{"_id":"5ffc29c75cf7176ba6801c4c","slug":"new-claim-the-claim-of-killing-300-terrorists-in-balakot-air-strike-turned-out-to-be-false-in-fact-check","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने के कबूलनामे वाला वीडियो फर्जी निकला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने के कबूलनामे वाला वीडियो फर्जी निकला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 11 Jan 2021 04:04 PM IST
विज्ञापन
बालाकोट हमला, सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली के हवाले से किया गया दावा फैक्ट चेक में झूठा निकलने की बात सामने आई है। वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया था।
बता दें कि सभी मीडिया माध्यमों पर प्रमुखता से प्रकाशित एक रिपोर्ट में पूर्व पाक राजनयिक आगा हिलाली के हवाले से कहा गया था कि 26 फरवरी 2019 को भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे। यह बात पाकिस्तान के एक टीवी चैनल 'हम टीवी' के लाइव डिबेट में कहे जाने की बात सामने आई थी और एजेंसी द्वारा इस वीडियो को भी जारी किया गया था। एक फैक्ट चेक वेबसाइट द्वारा की गई जांच में इस वीडियो के फर्जी होने की बात सामने आई है। वीडियो से छेड़छाड़ की बात कही जा रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट दी थी कि पूर्व पाक राजनयिक आगा हिलाली ने पाकिस्तान के एक उर्दू चैनल 'हम टीवी' की टीवी डिबेट में बयान दिया था। इसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा था-'भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और युद्ध जैसा कार्य किया, जिसमें कम से कम 300 लोगों के मारे जाने की बात कही गई। हमारा टारगेट उनसे अलग था। हम उनकी हाई कमांड पर निशाना साधा। वह हमारा वैध लक्ष्य था, क्योंकि सीमा पार करने वाले सेना के लोग थे। हमने इसके बाद स्वीकार किया कि एक सर्जिकल स्ट्राइक यानी सीमित कार्रवाई हुई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद हमने उनसे कहा कि वो जो भी करेंगे, हम भी वैसा ही करेंगे और उसे बढ़ाएंगे नहीं।'
अब फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने यह दावा किया
हिलाली के बयान को लेकर अब 'आल्ट न्यूज' नामक एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने दावा किया है कि चैनल 'हम' द्वारा यूट्यूब पर अपलोड 'एजेंडा पाकिस्तान' नामक उक्त डिबेट में हिलाली ने कहा था-'भारत ने जो किया, इंटरनेशनल बाउंड्री का पार कर के, वह युद्ध का काम था, जिसमें कम से कम 300 लोगों को उन्होंने मारना था।' आल्ट न्यूज के अनुसार इसका अंग्रेजी में अनुवाद करने पर यह होता है कि 'भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर के युद्ध का काम किया। इसमें उनका इरादा 300 लोगों का मारने का था।'
इस बीच देश के सभी प्रमुख टीवी चैनलों पर इसे लेकर शो चले और फर्जी साबित हुए इस वीडियो के आधार पर लगभग सभी समाचार माध्यमों ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया।
Trending Videos
बता दें कि सभी मीडिया माध्यमों पर प्रमुखता से प्रकाशित एक रिपोर्ट में पूर्व पाक राजनयिक आगा हिलाली के हवाले से कहा गया था कि 26 फरवरी 2019 को भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे। यह बात पाकिस्तान के एक टीवी चैनल 'हम टीवी' के लाइव डिबेट में कहे जाने की बात सामने आई थी और एजेंसी द्वारा इस वीडियो को भी जारी किया गया था। एक फैक्ट चेक वेबसाइट द्वारा की गई जांच में इस वीडियो के फर्जी होने की बात सामने आई है। वीडियो से छेड़छाड़ की बात कही जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट दी थी कि पूर्व पाक राजनयिक आगा हिलाली ने पाकिस्तान के एक उर्दू चैनल 'हम टीवी' की टीवी डिबेट में बयान दिया था। इसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा था-'भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और युद्ध जैसा कार्य किया, जिसमें कम से कम 300 लोगों के मारे जाने की बात कही गई। हमारा टारगेट उनसे अलग था। हम उनकी हाई कमांड पर निशाना साधा। वह हमारा वैध लक्ष्य था, क्योंकि सीमा पार करने वाले सेना के लोग थे। हमने इसके बाद स्वीकार किया कि एक सर्जिकल स्ट्राइक यानी सीमित कार्रवाई हुई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद हमने उनसे कहा कि वो जो भी करेंगे, हम भी वैसा ही करेंगे और उसे बढ़ाएंगे नहीं।'
अब फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने यह दावा किया
हिलाली के बयान को लेकर अब 'आल्ट न्यूज' नामक एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने दावा किया है कि चैनल 'हम' द्वारा यूट्यूब पर अपलोड 'एजेंडा पाकिस्तान' नामक उक्त डिबेट में हिलाली ने कहा था-'भारत ने जो किया, इंटरनेशनल बाउंड्री का पार कर के, वह युद्ध का काम था, जिसमें कम से कम 300 लोगों को उन्होंने मारना था।' आल्ट न्यूज के अनुसार इसका अंग्रेजी में अनुवाद करने पर यह होता है कि 'भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर के युद्ध का काम किया। इसमें उनका इरादा 300 लोगों का मारने का था।'
इस बीच देश के सभी प्रमुख टीवी चैनलों पर इसे लेकर शो चले और फर्जी साबित हुए इस वीडियो के आधार पर लगभग सभी समाचार माध्यमों ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया।