सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 4th March North East West South India Politics Crime National News In Hindi

Updates: गुजरात में दो साल में 286 शेर, 456 तेंदुओं की मौत; आंध्र प्रदेश MLC चुनाव में राजग उम्मीदवारों की जीत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 04 Mar 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
News Updates 4th March North East West South India Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

गुजरात में गत दो साल में कम से कम 286 शेरों की मौत हो गई, जिनमें 143 शावक भी शामिल हैं। इनमें से 58 शेरों की मौत अप्राकृतिक कारणों से हुईं। राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। बेरा ने प्रश्नकाल के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक शैलेश परमार के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में दो वर्षों (2023 और 2024) में 140 शावकों समेत 456 तेंदुओं की भी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 286 शेरों की मौत में से 121 की मौत 2023 में तथा 165 की मौत 2024 में हुई। गौरतलब है कि गुजरात एशियाई शेरों का विश्व का अंतिम निवास स्थान है। जून 2020 में की गई आखिरी गणना के अनुसार, राज्य में 674 एशियाई शेर हैं, जिनमें से मुख्य रूप से गिर वन्यजीव अभयारण्य में हैं। बेरा ने बताया कि अप्राकृतिक मौतों को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसमें वन क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और साइनबोर्ड लगाना, शेरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेडियो कॉलरिंग, जंगलों में पैदल गश्त और खुले कुओं के लिए पक्की दीवारें बनाना शामिल हैं।

loader
Trending Videos


आंध्र प्रदेश में राजग उम्मीदवारों ने जीता एमएलसी चुनाव
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने आंध्र प्रदेश में स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव में विजय हासिल की। जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली।मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रसाद ने आंध्र प्रदेश के अविभाजित कृष्णा-गुंटूर जिलों से स्नातक एमएलसी सीट जीती है। गुंटूर की जिलाधिकारी एस नागलक्ष्मी ने मंगलवार को परिणाम की घोषणा करते हुए कहा, ए राजेंद्र प्रसाद (तेलुगु देशम) और तेलुगु देशम पार्टी, भाजपा और जनसेना वाले राजग का प्रतिनिधित्व करने वाले पी राजशेखरम ने अविभाजित पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों से स्नातक एमएलसी चुनाव जीता। निर्दलीय उम्मीदवार जी श्रीनिवासुलु नायडू ने श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के अविभाजित जिलों से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट हासिल की। इन तीन एमएलसी सीटों के लिए 27 फरवरी को मतपत्रों का उपयोग करते हुए वरीयता मतदान प्रणाली के तहत चुनाव हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत
तेलंगाना विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की। एक अन्य शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ। भाजपा समर्थित मलका कोमरैया ने मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की। निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।

राहुल गांधी 7-8 मार्च को गुजरात के दौरे पर रहेंगे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आगामी 7 और 8 मार्च को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी जिला और राज्य स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के सभी पार्टी नेताओं से मुलाकात कर अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

केरल: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में यूपी के पांच लोगों को आजीवन कारावास
यहां की एक अदालत ने पांच साल पहले केरल की 14 वर्षीय लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पांच लोगों को आजीवन कारावास और अतिरिक्त 40 साल कैद की सजा सुनाई। पेरुम्बवूर फास्ट ट्रैक (पॉक्सो) विशेष अदालत के न्यायाधीश दिनेश एम पिल्लई ने फरहाद खान, हारून खान, आशु, फईम और शाहिद को मामले में दोषी पाया। हारून को एक मामले में 40 वर्ष के कठोर कारावास तथा 50,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई। फरहाद को एक मामले में बरी कर दिया गया, लेकिन दो अन्य मामलों में उस पर आजीवन कारावास, 60 वर्ष सश्रम कारावास के साथ 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

शाहिद को मामले में आजीवन कारावास, 20 वर्ष सश्रम कारावास और 75,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। आशु को 40 वर्ष सश्रम कारावास और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। आशु को एक मामले में 40 साल सश्रम कारावास और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। फईम को दो मामलों में दोहरे आजीवन कारावास, 20 साल सश्रम कारावास और 1.5 लाख रुपये जुर्माने की सजा मिली।

आरोपी, पीड़िता के घर के पास रहने वाले प्रवासी श्रमिक थे। सभी 2020 में हुए अपराध में शामिल थे। कोविड-19 महामारी के दौरान, आरोपियों ने हिंदी बोलने में माहिर लड़की को सिम कार्ड दिलाने का वादा किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद वे किशोरी को अलग-अलग व समूहों में विभिन्न स्थानों पर ले गए, जहां उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया।

 त्रिशूर में नौकरी से निकाले जाने पर पूर्व कर्मचारी ने तेल गोदाम में लगाई आग
केरल के त्रिशूर जिले के वेलाक्कोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक तेल गोदाम में सोमवार तड़के एक पूर्व कर्मचारी ने आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, नौकरी से निकाले जाने से नाराज टीटू थॉमस ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया और बाद में मेडिकल कॉलेज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आग गल्फ पेट्रोकेमिकल्स ऑयल कंपनी के मुंदूर स्थित गोदाम में लगी। यहां एक लाख लीटर से अधिक तेल जमा था।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर कुन्नमकुलम, त्रिशूर, वडक्कनचेरी, चालाकुडी और गुरुवायुर से अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंचीं। तेल टैंकों में बड़ा विस्फोट होने से सफलतापूर्वक बचाव कर लिया गया। आग पर काबू पाने में 8 घंटे लगे और दोपहर 3 बजे इसे पूरी तरह बुझाया जा सका। आग लगने के दौरान गोदाम में रखी करीब 3 लाख रुपये की नकदी बचा ली गई। थॉमस ने पुलिस को बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने बदला लेने के लिए जानबूझकर आग लगाई। मेडिकल कॉलेज पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, आग से कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

तमिलनाडु : मछुआरों को अनुमति देने के लिए श्रीलंका के साथ नया समझौता करे केंद्र: स्टालिन
 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह कच्चातीवू के पास राज्य के मछुआरों को मछली पकड़ने में सुविधा प्रदान करने के लिए श्रीलंका के साथ एक नया समझौता करने के लिए कदम उठाएं।

स्टालिन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि श्रीलंका के मछुआरों की गिरफ्तारी नागपट्टिनम जिले के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने हाल ही में रामेश्वरम से 32 मछुआरों की गिरफ्तारी और उनकी मछली पकड़ने वाली पांच नौकाओं को जब्त किए जाने के मामले की ओर इशारा किया। केंद्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 22 नवंबर 2024 तक तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना ने 736 बार हमला किया। स्टालिन ने जोर देकर कहा कि मछुआरों के मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।  

पैनकार्ड क्लब्स लि. व प्रवर्तकों के ठिकानों पर ईडी ने मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई स्थित कंपनी पैनकार्ड क्लब्स लि. (पीसीएल) और उसके प्रवर्तकों के ठिकानों पर छापे मारे। ईडी ने सोमवार को बताया कि कंपनी व उसके प्रवर्तकों पर करीब 50 लाख जमाकर्ताओं के साथ 4,500 करोड़ की निवेश धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की गई।

केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, मामले में पीसीएल और इसके पूर्व निदेशकों व अन्य के खिलाफ छापे मारे गए। तलाशी के दौरान विदेशी संपत्तियों के विवरण वाले अहम दस्तावेज जब्त किए गए। इन संपत्तियों का संचालन वर्तमान में मुख्य आरोपी और कंपनी के पूर्व निदेशक दिवंगत सुधीर मोरावेकर के परिवार के सदस्य कर रहे हैं। यह सेबी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) के माध्यम से धोखाधड़ी का मामला है। ईडी ने कहा कि पैनकार्ड क्लब्स लि. और उसके निदेशकों ने तीन से नौ साल की अवधि के लिए विभिन्न निवेश योजनाएं शुरू कीं, जिनमें होटल में छूट, दुर्घटना बीमा और जनता की जमा की गई राशि पर उच्च दर से रिटर्न सहित अन्य लाभ का वादा किया गया। इस तरह सेबी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मौजूदा मानदंडों की अनदेखी की गई।

87% लोगों ने माना सार्वजनिक डोमेन से लीक हुआ डाटा
देश के 87 प्रतिशत नागरिकों का मानना है कि उनका निजी डाटा सार्वजनिक डोमेन में लीक हो गया है। लोकल सर्किल के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि उनका एक या अधिक निजी डाटा पहले से ही सार्वजनिक डोमेन या डाटाबेस में हैं, जिनसे समझौता किया गया है।

सर्वे में 375 जिलों के 36,000 लोगों को शामिल किया गया है। अधिकांश उत्तरदाताओं ने कहा, दूरसंचार ऑपरेटरों, ई-कॉमर्स एप, बैंकों, वित्तीय सेवा प्रदाताओं और सरकारी विभागों की वजह से उनके निजी डाटा हर जगह लीक होते हैं। सर्वे के मुताबिक, 65% ने डाटा लीक के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को जिम्मेदार ठहराया।

63% ने ई-कॉमर्स एप और वेबसाइटों को, 56% ने बैंकों और वित्तीय सेवा प्रदाताओं को दोषी ठहराया। लगभग 50% ने राज्य/स्थानीय सरकारी कार्यालयों, डाटाबेस, कर्मचारियों को दोषी ठहराया। 48 प्रतिशत ने कहा पेपेंट एप या साइटों, 26% ने शैक्षिक संस्थान, 37% ने अन्य व्यवसायों को डाटा लीक के लिए दोषी ठहराया।

विदेशी महिला ने जांघ पर बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, केस दर्ज
 ओडिशा में एक विदेशी महिला की जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने को लेकर श्रद्धालुओं में रोष फैल गया है। इस मामले में महिला और टैटू पार्लर के मालिक के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है। टैटू सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भक्तों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने टैटू शॉप के मालिक रॉकी रंजन बिसोई और कलाकार अश्विनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  

 
 

इलाज के नाम पर एक माह के बच्चे को 40 बार गर्म लोहे की रॉड से दागा
ओडिशा में अंधविश्वास के चलते इलाज के नाम पर एक महीने के बच्चे पर 40 बार गर्म लोहे की रॉड दाग दी गई। इससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मामला नबरंगपुर जिले की गंभरीगुडा पंचायत के फुंडेलपाड़ा गांव का है। अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन पहले बच्चे को बुखार आया था और वह बहुत रो रहा था। परिजनों का मानना था कि उस पर किसी बुरी आत्मा का साया है।  

मंगलुरु: शख्स ने महिला CISF अधिकारी पर शोषण का आरोप लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने मंगलुरु में आत्महत्या कर लिया है। इससे पहले उसने दावा किया कि CISF की एक महिला अधिकारी ने उसे धोखा दिया और उसका शोषण किया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले 40 वर्षीय अभिषेक सिंह को राव एंड राव सर्किल के पास एक लॉज में मृत पाया गया। आत्महत्या करने से पहले, उसने 20 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए महिला को दोषी ठहराया और इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करने वाले अभिषेक सिंह अपने सहकर्मियों के साथ एक प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए मंगलुरु आए थे।

वीडियो में, उन्होंने CISF की सहायक कमांडेंट मोनिका सिहाग पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोनिका ने अपनी वैवाहिक स्थिति छिपाई और उनके साथ संबंध बनाए। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उसने भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उसका फायदा उठाया और उससे 8 लाख रुपये का सोना हड़प लिया। उन्होंने यह भी बताया कि उसके कई लोगों के साथ ऐसे ही संबंध थे। वहीं इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पांडेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

मणिपुर में पांच जिलों से 33 हथियार वापस लौटाए गए
मणिपुर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हिंसाग्रस्त पांच जिलों में लोगों ने स्वेच्छा से 33 हथियार और गोला-बारूद जमा किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हथियार जमा करने का काम चूड़ाचांदपुर, थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों में किया गया। बता दें कि मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लूटे गए और अवैध हथियारों को जमा करने की समयसीमा को पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों के लोगों की अतिरिक्त समय की मांग के बाद हाल ही में 6 मार्च शाम 4 बजे तक बढ़ा दिया है।

राज्यपाल ने 20 फरवरी को राज्य के लोगों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिनों के भीतर स्वेच्छा से जमा करने का आग्रह किया था और आश्वासन दिया था कि इस अवधि के दौरान हथियार जमा करने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं मुख्य सचिव पीके सिंह ने भी कहा था कि अगर कोई व्यक्ति हथियार जमा करना चाहता है तो स्वेच्छा से हथियार जमा करने के लिए दिया गया सात दिन का समय पर्याप्त है और उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अवधि के समाप्त होने के बाद सेना ऐसी बंदूकें बरामद करने के लिए कार्रवाई करेगी।

राजमुंदरी में गोदावरी नदी में दो लोग डूबे
पूर्वी गोदावरी जिले में गोदावरी नदी में दो लोग डूब गए, जब वे जिस नाव में यात्रा कर रहे थे, वह तेज हवाओं के कारण बह गई। मामले में राजमुंदरी सेंट्रल डीएसपी के रमेश बाबू ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे हुई और मृतकों के शव मंगलवार रात करीब 1 बजे बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि, 'गोदावरी नदी के बीच में मौजूद एक द्वीप ब्रिज लंका से 12 लोग एक देशी नाव में सवार होकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हैवलॉक ब्रिज पिलर नंबर आठ के पास तेज हवाओं के कारण नाव बह गई।'

तेलंगाना- MLC चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत
तेलंगाना विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की और एक अन्य शिक्षक सीट पर एक स्वतंत्र उम्मीदवार विजयी हुआ। भाजपा समर्थित मलका कोमारैया ने मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और स्वतंत्र उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों और मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतों की गिनती सोमवार को की गई। इन तीन एमएलसी सीटों के लिए 27 फरवरी को मतपत्रों का उपयोग करके वरीयता मतदान प्रणाली में मतदान हुआ था। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम सोमवार देर रात घोषित किए गए, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना अभी भी जारी थी। केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने कोमारैया की जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षकों के भरोसे को दर्शाता है।

कल पंचायती राज दिवस नहीं मनाएगी ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार ने पांच मार्च को ‘पंचायती राज दिवस’ के तौर पर नहीं मनाने का एलान किया है। इस बाबत उस दिन का अवकाश भी निरस्त कर दिया गया है। वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने पांच मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती के रूप में मनाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि पांच मार्च ओडिशा में हर साल पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन के साथ यह दिन मनाया जाएगा। इस बारे में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और पूर्व मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार ने बीजू पटनायक को पंचायती राज व्यवस्था से अलग कर दिया। बीजू पटनायक ने ही देश में पंचायती राज आंदोलन को मजबूत किया था एवं पंचायती राज प्रणाली में 30प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed