सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NEET Exams allegations Bihar BJP Tejashwi Yadav role in scam RJD news and updates

NEET Scam: तेजस्वी यादव तक पहुंची नीट घोटाले की आंच, भाजपा ने की जांच की मांग

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 20 Jun 2024 04:38 PM IST
सार

भाजपा नेता के अनुसार, नीट विवाद में जिस तरह प्रीतम यादव के द्वारा षडयंत्र किए जाने का मामला सामने आया है, यह इशारा करता है कि इस विवाद में बड़े नेताओं का हाथ होगा। उनके सहयोग के बिना प्रीतम यादव अपने दम पर यह भ्रष्टाचार नहीं कर सकते थे। 

विज्ञापन
NEET Exams allegations Bihar BJP Tejashwi Yadav role in scam RJD news and updates
नीट मामले में तेजस्वी यादव तक पहुंची आंच। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नीट घोटाले की आंच अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव तक भी पहुंचती दिख रही है। नीट घोटाले में तेजस्वी यादव के जिस पीए प्रीतम यादव पर आरोपियों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में कमरा उपलब्ध कराने का नाम सामने आ रहा है, वह तेजस्वी के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल है। भाजपा का आरोप है कि प्रीतम यादव ने अपने स्तर पर ही आरोपियों को ठहराने का काम नहीं किया होगा। इसके पीछे तेजस्वी यादव का हाथ हो सकता है। पार्टी ने नीट स्कैम में सीधे तेजस्वी यादव की भूमिका की जांच की मांग की है। इसके पहले राजद नेता लालू प्रसाद यादव जमीन के बदले नौकरी दिलाने के आरोपों से घिर चुके हैं। यदि इस मामले में तेजस्वी यादव की कोई भी भूमिका सामने आती है, तो 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है।      
Trending Videos


भाजपा नेता जयराम विप्लव ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल और इसके नेता हमेशा से भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब राजद नेता लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब वे जमीन के बदले बिहार के गरीब युवाओं को नौकरी देकर भ्रष्टाचार कर रहे थे। भाजपा नेता के अनुसार, नीट विवाद में जिस तरह प्रीतम यादव के द्वारा षडयंत्र किए जाने का मामला सामने आया है, यह इशारा करता है कि इस विवाद में बड़े नेताओं का हाथ होगा। उनके सहयोग के बिना प्रीतम यादव अपने दम पर यह भ्रष्टाचार नहीं कर सकते थे। भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले में तेजस्वी यादव की भूमिका की जांच होनी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जयराम विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव जब पीडब्ल्यूडी मंत्री थे, प्रीतम यादव केवल उनके पीए ही नहीं थे, बल्कि वे उनके बेहद खास लोगों में शामिल थे। उनका आरोप है कि उस समय भी प्रीतम यादव के जरिए राजद नेता गलत काम करवा रहे थे। चूंकि, जिस गेस्ट हाउस में आरोपियों को ठहराया गया था, वह एनएचएआई का ही था, और पूर्व में यह विभाग राजद के पास रह चुका है। अब मंत्री न रहने के बाद भी वे अपने प्रभाव का उपयोग कर इस गेस्ट हाउस से एक भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद के मंत्रियों की पूरी भूमिका की जांच कर इसका सच सामने लाना चाहिए।

पूरी तरह झूठ है भाजपा का आरोप- राजद 
राजद ने इस पूरे मामले को झूठ बताया है। पार्टी ने कहा है कि यह तेजस्वी यादव की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। पार्टी नेता अभिषेक यादव ने अमर उजाला से कहा कि जो लोग सत्ता में हैं, यह उनकी जिम्मेदारी होती है कि किसी भी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार न होने दें। लेकिन यह साफ हो चुका है कि सरकार नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार रोकने में बुरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी इस असफलता को छिपाने के लिए ही भाजपा इस तरह के आरोप गढ़ रही है।  

2025 में है बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले साल के अक्तूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए खेमे को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन भाजपा-जदयू की अगुवाई वाले एनडीए खेमे ने बिहार में बहुत कम झटका खाया और अपनी पकड़ लगभग बरकरार रखने में सफलता हासिल की। इस चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी राजद को बड़ा झटका लगा है 

पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में उसने चार सीटों पर सफलता अवश्य हासिल कर ली है, लेकिन विधानसभा चुनाव परिणामों और इंडिया गठबंधन के बनने के बाद जिस तरह के परिणाम की उम्मीद की जा रही थी, इंडिया गठबंधन इस तरह का प्रदर्शन बिहार में दिखाने में नाकाम साबित हुआ है। हाल के दिनों में तेजस्वी यादव ने अपनी छवि तेज तर्रार और युवाओं के लिए  काम करने वाले नेता की बनाई थी। ऐसे में यदि तेजस्वी यादव नीट स्कैम की जांच के घेरे में फंसते हैं, तो इससे राजद और इंडिया गठबंधन को बिहार में तगड़ा झटका लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed