अहमदाबाद हादसा: दो ब्रिटिश नागरिकों के गलत शव दिए जाने का दावा खारिज, MEA ने कहा- प्रोटोकॉल से की गई थी पहचान
विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश मीडिया के उस दावे को खारिज कर दिया कि अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वाले दो ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों को गलत शव सौंपे गए। मंत्रालय ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार ही मृतकों की पहचान की गई थी।
विस्तार
अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वाले दो ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों को गलत शव सौंपने वाले ब्रिटिश मीडिया के दावों को विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि सभी शवों को बहुत ही पेशेवर तरीके से उनके परिजनों को सौंपा गया था और उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया। लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चालक दल समेत विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 53 ब्रिटिश नागरिक मारे गए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने डेली मेल खबर देखी है। जब से ये चिंताएं एवं मुद्दे हमारे संज्ञान में लाए गए हैं, हम ब्रिटेन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार मृतकों की पहचान की थी। हम इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ब्रिटिश समाचार पत्र ने किया था ये दावा
ब्रिटिश समाचार पत्र ने दो परिवारों के हवाले से अपनी खबर में दावा किया कि दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के शव सौंपने में भयानक रूप से गड़बड़ी की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि शोकसंतप्त परिवारों को फिर से गहरा दुख झेलना पड़ रहा है, क्योंकि उनके प्रियजनों के अवशेषों को घर भेजने से पहले उनकी गलत पहचान की गई। खबर में दावा किया गया है कि एक मृतक के रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, क्योंकि उन्हें बताया गया कि उसके ताबूत में उनके परिवार के सदस्य के बजाय किसी अज्ञात यात्री का शव है। इसमें यह भी कहा गया है कि गलत पहचान के अब तक दो मामले सामने आए हैं, लेकिन आशंका है कि ऐसी और भी गलतियां हुई होंगी।
हादसे में विमान पर सवार 241 व जमीन पर मौजूद 19 लोगों की गई जान
बोइंग 787-8 से संचालित एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171, जो लंदन के गैटविक जा रही थी, 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। इसके साथ ही 19 अन्य लोग जमीन पर मारे गए थे।