन क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को अम्मान के जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया। इस पहल ने दोनों देशों के बीच गहरे और भरोसेमंद संबंधों को दर्शाया। केवल औपचारिक स्वागत या सुरक्षा का ही मामला नहीं, बल्कि यह इस बात का प्रतीक था कि भारत और जॉर्डन की दोस्ती व्यक्तिगत और गर्मजोशी भरे स्तर पर भी मजबूत है।
इसके बाद जॉर्डन से इथियोपिया रवाना हुए पीएम मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद के बीच अनोखी मुलाकात देखने को मिली। दोनों नेताओं ने एक ही गाड़ी में बैठकर यात्रा की। अदीस अबाबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री अबी अहमद ने खुद पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मोदी को अपनी गाड़ी में बैठाकर होटल तक छोड़ा। इस दौरान पीएम मोदी को रास्ते में साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाए गए, जो उनकी मूल यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं था।
इसके अलावा 4 दिसंबर 2025 को भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में दिखाई दिए। पालम एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास तक की हाई-सिक्योरिटी ड्राइव में दोनों नेता एक साथ सफर कर रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि जिस कार में दोनों बैठे थे वह कोई भारी सुरक्षा वाली, अल्ट्रा-आर्मर्ड एसयूवी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर थी।
इसके पहले 1 सितंबर 2025 को चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ सम्मेलन के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने एक ही कार में सफर किया था।
संबंधित वीडियो-
Trending Videos
दोनों देशों के रिश्ते काफी प्रगाढ़
इसके बाद पीएम मोदी और जर्मन चांसलर दोनों देशों के औद्योगिक दिग्गजों से भी मिले। उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ हुई बैठक के दौरान मोदी और मर्ज ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि वर्तमान समय में जर्मनी की दो हजार कंपनियां भारत में कारोबार कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Modi-Merz Meet LIVE: 'भारत जर्मनी का भरोसेमंद और पसंदीदा साझेदार'; द्विपक्षीय वार्ता के बाद जर्मन चांसलर मर्जPrime Minister Narendra Modi tweets, "The friendship between India and Germany continues to grow through shared values, extensive cooperation and mutual understanding" pic.twitter.com/3MeGEKEQb4
— ANI (@ANI) January 12, 2026
ये भी पढ़ें- German Chancellor In India Photos: फ्रेडरिक मर्ज अभिभूत.. पीएम मोदी ने समझाई भारतीय-गुजराती संस्कृति की बारीकी
कई वैश्विक नेताओं के साथ भी पीएम मोदी की कार में तस्वीरें
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दूसरे दिन क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को अम्मान के जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया। इस पहल ने दोनों देशों के बीच गहरे और भरोसेमंद संबंधों को दर्शाया। केवल औपचारिक स्वागत या सुरक्षा का ही मामला नहीं, बल्कि यह इस बात का प्रतीक था कि भारत और जॉर्डन की दोस्ती व्यक्तिगत और गर्मजोशी भरे स्तर पर भी मजबूत है।
इसके बाद जॉर्डन से इथियोपिया रवाना हुए पीएम मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद के बीच अनोखी मुलाकात देखने को मिली। दोनों नेताओं ने एक ही गाड़ी में बैठकर यात्रा की। अदीस अबाबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री अबी अहमद ने खुद पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मोदी को अपनी गाड़ी में बैठाकर होटल तक छोड़ा। इस दौरान पीएम मोदी को रास्ते में साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाए गए, जो उनकी मूल यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं था।
इसके अलावा 4 दिसंबर 2025 को भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में दिखाई दिए। पालम एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास तक की हाई-सिक्योरिटी ड्राइव में दोनों नेता एक साथ सफर कर रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि जिस कार में दोनों बैठे थे वह कोई भारी सुरक्षा वाली, अल्ट्रा-आर्मर्ड एसयूवी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर थी।
इसके पहले 1 सितंबर 2025 को चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ सम्मेलन के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने एक ही कार में सफर किया था।
संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन