सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   With the help of India work has started on the restoration of the railway track in the Sri Lanka

Sri Lanka : भारत की मदद से श्रीलंका के उत्तरी भाग में रेलवे ट्रैक की बहाली का काम शुरू, चक्रवात से हुआ था नष्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 12 Jan 2026 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

चक्रवात दित्वाह से प्रभावित श्रीलंका में भारत की मदद से उत्तरी रेलवे ट्रैक की बहाली शुरू हो गई है। महावा जंक्शन से ओमानथाई तक क्षतिग्रस्त लाइन का पुनर्निर्माण भारत के ऑपरेशन सागर बंधु के तहत हो रहा है। 

With the help of India  work has started on the restoration of the railway track in the Sri Lanka
चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में तबाही - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका में भारत की सहायता से उत्तरी रेलवे ट्रैक की बहाली का काम शुरू हो गया है। नई दिल्ली ने महावा जंक्शन से ओमानथाई तक चक्रवात से क्षतिग्रस्त उत्तरी रेलवे लाइन के पूर्ण पुनर्निर्माण के लिए पूरी सहायता प्रदान की है। भारत ने श्रीलंका में राहत, पुनर्वास सहायता प्रदान करने और संपर्क बहाल करने के लिए 28 नवंबर को 'ऑपरेशन सागर बंधु' शुरू किया।

Trending Videos

450 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पुनर्निर्माण पैकेज

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि कार्य प्रारंभ समारोह में कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा और परिवहन मंत्री बिमल रत्नायका उपस्थित थे। मंत्रालय के अनुसार, भारत द्वारा दिए गए 50 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुदान से उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में महावा जंक्शन पर रविवार को जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ। यह भारत द्वारा श्रीलंका को दिए जाने वाले 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर के पुनर्निर्माण पैकेज के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन की शुरुआत का प्रतीक है। श्रीलंका नवंबर में चक्रवात दित्वाह से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिससे व्यापक बाढ़ और भूस्खलन हुआ था और 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-  Supreme Court: क्या आयुष डॉक्टरों को भी पंजीकृत चिकित्सक का दर्जा? याचिका पर अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

तमिल नव वर्ष से पहले पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद

विदेश मंत्री एस जयशंकर की श्रीलंका यात्रा के दौरान इस पैकेज की घोषणा की गई। इसमें 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रियायती ऋण रेखाएं और 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान शामिल है। श्रीलंका रेलवे के अनुसार, पुनर्निर्मित रेलवे लाइन के 14 अप्रैल को सिंहली और तमिल नव वर्ष से पहले पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है। भारत द्वारा सहायता प्राप्त रेल पटरी आधुनिकीकरण परियोजना 2019 और 2024 में दो चरणों में शुरू हुई। 370 किलोमीटर लंबी इस पटरी पर एक नया सिग्नल नेटवर्क लगाया जाना था ताकि गति को 100 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सके।

इस परियोजना के तहत, हाथियों के लिए ऐसे पुल और सुरंगें बनाने की योजना थी जिससे वे तेज रफ्तार ट्रेनों से होने वाली चोटों से सुरक्षित रूप से पटरी के नीचे से गुजर सकें। मंत्रालय ने कहा कि 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता के साथ-साथ भारतीय विशेषज्ञता, प्रौद्योगिकी और उपकरणों का भी उपयोग किया जाएगा। पुनर्निर्माण कार्य भारतीय रेलवे द्वारा स्थापित भारतीय इंजीनियरिंग और निर्माण निगम, आईआरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  Hyderabad: 5,900 करोड़ के घोटाले में ईडी की कार्रवाई, अधिकारियों को धमकाने वाला ठग गिरफ्तार

चक्रवात दित्वाह कारण भारी नुकसान

सरकार ने इससे पहले घोषणा की थी कि विनाशकारी चक्रवात दित्वाह द्वारा रेल अवसंरचना को नष्ट किए जाने के बाद रेलवे ट्रैक को बहाल करने के लिए 320 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की आवश्यकता होगी।चक्रवात के कारण मिट्टी का कटाव हुआ और अधिकांश स्थानों पर रेल की पटरियां ठोस आधार के बिना लटक गईं। कई रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गए और ढह गए, जिससे सिग्नल सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed