सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NEET case: CBI arrests 3 people including school principal from Jharkhand

NEET: सीबीआई ने झारखंड से स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन को किया गिरफ्तार, दिनभर पूछताछ के बाद तीनों लाए गए पटना

अमर उजाला ब्यूरो Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 28 Jun 2024 10:54 PM IST
सार

NEET Row: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की तरफ से कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में सीबीआई की टीम ने झारखंड से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें बिहार की राजधानी पटना ले गई है।

विज्ञापन
NEET case: CBI arrests 3 people including school principal from Jharkhand
नीट मामले में सीबीआई ने झारखंड से 3 को किया अरेस्ट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos
सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में एक स्कूल के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया, गिरफ्तार किए गए ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसान उल हक को 5 मई को आयोजित नीट-यूजी के लिए हजारीबाग शहर का संयोजक बनाया गया था। उप प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को एनटीए के पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल में बनाए गए नीट सेंटर के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन दोनों के अलावा सीबीआई ने एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया है। पत्रकार के बारे में सीबीआई ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

बिहार ईओयू की जांच के दायरे में भी है दोनों
सीबीआई ने शुक्रवार को दिनभर पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया और शाम में पटना लेकर आई है। एहसान उल हक को टीम स्कूल के उनके कार्यालय में भी लेकर गई जहां करीब 2 घंटे तक जांच की गई। एहसान उल हक और इम्तियाज आलम इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) की जांच के दायरे में भी थे। ईओयू ने अपनी जांच के दौरान पाया था कि नीट यूजी के प्रश्नपत्र हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही पेपरलीक गिरोह के सरगना संजीव मुखिया को मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी चिंटू और मुकेश के घर ली गई तलाशी
वहीं, पटना में सीबीआई आरोपी चिंटू और मुकेश को साथ लेकर उनके दोस्त रॉकी के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़बाग स्थित रॉकी के घर से एजेंसी को कई सबूत हाथ लगे हैं। चिंटू की देवघर में गिरफ्तारी के बाद रॉकी फरार हो गया था। सीबीआई ने चिंटू, मुकेश, आशुतोष और मनीष कुमार के मोबाइल की भी जांच की। सभी आरोपी पिछले 6 महीने से आपस में संपर्क में थे।

कोर्ट से चार आरोपियों की रिमांड मांगी
वहीं सीबीआई ने नीट-यूजी मामले में गुजरात के पंचमहाल जिले के गोधरा में पुलिस की ओर से पकड़े गए पांच लोगों में से चार की रिमांड स्थानीय कोर्ट से मांगी है। सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला कोर्ट को सूचित किया कि हालांकि स्थानीय पुलिस पहले जांच कर रही थी लेकिन अब केंद्रीय एजेंसी को इनके रिमांड की जरूरत है। एजेंसी मामले में नए सिरे से जांच कर रही है। सीबीआई ने जय जालाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, दलाल विभोर आनंद और आरिफ वोहरा की रिमांड मांगी है। पांचवें शख्स शिक्षा सलाहकार परशुराम राय की रिमांड नहीं मांगी गई है। पांचों अभी गोधरा जेल में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed