सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 17th Sept North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi

Updates: भाजपा ने मनाएगी 'सेवा पखवाड़ा'; संयुक्त कमांडर सम्मेलन में युद्ध नेतृत्व को लेकर हुई चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Wed, 17 Sep 2025 09:14 AM IST
विज्ञापन
News Updates 17th Sept North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) ने 7 सितंबर को आयोजित कक्षा 9 और 10 की शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक मॉडल आंसर मंगलवार देर रात अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। एसएससी चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी इन मॉडल आंसर पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। विशेषज्ञों की टीम आपत्तियों की जांच करेगी और उसके बाद आयोग अंतिम आंसर-की जारी करेगा। इन्हीं के आधार पर कॉपियां जांची जाएंगी।  यह प्रक्रिया दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद होगी।

loader
Trending Videos


आयोग ने नोटिस में कहा कि 7 सितंबर को 11 विषयों की परीक्षा के लिए तैयार प्रारंभिक मॉडल आंसर अब उम्मीदवारों के लिए अपलोड कर दिए गए हैं। कक्षा 11 और 12 की शिक्षक भर्ती परीक्षा, जो 14 सितंबर को हुई थी, उसके मॉडल आंसर 20 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार 20 से 25 सितंबर तक प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देकर सुझाव जमा कर सकेंगे। यदि सुझाव सही पाए जाते हैं तो जमा की गई राशि लौटा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


आंध्र प्रदेश में अमानवीय घटना, पत्नी को खंभे से बांधकर पीटा 
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक बेहद दर्दनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। यहां के तरलुपाडु मंडल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को संदिग्ध रिश्ते के शक में खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोश फैल गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी बलराजु की दो पत्नियां हैं और वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। हाल ही में इलाज के लिए पैसों की मांग करने पर पहली पत्नी भाग्यम्मा ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह चार बच्चों की अकेली देखभाल कर रही है। इसी बात से गुस्साए बलराजु ने पत्नी को खंभे से बांधकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

DPI और AI के क्षेत्र में मिलकर काम करना चाह रहा वेनेजुएला 
भारत और वेनेजुएला डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में मिलकर काम करना चाहते हैं। इसमें भुगतान, नागरिक सेवाओं, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी अनुप्रयोग शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने वेनेजुएला के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विकास उप-मंत्री राउल हर्नांडेज से मुलाकात कर आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। मंत्रालय के अनुसार, भारत और वेनेजुएला के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। दोनों देशों ने 2023 में राजनयिक संबंधों की स्थापना की 64वीं वर्षगांठ मनाई थी। कराकास और नई दिल्ली में चार दशकों से अधिक समय से दोनों देशों के स्थायी दूतावास हैं। वेनेजुएला भारत के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में उभरा है। फरवरी में डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्तर पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और वेनेजुएला के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

बंगाल : अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में संविदा स्वास्थ्यकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक निजी स्वास्थ्य सेवा कंपनी का कर्मचारी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि आयोग पंसकुरा के उस अस्पताल में एक टीम भेजेगा जहां रविवार रात को यह अपराध हुआ था। उस समय पीड़िता ड्यूटी पर थी। पुलिस ने पीड़िता की ओर से अस्पताल प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए नियुक्त कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज की।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, आरोपी पिछले कई दिनों से मुझे अश्लील प्रस्ताव दे रहा था। मैं आधिकारिक काम के अलावा जितना हो सके, उससे बचती रही। रविवार की रात उसने मुझे दवा वितरण के बारे में बात करने के लिए एक कमरे में बुलाया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। उस व्यक्ति को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।  

वर्ष 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का लक्ष्य : मोहंती
 परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार मोहंती ने मंगलवार को कहा कि भारत परमाणु क्षेत्र में निजी कंपनियों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक सक्षम कानूनी ढांचा तैयार कर रहा है। सरकार ने 2047 तक अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता 100 गीगावाट तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ परमाणु ऊर्जा मिशन शुरू किया है।

वियना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के 69वें सम्मेलन में मोहंती ने कहा, इस लक्ष्य को पाने के लिए स्वदेशी तकनीकों, सार्वजनिक-निजी साझेदारी और बड़े निवेश पर जोर है। अभी भारत में 24 परमाणु संयंत्र चल रहे हैं, जिनकी कुल क्षमता 8,190 मेगावाट है। सरकार का लक्ष्य 2032 तक इसे 22 गीगावाट तक ले जाना है। मोहंती ने बताया कि सरकार ने छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) पर अनुसंधान और विकास के लिए 2 अरब डॉलर से ज्यादा का बजट रखा है। योजना है कि 2033 तक कम से कम पांच स्वदेशी एसएमआर काम करने लगें। 2024-25 में न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन के संयंत्रों का लोड फैक्टर 87 प्रतिशत रहा और पहली बार 50 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर (बार्क) हल्के पानी पर आधारित 200 मेगावाट एसएमआर, 55 मेगावाट एसएमआर और हाइड्रोजन उत्पादन के लिए हाई टेंपरेचर गैस रिएक्टर विकसित कर रहा है। 

 

भारत ने अर्जेंटीना में लिथियम ब्लॉक का किया अधिग्रहण
 केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि खान मंत्रालय के तहत संयुक्त उद्यम खनिज विदेश इंडिया लि. (काबिल) विदेशों में खनिज संपत्तियों का अधिग्रहण कर चुकी है। अब तक अर्जेंटीना में लिथियम ब्लॉक लिए जा चुके हैं, जबकि जाम्बिया व चिली समेत कई देशों से बातचीत जारी है। जापान, पेरू, ऑस्ट्रेलिया व यूएई जैसे देशों से समझौता ज्ञापन  भी किए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी के छठे चरण की शुरुआत और उत्कृष्टता केंद्रों पर सेमिनार में रेड्डी ने कहा, 2030 तक दुनिया में ईवी बैटरी व नवीकरणीय ऊर्जा की मांग लगभग तीन गुना बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए भारत को एक मजबूत शोध व विकास प्रणाली की जरूरत है। भारत ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के लिए लगभग 4 अरब डॉलर आवंटित किए हैं, जबकि अमेरिका ने इसी क्षेत्र में सिर्फ 1 अरब डॉलर दिए हैं। अब सरकार लिथियम, कोबाल्ट व निकेल की खोज पर काम कर रही है। मंगलवार को छठी नीलामी में 23 खनिज ब्लॉक बोली के लिए पेश किए गए, जिनमें पहली बार तेलंगाना, पंजाब, उत्तराखंड व बंगाल भी शामिल हुए। 

भाजपा ने मनाया 'सेवा पखवाड़ा' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। भाजपा अपने नेता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक पखवाड़े से ज्यादा चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की है। केंद्र और राज्यों की भाजपा शासित सरकारों ने 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य शिविरों से लेकर स्वच्छता अभियान, बुद्धिजीवियों के समागम और मेलों तक, कई तरह के सहभागिता, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

पीएम मोदी खुद महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करने के लिए मध्य प्रदेश के धार पहुंच रहे हैं। वह कई अन्य विकास कार्यक्रमों का भी शुभारंभ करेंगे, जिनमें आदिवासी आबादी पर केंद्रित एक कार्यक्रम भी शामिल है, और लोगों को संबोधित भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अथक परिश्रम से देश को नई ऊर्जा दी है और उसे एक नई दिशा दिखाई है।

सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर भारत की क्षमता और सम्मान को बढ़ाया है और लोगों व गरीबों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग की प्रगति के लक्ष्य के साथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक प्रतिष्ठा मिली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और कामना की कि उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और "विश्वगुरु" बने और आतंकवाद व भ्रष्टाचार का उन्मूलन करे।

संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन आयोजित

संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन, सीसीसी 2025 में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने युद्ध नेतृत्व, तनाव के दौरान मनोबल और जुझारूपन पर खुलकर चर्चा की। उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीधे बातचीत करने का भी अनूठा अवसर मिला। प्रेरणा को बढ़ाते हुए, दो दिग्गजों, मानद लेफ्टिनेंट संजय कुमार, परमवीर चक्र और सूबेदार मेजर मेहर सिंह, वीर चक्र ने कारगिल युद्ध के प्रेरक किस्से साझा किए, और युद्ध में नेतृत्व के साहस, निर्णायक क्षमता और महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed